Spread the love

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर| Tribute To Atul Subhash By Restaurent : मामला आजकल हर इंसान को पता है। आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 63 मिनट का एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब उस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक बिल की तस्वीर काफी वायरल हो रही (Tribute To Atul Subhash By Restaurent)है। यह तस्वीर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि यह अतुल सुभाष को एक खास तरीके की श्रद्धांजलि है।

बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

अभी सोशल मीडिया पर जो बिल की फोटो वायरल हो रही है। बिल में आइटम और उसके पैसों की जानकारी के बाद सबसे नीचे अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी गई है। बिल में सबसे नीचे लिखा है, ‘हम टेकी अतुल सुभाष के आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त करते (Tribute To Atul Subhash By Restaurent)हैं। उसकी जिंदगी बाकी लोगों की तरह ही कीमती थी। RIP भाई। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी दुनिया में आपको शांति मिल गई होगी।’ इस तरह रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी और अब बिल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यहां देखें वह वायरल बिल

आपने अभी जो फोटो देखी उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, उस पर गौरव नाम के शख्स ने अपने अकाउंट @GauravSharan09 से पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को कई लोगों ने देख लिया (Tribute To Atul Subhash By Restaurent)है। आपको बता दें कि इस बिल की फोटो को कई लोग अपने-अपने अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं और रेस्टोरेंट के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।