17 October 2024

Ranu Sahu Case: Troubles increase for Ranu Sahu, who is stuck in coal scam...! PWD has been given the responsibility of investigating the properties located in Tulsi village... Assessment of cost and current value has started
Uncategorised

DMF Scam Case : 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर रहेगी निलंबित IAS रानू साहू

रायपुर, 17 अक्टूबर। DMF Scam Case : छत्तीसगढ़ DMF घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू को ED ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर सौंपा। इस दौरान रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक ईडी रानू साहू से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने स्वजनों को एक दिन छोड़कर मिलने देने का आदेश भी दिया है। 2021-22 में कोरबा कलेक्टर थीं रानू साहू रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। कलेक्टर रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ED ने छापा मारा था। DMF की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ED ने माया वारियर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Crushed the Child : Big Breaking...! BJP leader Dheeraj Singhdev's innocent son was crushed by a car... the incident was captured on CCTV, watch the video here
Uncategorised

Crushed the Child : बिग ब्रेकिंग…! बीजेपी नेता धीरज सिंहदेव के मासूम बेटे को कार ने कुचला…वारदात CCTV में कैद यहां देखें VIDEO

अंबिकापुर, 17 अक्टूबर। Crushed the Child : बलरामपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां एक कार ने मासूम बच्चे को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। बता दें, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता धीरज सिंहदेव के परिवार पर मंगलवार की रात एक बड़ी त्रासदी हुई। उनका 6 वर्षीय बेटे स्वतंत्र सिंहदेव उर्फ शुभ की वसुंधरा विहार कॉलोनी, गोधनपुर में एक कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  धीरज सिंहदेव अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपनी बहन और जीजा के घर घूमने आए थे। रात करीब 10 बजे, जब वो घर लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनका बेटा घर के बाहर खेलते वक्त एक कार की चपेट में आ गया। कार बच्चे के पेट पर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कार सवार बच्चे को कुचलकर फरार हो गया। परिजन तुरंत उसे संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान, बुधवार सुबह 7 बजे स्वतंत्र सिंहदेव की मौत हो गई। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों और भाजपा नेता के जीजा अभिषेक सिंह ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की इसके बाद उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल (Crushed the Child) है। 

Mayor in CG: Now people will elect mayor in Chhattisgarh...! Government issued notification...see here
Uncategorised

IAS-IPS Transfer : 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला…यहां देखें List किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

रायपुर, 17 अक्टूबर। IAS-IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में कलेक्टर, एसपी के साथ ही कुछ आईएएस अधिकारियों को सरकार बदलने जा रही है। इनमें कुछ कलेक्टर, एसपी को अपग्रेड कर बड़ा जिला दिया जाएगा तो कुछ को रायपुर वापिस बुलाया जा रहा है। कलेक्टर, एसपी ट्रांफसर की सुगबुगाहट पिछले पखवाड़े भर से चल रही है। मगर बीच मे मुख्यमंत्री के व्यस्त हो जाने की वजह से लिस्ट निकल नहीं पाई। मुख्यमंत्री दो दिन दिल्ली में रहे। वहां से लौटने के बाद उनके लगातार दौरे चल रहे हैं। हालांकि, लिस्ट में विलंब को देखते समझा जा रहा था कि अब दिवाली के बाद ही ट्रांसफर होंगे। मगर सरकार अब दिवाली की प्रतीक्षा करने के मूड में नहीं है। उपर लेवल में माना जा रहा कि दिवाली तक अफसरों को समय देने का का मतलब होगा अधिकारियों को जरूरत से ज्यादा ढील देना। इसलिए, अटकलें बड़ी तेज है कि दो-एक दिन में कभी भी कलेक्टर, एसपी की लिस्ट आ सकती है। दिवाली से पहले ट्रांसफर की खबरों पर अफसरों में बडी बेचैनी है। सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर, एसपी की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होगी। मगर जिले बड़े होंगे। सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद वहां के एसपी को बदला जाना लगभग तय माना जा रहा है। राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने दो पुलिस अधीक्षकों को बड़ा जिला मिलने की खबरें भी सत्ता के गलियारों में चल रही है। ये दोनों आईपीएस काबिल माने जाते हैं। लॉ एंड आर्डर का इश्यू आने पर इन्हें उन जिलों में पोस्ट किया जाता है। जिन कलेक्टर, एसपी के दो साल हो गए हैं, उन्हें भी सरकार बदल सकती है। सूत्रों का कहना है कि लिस्ट कभी भी आ सकती है।

This picture of Congress MLA Devendra Yadav with the killer of the head constable's family... BJP posted it on 'X'... See what was written here
Uncategorised

