रायपुर, 18 फरवरी। Social Media Post : छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार हुई है। हार से हताश कांग्रेसियों का सोशल मीडिया पर फूट गुस्सा रहा है। पोस्ट करते हुए कोई खुलासे की दे रहा धमकी तो कोई शहर अध्यक्ष से इस्तीफा मांग रहा है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं से हार की जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं हार से महिला कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर भी गुस्सा फूट रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस अब पंचायत चुनाव भी नहीं बचा पाई। हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट गया है। वे पोस्ट करते हुए तरह- तरह की बातें लिख रहे हैं और वरिष्ठ नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े नेताओं को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।


यूथ कांग्रेस के नेता ने लिखा संघ की खूबी पहचानिए
यूथ कांग्रेस के नेता राहुल कर ने अपने सोशल मीडिया FB में लिखा है कि – “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. संघ से आप लाख असहमतियां रखिए, खूब लानत-मलानत कीजिए लेकिन जो संघ की खूबी है उसे भी पहचानिए और सीखिए।

इधर कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ के खिलाफ खोला मोर्चा
इधर नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी पीसीसी चीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई है। कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।