7 April 2025

Name of Chhattisgarh Congress' 'missing treasurer' and jailed Kawasi Lakhma in the list of Congress's national convention... see the list here
Uncategorised

Congress के राष्ट्रीय अधिवेशन की List में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ‘लापता कोषाध्यक्ष’ और जेल में बंद कवासी लखमा का नाम…यहां देखें सूची

रायपुर, 07 अप्रैल। Congress : गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने जा रहे छत्तीसगढ़ के नेता आज अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। कांग्रेस ने अहमदाबाद जाने वाले 55 नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में एक नाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल का भी है। भाजपा ने कसा तंज इस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि, ये कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है या घोटालेबाजों का अधिवेशन। जो व्यक्ति वर्षों से फरार चल रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय अधिवेशन में बुलाया गया है। समझना पड़ेगा उन्होंने जेल में बंद सौम्य चौरसिया और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी कहीं अपेक्षित श्रेणी में तो नहीं रखा। पार्टी में लगे थे गबन के आरोप कांग्रेस सरकार जाने के बाद रामगोपाल वर्मा पर पार्टी के अंदर से ही गबन का आरोप लगा है। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने दीपक बैज को चिट्ठी लिखी थी। इसमें 5 करोड़ 89 लाख रुपए के गबन करने की बात लिखी गई थी। सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा था कि रामगोपाल अग्रवाल ने अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए दिए हैं। ये रुपए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री की जानकारी के बिना भुगतान किया गया था। 2 साल से फरार हैं रामगोपाल अग्रवाल साल 2013 में रामगोपाल अग्रवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। रामगोपाल अग्रवाल पिछले दो सालों से फरार हैं। उन पर ED की रेड के बाद से ही शिकंजा कस गया था। साल 2022 में हुई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले और बाद में साल 2022-23 में 2-3 बार उनके ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। तब से वे न तो पार्टी के कार्यक्रमों में नजर आए, न ही किसी बैठक में शामिल हुए। खुद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मौजूद कई नेताओं को भी ये याद नहीं कि उन्हें आखिरी बार कब देखा गया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने (Congress) अब तक इस पद पर किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की है। यानी प्रदेश की एक बड़ी पार्टी दो साल से बिना आधिकारिक कोषाध्यक्ष के ही चल रही है। पार्टी का फाइनेंशियल मैनेजमेंट कौन देख रहा है ये भी साफ नहीं है।

Uncategorised

Actress Anjali Anand Video : 8 साल की थी एक्ट्रेस…6 साल तक नकली पापा बना रहा शख्स…हर दिन करता था गंदी हरकत…अब छलका बचपन का दर्द…देखें Video…