Congress MLA देवेंद्र यादव की हेड कांस्टेबल परिवार के हत्यारे के साथ ये तस्वीर…BJP ने ‘X’ पर किया पोस्ट…यहां देखें क्या लिखा

रायपुर, 17 अक्टूबर। Congress MLA : सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में NSUI नेता सीके चौधरी भी शामिल है। यह वही सीके (चंद्रकांत) चौधरी है, जिसने घटना के बाद कुलदीप साहू को NSUI नेता बताए जाने का खंडन किया था। इसे लेकर बाकायदा वीडियो जारी किया और कहा था कि अगर मौका मिला तो जो अपराधी है, उसके विरोध में डटकर खड़ा रहूंगा। दूसरी ओर BJP ने आरोपी कुलदीप साहू और सीके चौधरी की फोटो को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ ‘X’ पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है-खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है ‘विष्णु सरकार’। BJP का X पर एक और ट्वीट किया है, जिसमें सूरजपुर की घटना में NSUI नेता की गिरफ्तारी पर लिखा है कि, प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ। कांग्रेसी संरक्षण में पल रहे गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधी। राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर चलेगा विष्णु का सुदर्शन।  कल ही पुलिस ने किया NSUI के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार  उल्लेखनीय है कि, सूरजपुर हत्याकांड में पुलिस ने NSUI जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने पत्रकार को बताया कि, इस डबल मर्डर में कुलदीप साहू के साथ सूरजपुर जिले का वर्तमान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी सहित अन्य 3 लोग शामिल थे।  घर में घुसकर की थी हत्या  उल्लेखनीय है कि, बीते 13 अक्टूबर की रात आरोपी कुलदीप साहू ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर पुराने बस स्टैण्ड में कड़ाही का खौलता तेल फेंककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने से सूचना दी गई। जिसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह व अन्य पुलिसकर्मी पुराना बस स्टैण्ड और आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे। इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू अपने साथियों के साथ रात्रि करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट डिजायर कार से कुचलने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई।   कुलदीप साहू ने कबूला अपराध जिसके बाद शव मिलने पर अपराध कायम कर तत्काल प्रकरण के संदेहियों तथा आरोपी के परिचितों को तलब कर कडाई से पूछताछ की गई। मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया।

Big Naxal Arrest: Big Breaking...! A woman Naxalite with a bounty of one crore arrested... 76 soldiers sacrificed in Tadmetla... Jheeram murder... Chatagufa murder... Tekulgudem murder... was involved in all these incidents... strict interrogation is going on
Uncategorised

Big Naxal Arrest : बिग ब्रेकिंग…! एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार…ताड़मेटला में 76 जवानों का बलिदान…झीरम हत्या…चतागुफा हत्या…टेकुलगुड़ेम हत्या…इन सभी घटनाओं में था शामिल…चल रही है कड़ी पूछताछ

