23 October 2024

Mayor in CG: Now people will elect mayor in Chhattisgarh...! Government issued notification...see here
Uncategorised

Big Transfer Breaking : दिवाली से पहले बंपर ट्रांसफर…! बड़ी संख्या में किया गया अधिकारियों का तबादला…यहां देखें List

रायपुर, 23 अक्टूबर। Big Transfer Breaking : बड़ी संख्या में आदिम जाति विभाग में तबादले हुए हैं। राज्य सरकार ने जिन अधिकारियों के तबादले किये हैं, उनके आदेश इस प्रकार है। देखिये List

Raipur South By-Election: BJP candidate Sunil Soni filed nomination at auspicious time… will file second set of nomination again in rally on October 25
Uncategorised

Raipur South By-Election : BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन…25 अक्टूबर को रैली फिर भरेंगे नॉमिनेशन का दूसरा सेट

रायपुर, 23 अक्टूबर। Raipur South By-Election : रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपना पहला नामांकन दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि, सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल किया है। उनके साथ रायपुर सांसद विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है। मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ में रहे। इसके बाद 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।

Farasbahar Development Block: Chief Minister Vishnu Dev Sai presented a check of 24 lakhs to 40 women members of self-help groups
Uncategorised

Farasbahar Development Block : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 40 स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को 24 लाख का चेक प्रदान किया

जशपुर, 23 अक्टूबर। Farasbahar Development Block : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया की 4 स्व सहायता समूह की महिलाओं को 6–6 लाख के मान से 40 महिलाओं सदस्यों को रोजगार करने के लिए 24 लाख का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। महिलाएं सब्जी की खेती और व्यापार आचार पापड़,रेशम विभाग के कोषा कार्य और अन्य रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यूको बैंक की नई शाखा फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया में खोला गया है। बैंक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

CM Camp Office Bagia: Chief Minister Vishnu Dev Sai distributed electricity kits to Bijli Sakhis, a meaningful initiative is being taken to connect women of self-help groups with employment
Uncategorised

CM Camp Office Bagia : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हो रही सार्थक पहल

रायपुर, 23 अक्टूबर। CM Camp Office Bagia : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है। बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे। साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।