मुंबई, 07 अप्रैल। Actress Anjali Anand Video : क्या समाज में एक छोटी बच्ची भी सेफ है? ये सवाल हर भारतीय के दिल में आता है। माता-पिता के दिमाग में ये बात खटकती है कि उनकी बेटी कभी किसी गलत चीज का शिकार न हो, लेकिन कई बार देखा जाता है कि आस-पास के लोग ही बच्चियों को मोहरा बना लेते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ। सालों तक एक्ट्रेस गंदी हरकतें सहती रहीं और इसका विरोध भी नहीं कर पाईं। 8 साल की उम्र में ही एक अनजान शख्स उनकी जिंदगी में पिता की जगह लेता है। पिता की मौत के बाद ये शख्स अहसास दिलाता है कि वो पिता की तरह ही है और फिर उनका फायदा उठाता है। हर दिन लगातार ये शख्स अपनी हरकतों से एक्ट्रेस को परेशान करता (Actress Anjali Anand Video)रहा। अब सफलता मिलने के सालों बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की और उनके दिल में छिपा सबसे बड़ा राज दुनिया के सामने बयां किया। सालों बाद छलका दर्द ‘डब्बा कार्टेल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए मशहूर अभिनेत्री अंजलि आनंद ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक साक्षात्कार में बचपन के दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी में जहर घोल दिया था। इस गहरे प्रभाव से वो आज भी नहीं उबर पाई हैं। वो उस वक्त सिर्फ आठ साल की थी और सालों तक वो शख्स उनका शोषण करता रहा। बाद में उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया था। अंजलि ने बताया कि एक डांस टीचर था जिसने उन्हें जिसने उनकी लाइफ को अपने कब्जे में कर लिया था और खुद को उनका पिता बताता (Actress Anjali Anand Video)था। एक्ट्रेस ने अपना दर्द जाहिर करते हुए बताया कि वो शख्स उन्हें एकांत में ले जाता था और वो सब करने की कोशिश की जो नहीं होना चाहिए। झांसे में फंसा करने लगा ऐसी हरकत उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं आठ साल की थी, मेरे पिता के गुजर जाने के ठीक बाद ये हुआ। उन्होंने मुझसे कहा, मैं तुम्हारा पिता हूं और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया। उन्होंने मेरे होठों पर एक चुम्बन दिया और कहा कि यह वही है जो पिता करते हैं।’ उन्होंने बताया कि यह कई सालों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी जिंदगी पर हुकूमत चलाई। वो हर बात का ध्यान रखता था कि अंजलि कहां जाती-आती (Actress Anjali Anand Video)हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था। वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था, वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं दूसरों को आकर्षक न दिखूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया। तभी मुझे लगा कि क्या सामान्य चीज होती है। यहां देखें वीडियो 6 साल तक करता रहा गंदे काम इसी कड़ी में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मैं बस फंस गई। वह मेरे आइटम के हिसाब से बिलिंग पर नजर रखता था, उसे पता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं। उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करता था। और हर कोई सोचता था कि वह हमेशा वहां क्यों रहता है? लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों।’ उन्होंने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं तब से लेकर 14 साल की उम्र तक यह सब चलता रहा। आगे अंजलि ने कहा कि उन्हें इस सब से उनके बॉयफ्रेंड ने निकाला। उसके लिए वो अपने पहले बॉयफ्रेंड को थैंकफुल हैं। इस सीरीज में किया शानदार काम बता दें, अंजलि को आखिरी बार वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक रिस्पॉन्स (Actress Anjali Anand Video)मिला। इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी लीड रोल में थीं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस फराज आरिफ अंसारी की फिल्म में ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी। इसमें अभय देओल, शबाना आजमी, जीनत अमान और नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। बता दें, एक्ट्रेस एक्टर दिनेश आनंद की बेटी हैं।

Uncategorised

Tasty Recipe With Curd : गर्मियों के मौसम में दही से जरूर बनाएं ये बेहद टेस्टी रेसिपी…एक बार खाकर नहीं भर पाएगा मन…

रायपुर, 07 अप्रैल। Tasty Recipe With Curd : क्या आपने कभी दही तड़के की रेसिपी को ट्राई किया है? अगर नहीं, तो आपको इस स्वादिष्ट डिश को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। यकीन मानिए कि इस डिश का टेस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आएगा। दही से बनाई जाने वाली इस डिश को खाने के बाद आप भी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है कि दही तड़का बनाने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। पहला स्टेप- दही तड़का बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप दही निकालना है और फिर इसे अच्छी तरह से फेंट लेना है। दूसरा स्टेप- अब आपको हल्दी, लाल मिर्च, पिंक सॉल्ट और धनिया पाउडर को इस एक कप फेंटे हुए दही के साथ मिक्स कर लेना (Tasty Recipe With Curd)है। तीसरा स्टेप- इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर इसे गर्म कर लीजिए। अब गर्मागर्म तेल में जीरा, राई, सौंफ और करी पत्ता डालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से भून लीजिए। चौथा स्टेप- इसके बाद आपको लहसुन और हरी मिर्च को कद्दूकस कर लेना है। अब कद्दूकस किए हुए लहसुन और हरी मिर्च को इस तड़के में डाल (Tasty Recipe With Curd)दीजिए। पांचवां स्टेप- तड़का लगाने के बाद आप इसमें दही के बैटर को एड कर अच्छी तरह से मिला लीजिए। इसके बाद थोड़ा सा पानी मिलाकर फिर से अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। छठा स्टेप- महज 10 मिनट तक इस मिक्सचर को कुक कीजिए और आपकी डिश सर्व करने के लिए तैयार है। आप दही तड़के को रोटी या फिर चावल के साथ परोस सकते हैं। आप इस डिश को बार-बार बनाना पसंद करेंगे क्योंकि आपको इस डिश को बनाने के लिए न तो ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत पड़ेगी और न ही ज्यादा समय की बर्बादी (Tasty Recipe With Curd)होगी। लंच के लिए दही तड़के की रेसिपी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