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Big Naxal Arrest : नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी सदस्य व साउथ सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज सुजाता ऊर्फ मेनी बाई ऊर्फ जानकी (60) को बुधवार को तेलंगाना पुलिस ने महबूबनगर से गिरफ्तार कर लिया है। सुजाता पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित है। वह दुर्दांत नक्सली मालाजुला कोटेश्वर राव ऊर्फ किशनजी की पत्नी है। किशन जी केंद्रीय कमेटी सदस्य व बंगाल का प्रभारी था। जिसे एक दशक पहले ग्रे हाउंड्स ने बेंगलूरु में मार गिराया था। सुजाता की गिरफ्तारी रणनीतिक रुप से तेलंगाना पुलिस के लिए काफी बड़ी उपलिब्ध मानी जा रही है। सुकमा में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल तेलंगाना पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है जिसके सिर पर पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। आरोपी महिला की पहचान सुजाता के रूप में हुई है जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, महिला को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह इलाज के लिए तेलंगाना में हैदराबाद के महबूबनगर गई हुई थी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी महिला से पूछताछ के बाद नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सुजाता नक्सली लीडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की विधवा है। 2011 में जब किशनजी को पुलिस ने मार गिराया तो वह बंगाल से बस्तर आ गईं। इसके बाद वह यहां सक्रिय हो गई और बस्तर डिविजनल कमेटी की प्रभारी समेत कई पदों पर तैनात रहीं। सुजाता का अधिकांश समय बस्तर के जंगलों में बीता डीके एसजेडसी के सचिव रामन्ना की मौत के बाद सुजाता को डीकेएसजेडसी का प्रभारी बनाया गया था। इसके पश्चात वर्तमान में वह साउथ सब जोनल ब्यूरो की प्रभारी के रुप में कार्यरत थी। सुजाता का अधिकांश समय बस्तर के जंगलों में बीता है। वह तेलंगाना और बंगाल में भी सक्रिय रह चुकी है। बस्तर में तर्रेम थाना के भट्टीगुड़ा, तुमलपाट व मीनागुट्टा के जंगलों में अक्सर देखी जाती थी। वह अपने परिवार की तीसरी बड़ी नक्सली थी, जिसे नक्सलियों का थिंक टैंक माना जाता था। यही कारण है कि उसे नक्सलियों की सर्वोच्च सेंट्रल कमेटी में शामिल किया गया था। किशनजी भी केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। सुजाता का देवर मालाजुला वेणुगोपाल ऊर्फ भूपति जिसे बस्तर में सोनू के नाम से जाना जाता है। यह भी केंद्रीय कमेटी सदस्य है, जो कि अबूझमाड़ और गढ़चिरौली इलाके में सक्रिय है। थुलथुली मुठभेड़ में यह बाल-बाल बचा था। तेलंगाना पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वह बस्तर से अपने घुटने में दर्द का इलाज करवाने महबूबनगर आई थी। लेकिन एसआईबी की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। बस्तर में साउथ सब जोनल ब्यूरो के अंतर्गत दरभा, दक्षिण बस्तर व पश्चिम बस्तर की तीन डिवीजनल कमेटी आती हैं। इन तीनों की वह प्रभारी थी। महिला नक्‍सली सुजाता से पूछताछ कर रही है पुलिस इस मामले में बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि क्षेत्र में नक्सली प्रभाव को कम किया जा सके। पुलिस अब सुजाता से पूछताछ कर रही है और उसके जरिए नक्सलियों के अन्य नेटवर्क और योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। नक्सल संगठन में उसके कई नामनक्सल संगठन में सुजाता के कई नाम प्रचलित हैं। उसे पद्मा, कल्पना, सुजाता, सुजातक्का, झांसीबाई कहा जाता है। बंगाल में उसे मैनीबाई के नाम से भी जाना जाता है। 12वीं तक पढ़ी सुजाता अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, ओडि़या, तेलुगु के साथ गोंडी, हल्बी बोली की जानकार है। पुलिस ने बताया कि वह इलाज के लिए तेलंगाना पहुंची थी, तभी पकड़ी गई। उस पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम था। पुलिस को उससे पूछताछ में नक्सलियों के बारे में बड़ा इनपुट मिलने की उम्मीद है। बड़े हमलों के पीछे सुजाता का दिमाग बड़े हमलों के पीछे सुजाता का ही दिमाग रहा है। 2007 में एर्राबोर में 23 जवान बलिदान, अप्रैल 2010 में ताड़मेटला में 76 जवान बलिदान, 2010 में गादीरास में 36 की हत्या, झीरम में 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले में 31 की हत्या, 2017 चतागुफा में 25 जवान, मिनपा में 17 जवान, टेकुलगुड़ेम में 21 जवान के बलिदान की घटनाओं के पीछे सुजाता ही रही है।

Army Couple: The couple committed suicide...! Lieutenant husband in Agra and Captain wife in Delhi gave up their lives... Poignant appeal in wife's suicide note
Uncategorised

Army Couple : दंपत्ति ने की आत्महत्या…! आगरा में लेफ्टिनेंट पति और दिल्ली में कैप्टन पत्नी ने दे दी जान…पत्नी की सुसाइड नोट में मार्मिक अपील

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। Lieutenant Couple : पति और पत्नी दोनों सेना में थे, दोनों ने लव मैरिज की थी, सबकुछ ठीक चल रहा था, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि पहले आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने फांसी लगा ली और इसके बाद दिल्ली में रह रही कैप्टन पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया। इस आर्मी कपल की मौत से हर कोई सदमे में है। दरअसल, यूपी के आगरा में वायुसेना परिसर आवास में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह फंदे में लटका मिला। फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पहचान बिहार के रहने वाले दीन दयाल (32) के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीनदयाल की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी की सुसाइड नोट में मार्मिक अपील इस घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली में रह रहीं दीन दयाल की कैप्टन (Army Couple) पत्नी रेनू तंवर को गहरा सदमा लगा। जिसके बाद उन्होंने भी सुसाइड कर लिया। दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला। बुधवार को दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- पति के साथ ही विदाई हो। हमारा अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए और मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14–15 अक्टूबर की रात फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने आगरा में खुदकुशी की थी। इसी के बाद कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली स्थित आर्मी कैंट परिसर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उनके कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। आर्मी कपल किया था प्रेम विवाह बताया जा रहा है कि इस आर्मी कपल का 2022 में प्रेम विवाह हुआ था। ऐसे में उनकी मौत से घरवाले हैरान हैं। आशंका है कि पति के मौत के सदमे में पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली। कैप्टन रेनू तंवर दिल्ली के गरौता ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी थीं।वहीं, उनके पति आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। उधर, आगरा के डीसीपी सिटी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट की (Army Couple) मौत को लेकर बताया था कि 15 अक्टूबर की दोपहर वायु सेना स्टेशन से अधिकारी के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर थाना शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया और मामले में आगे की जांच शुरू की गई।