Uncategorised

Jio-Airtel Recharge Plan : Jio-Airtel ने 90 दिन के लिए खत्म कर दी टेंशन…फ्री कॉलिंग प्लान्स ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत…

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। Jio-Airtel Recharge Plan : स्मार्टफोन आज के समय में बेसिक नीड बन चुके हैं। लोगों से कनेक्ट रहने और पैसों के लेन देने में अब स्मार्टफोन का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि फोन से ज्यादातर काम तभी संभव हैं जब इसमें रिचार्ज प्लान हो। रिचार्ज प्लान और डेटा के बिना स्मार्टफोन किसी भी काम का नहीं है। पिछले कुछ समय में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स इतने महंगे कर दिए हैं कि हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराना एक टेंशन वाला काम बन चुका है। हालांकि इस बीच रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से मंथली या फिर शॉर्ट टर्म वाले प्लान्स की डिमांड कम हो चुकी है। यूजर्स का अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ अधिक झुकाव हो चुकाव हो चुका है। जियो और एयरटे देश की नंबर एक और नंबर दो टेलिकॉम कंपनी हैं। दोनों ही कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल किए (Jio-Airtel Recharge Plan)हैं। आइए आपको जियो और एयरटेल के 90 दिन वाले सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बताते हैं। Jio का 90 दिन वाला प्लान रिलायंस जियो के पास इस समय देशभर में करीब 46 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने ढेर सारे प्लान्स लॉन्च कर रखे हैं। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और बार बार मंथली प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो अब कंपनी 90 दिन वाला प्लान भी लेकर आ चुकी है। जियो ग्राहकों को 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। इसमें यूजर्स 90 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। मतलब 90 दिन में आप 180GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि जियो इसमें ग्राहकों 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा (Jio-Airtel Recharge Plan)है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर कंपनी 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके साथ में जियो टीवी का एक्सेस भी मिलेगा। Airtel का 90 दिन वाला प्लान अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 929 रुपये का प्लान खरीदना पड़ेगा। एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी 90 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। इसके साथ ही आप डेली 100 फ्री एसएमएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल 90 दिनों के लिए 135GB डेटा ऑफर कर रहा है। आप हर दिन 1.5GB तक हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Rape of a Girl Child : Sensational disclosure in press conference...! Rape of a girl child...her uncle committed the heinous crime...the innocent child died of cardiac arrest
Uncategorised

Rape of a Girl Child : प्रेस कांफ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा…! बच्ची के साथ रेप…घिनौनी वारदात को अंजाम दिया उसी के सगे चाचा…कार्डियक अरेस्ट से हुई मासूम की मौत

भिलाई, 07 अप्रैल। Rape of a Girl Child : कन्या भोज के लिए निकली 6 साल की मासूम के साथ रेप हुआ था। पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझा ली है। बच्ची के साथ रेप की इस घिनौनी वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के सगे चाचा ने ही अंजाम दिया था। गहरे सदमें की वजह से बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। महज 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने न केवल मानवता को शर्मसार किया, बल्कि पूरे सभ्य समाज पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवरात्रि जैसे पावन पर्व के दौरान, जब कन्याओं को देवी का रूप मानकर पूजा जाता है, उसी दिन एक मासूम बच्ची हैवानों की दरिंदगी का शिकार बन गई। आरोपियों की गिरफ्तारी और प्रशासन की प्रतिक्रिया घटना दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई (Rape of a Girl Child) करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ में उसका सगा चाचा ही हैवान निकला। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताया और भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने भी आश्वासन दिया कि त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शव के साथ थाने में बैठ गई मासूम की मां पीएम के बाद शव को लेकर मां थाने में बैठ गई। कड़ी मशक्कत कर संदेहियों को थाने के भीतर ले जाया गया। घटना के बाद तनाव इतना ज्यादा बढ़ा कि थाने के आसपास भारी संख्या में पुलिस लगाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मासूम की मां बार बार इंसाफ की गुहार लगाती रही। उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है।