Maharashtra Election: BJP has finalised the names of 110 candidates...the first list will be released on this day
Uncategorised

Maharashtra Election : BJP ने तय किए 110 उम्‍मीदवारों के नाम…इस दिन जारी होगी पहली List

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। Maharashtra Election : महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही सत्‍तारूढ़ भाजपा और सहयोगी दलों के अलावा विपक्षी महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में भी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बाबत बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बुधवार को अहम बैठक हुई। मीटिंग में प्रत्‍याशियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बीजेपी ने 16 अक्‍टूबर की बैठक में महाराष्‍ट्र विधानसभा की 110 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। बता दें कि बीजेपी महायुति का हिस्‍सा है। गठबंधन में शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) भी शामिल है। महाराष्‍ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। उम्मीदवारों की पहली सूची अगले शुक्रवार को घोषित की जाएगी। बुधवार को हुई बैठक में 110 सीटों पर मुहर लगाई गई है। बीजेपी ने अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर आखिरी फैसला बीजेपी अध्यक्ष लेंगे। केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक नहीं होगी। अन्य सीटों के बारे में शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस स्‍क्रीन‍िंग कमेटी की बैठक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को 62 सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी। महाराष्‍ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) 20 अक्टूबर की बैठक होगी। कांग्रेस की सीईसी, स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए नामों में से उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने नांदेड़ संसदीय उपचुनाव के लिए सिर्फ एक नाम दिवंगत संतराव चव्हाण के पुत्र रवींद्र चव्हाण के नाम को मंजूरी दी है। संतराव चव्हाण (Maharashtra Election) का इस साल अगस्त में निधन हो गया था, इसलिए नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। हिमाचल भवन में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने की। इसमें महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, पटोले, बालासाहेब थोराट और कई अन्य नेता शामिल हुए।

Liam Payne Death: Sad news...! Hollywood star singer dies a painful death after falling from the window
Uncategorised

Liam Payne Death : दुखद खबर…! हॉलीवुड स्टार सिंगर की खिड़की से गिरकर दर्दनाक मौत

डेस्क, 17 अक्टूबर। Liam Payne Death : हॉलीवुड के स्टार सिंगर और बॉयबैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य लियाम पायने का निधन हो गया है। उनकी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में  कथित तौर पर एक होटल के कमरे की खिड़की से गिरने के बाद मौत हो गई। सिंगर सिर्फ 31 साल के थे। वहीं सिंगर के अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं। ड्रग्स और शराब के नशे में चूर वहीं ब्यूनस आयर्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि लियाम अर्जेंटीना की राजधानी के ट्रेंडी पलेर्मो इलाके में कासा सुर होटल की तीसरी मंजिल से गिर गये थे और उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं थीं। बयान में कहा गया कि डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें कैपिटल के हरे-भरे इलाके पलेर्मो के होटल से ड्रग्स और शराब के नशे में चूर एक शख्स को लेकर कॉल आई थी। बयान में कहा गया है कि होटल मैनेजर ने बताया कि उसने होटल के पीछे से तेज आवाज सुनी और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक आदमी अपने कमरे की बालकनी से गिरा हुआ है। इमरजेंसी वर्कर्स ने 31 साल के ब्रिटिश सिंगर की मौत कंफर्म की। एमटीवी ने पोस्ट कर सिंगर की मौत पर जताया दुख सिंगर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एमटीवी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “आज लियाम पायने के दुखद निधन के बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय के दौरान, हमारे दिल उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।” कमेंट  के लिए न तो पायने के रिकॉर्ड लेबल रिपब्लिक रिकॉर्ड्स और न ही इसके मालिक यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप से तुरंत संपर्क किया जा सका। पॉप बैंड वन डायरेक्शन से पायने को मिला था ग्लोबल फेम बता दें  कि हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, नियाल होरान और लुई टॉमलिंसन के साथ, पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य के तौर पर पायने को ग्लोबल फेम मिला था। ये बैंड साल 2010 में एक्स फैक्टर के दौरान बनाया गया था। हालांकि 2016 में ये बैंड टूट गया था और इसके सभी मेबर्स अलग (Liam Payne Death) हो गए थे।