Rape of a Girl Child: Private parts burnt... both parts torn... body scratched... electric shock... mother's wailing while sitting with the dead body of her innocent daughter... watch back to back videos here
Uncategorised

Rape of a Girl Child : प्राइवेट पार्ट को दागा…दोनों हिस्से को फाड़ दिया…शरीर को नोचा…इलेक्ट्रिक शॉक…मासूम बेटी के शव के साथ बैठी मां का आर्तनाद…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

भिलाई, 07 अप्रैल। Rape of a Girl Child : दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र ओम नगर में रविवार को 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। नौ कन्या भोज के लिए गई मासूम दिन भर घर नहीं लौटी तो तलाश शुरू हुई। शाम को बच्ची का शव मोहल्ले के एक युवक की कार में मिला। इसके बाद हंगामा मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। इस मामले में अब तक पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद दुर्ग थाने में बवाल मच गया है। वहीं इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है। इसी बीच संदेही 28 वर्षीय बादल ने बताया कि बच्ची की लाश कार की डिक्की में है। परिजन मौके पर पहुंचकर लाश को डिक्की से बाहर निकाला। बच्ची का शव बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। चमड़ी उधड़ी हुई थी। पुलिस के साथ परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया। इसके बाद ओम नगर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। देर रात लोगों ने संदेही बादल के घर पर आग लगा दी। उसके परिजनों को जान बचाकर भागना पड़ा। शव के साथ थाने में बैठ गई मासूम की मां सोमवार को पीएम के बाद शव को लेकर मां थाने में बैठ गई। मोहल्ले वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और हंगाम करने लगे। इस बीच जब पुलिस संदेहियों को लेकर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। कड़ी मशक्कत कर संदेहियों को थाने के भीतर ले जाया गया। घटना के बाद तनाव इतना ज्यादा बढ़ा कि थाने के आसपास भारी संख्या में पुलिस लगाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मासूम की मां बार बार इंसाफ की गुहार लगाती रही। उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ दरिंदगी हुई है। मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट को दागा है। दोनों तरफ से शरीर के हिस्से को फाड़ दिया है। ऐसा कौन करता है। जानवरों की तरह नोचा है। यही उसने पुलिस पर परिवारा वालों को थाने में बिठाने का भी आरोप लगाया। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि एएसपी सुखनंद राठौर ने बताया कि रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी। बच्ची की तलाश की जा रही थी इस दौरान शाम को मोहल्ले के ही एक कार में बच्ची का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि की गई है। इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत (Rape of a Girl Child) में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Pregnancy Positive : Muskan, the killer who sealed her husband with cement, is pregnant... Jail administration confirmed
Uncategorised

Pregnancy Positive : पति को सीमेंट से सील करने वाली हत्यारिन मुस्कान प्रेग्नेंट…जेल प्रशासन ने की पुष्टि

मेरठ, 07 अप्रैल। Pregnancy Positive : पति सौरभ राजपूत की हत्या के इल्जाम में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुद सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। जांच के लिए जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी, क्योंकि, जेल प्रशासन ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सीएमओ को पत्र लिखा था।  CMO को जेल प्रशासन ने लिखा था पत्र दरअसल, मेरठ जेल प्रशासन ने इस संबंध में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र भेजा था। पत्र में गाइनेकोलॉजिस्ट को जेल भेजने की मांग की गई थी ताकि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके, साथ ही आवश्यकतानुसार उनका गर्भावस्था परीक्षण भी किया जा सके। ऐसे में आज यानी सोमवार को जिला अस्पताल से महिला डॉक्टर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थीं। जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि मुस्कान न केवल स्वस्थ है, बल्कि नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं। बकौल वरिष्ठ जेल अधीक्षक- जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसके स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है। विशेष रूप से अगर कोई महिला पहले से गर्भवती हो या ऐसी कोई संभावना हो, तो जेल प्रशासन उसकी समय-समय पर निगरानी करता है। यह एक नियमित प्रक्रिया है। हत्याकांड के खुलासे का बाद से देश हैरान मालूम हो कि अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था। इस हत्याकांड के खुलासे का बाद से पूरा देश हैरान रह गया था। फिलहाल, दोनों हत्यारोपी मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जेल में मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी। तभी से प्रेग्नेंसी की आशंका जताई जा रही थी। मुस्कान (Pregnancy Positive) के पहले से एक बेटी है, जो अपने नाना-नानी के पास रह रही है।

Big Blow of Inflation: Big blow of inflation…! 14 kg domestic LPG cylinder increased by this much rupees… Ujjwala gas prices also increased… see list here
Uncategorised

Big Blow of Inflation : महंगाई का तगड़ा झटका…! 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर में इतने रुपए की बढ़ोतरी…उज्ज्वला गैस के भी बढ़े दाम…यहां देखें List

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। Big Blow of Inflation : देश में सोमवार को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये और गैर उज्ज्वला योजना के तहत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ रही हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं। हमने फैसला किया है कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा कि हम रसोई गैस के मामले में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब हमारे पास उज्ज्वला योजना भी है, जिसके 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी, गोबर और अन्य चीजों से मुक्ति मिल गई है।

Uncategorised

Honest Thief : जूज़र भाई माफ करना…कर्ज अधिक है इसलिए लौटाने के वादे के साथ कर रहा हुं चोरी…दुकान के सामने चिट्ठी छोड़ 2.50 लाख कैश किया पार…पढ़ें चिट्ठी..

खरगोन, 07 अप्रैल। Honest Thief : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक अनोखी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक चोर ने न सिर्फ एक दुकान से करीब 2.5 लाख रुपए चुराए, बल्कि चोरी के साथ एक टाइप की हुई चिट्ठी भी छोड़ दी, जिसमें उसने अपनी मजबूरी और माफी की बात लिखी। यह घटना रामनवमी के दिन हुई। खरगोन के जमींदार मोहल्ले में फूड सप्लायर्स जूज़र भाई के यहां चोर ने शटर उचकाकर करीब ढाई लाख रुपए चुराए। आश्चर्य की बात ये है कि चोर ने ढाई लाख रुपए तो चुराए लेकिन चोरी के साथ एक चिट्ठी भी टाइप की हुई चिट्ठी भी छोड़ी, जिसमें चोर व्यापारी को नाम से संबोधित कर लिख रहा है- ”आप मुझे जानते हैं और मैं कर्ज वालों से परेशान होकर चोरी कर रहा (Anokha Chor)हूं। कर्ज चुकाने के बाद करीब 6 महीने बाद आपको राशि लौटा दूंगा। आपसे और बेटे से माफी भी मांग लूंगा।”  अब चोर और चोर की चिट्ठी चर्चा का विषय बन गई है। चोर ने चिट्ठी में क्या लिखा है? ”सबसे पहले तो जूज़र भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्जा है मेरे ऊपर, मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, पर मुझे थोड़ा समय (Anokha Chor)लगेगा। मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते देखा था। तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं, इसलिए न चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। अगर मैंने पैसे नहीं चुराए तो मुझे जेल हो जाएगी, इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर के पैसे ले रहा हूं और मुझे जितना कर्ज चुकाना है, उतने ही पैसे ले रहा हूं, बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा और सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का कोई इरादा नहीं था। मैं बहुत मजबूर हूं। आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना, पर मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है। मैंने आपको सारी बातें सच-सच बता दी हैं। अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते हो। बस मैं इतना ही कहूंगा जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप जो सजा दोगे, वो मुझे मंजूर होगी।” व्यापारी का बयान पीड़ित व्यापारी जूज़र भाई का कहना है, ”कोई पीछे के रास्ते से आया और शटर उचकाकर के बैग के अंदर 2 लाख 85 हजार रुपए से अधिक रुपए ले (Anokha Chor)गया। एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। मेरी दुकान के सामने से कई लोग निकलते हैं अब मैं कैसे किसी का कह सकता हूं कि कौन हो सकता है।” इनका कहना  कोतवाली के एएसआई अरशद खान का कहना है कि फरियादी जूज़र भाई ने सूचना दी कि उनकी दुकान चोरी की वारदात हुई है। चोर दुकान का शटर ऊंचा कर रुपए चुरा कर ले गया है। एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

IFS Transfer: Chhattisgarh government transferred 35 IFS officers, see order
Uncategorised

Patients Die After Heart Surgery : बड़ी खबर…! फर्जी डॉक्टर के हार्ट सर्जरी के बाद 7 मरीजों की मौत…CM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

दमोह, 07 अप्रैल। Patients Die After Heart Surgery : दमोह जिले में एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर के हाथों हार्ट सर्जरी के बाद 7 मरीजों की मौत के सनसनीखेज मामले ने भूचाल मचा दिया है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही है। बताते चलें कि, मिशन अस्पताल में जनवरी-फरवरी के दौरान 7 मरीजों की मौत के बाद यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और अधिवक्ता दीपक तिवारी ने कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि खुद को ब्रिटेन का मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर बताने वाले एन जॉन केम ने बिना अनुभव के हार्ट सर्जरी की, जिससे जिसने मरीजों की जान चली गई। जांच में पता चला कि यह एक फर्जी डॉक्टर असल में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद का नाम एन जॉन केम बताकर अस्पताल में नौकरी हासिल की थी। कलेक्टर के आदेश पर जांच कमेटी ने अस्पताल से दस्तावेज जब्त किए, जिसमें आरोपी के फर्जी प्रमाणपत्रों का खुलासा हुआ। तिवारी ने दावा किया कि सात मौतों की पुष्टि जांच में हुई है, हालांकि वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित ने उनसे संपर्क कर घटना का खुलासा किया था। पीड़ित के मुताबिक, वह अपने दादाजी को हार्ट की समस्या के लिए अस्पताल ले गया था, लेकिन डॉक्टर पर शक होने पर उसने ऑपरेशन नहीं कराया और उन्हें जबलपुर ले गया, जहां वे स्वस्थ हो गए। इस शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, लेकिन आरोपी फरार हो गया। देश के कई शहरों में किया धोखाधड़ी जांच में सामने आया कि नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन केम का विवादों से पुराना नाता है। हैदराबाद में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है और वह देश के कई शहरों में धोखाधड़ी कर चुका है। साल 2023 में उसने ट्विटर पर वेरिफाइड आईडी से ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी, जिसमें कहा गया था कि फ्रांस के दंगों को रोकने के लिए योगी को भेजा जाए। इस ट्वीट ने सुर्खियां बटोरी थीं और कई नेताओं ने इस पर कटाक्ष किया था। उसने योगी और बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ फर्जी फोटो भी साझा किए थे। दमोह से पहले वह नरसिंहपुर में भी नौकरी कर चुका है और होटलों में रहकर अचानक गायब होने की उसकी आदत रही है। जांच पूरी होने पर होगी कार्रवाई जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा, “मामला जांच में है, इसलिए अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।”  वहीं, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अस्पताल पर आयुष्मान योजना के तहत सरकारी फंड के दुरुपयोग का भी आरोप है, जिसकी जांच एनएचआरसी कर रहा है। CM मोहन यादव का बयान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। मैंने हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि ऐसे और भी मामले हों तो कड़ी कार्रवाई करें। इस तरह की छिपी बातें सामने आने पर तुरंत एक्शन होता है, इसी कारण हमारी सरकार की साख बनी है”।