7 April 2025

Uncategorised

Child’s Body found in Car : भिलाई से बड़ी खबर….! कन्या भोजन के लिए निकली 6 साल की मासूम का शव कार में मिला….बच्ची के गले में चोट के निशान…दुष्कर्म की आशंका…यहां देखें VIDEO

भिलाई, 07 अप्रैल। Child’s Body found in Car : भिलाई में कन्याभोज के लिए निकली छह वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव एक कार में मिला है। मोहल्ले के लोगों ने उस युवक की पिटाई कर दी, जिसकी कार में बच्ची की लाश मिली थी। हंगामे के बाद मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भिलाई के एक मोहल्ले में रविवार की सुबह एक बच्ची कन्याभोज के लिए घर से निकली थी। मगर बच्ची दोपहर तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने मोहन नगर थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। बच्ची के गले में चोट के निशान रात साढ़े आठ बजे पुलिस ने अनुराग मेश्राम की कार से बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची के गले में चोट के निशान थे। उसके शरीर पर करंट से झुलसने के भी निशान मिले। बच्ची का शव मिलने के बाद मोहल्ले की भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों ने अनुराग की पिटाई कर दी और कार में तोड़फोड़ की। आज होगा शव का पोस्टपार्टम मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। मोहन नगर थाने के टीआई शिव चंद्रा ने जानकारी दी कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टपार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असल वजह का पता चलेगा। उधर, रात एक बजे तक पुलिस थाने के बाहर लोगों की भीड़ (Child’s Body found in Car) लगी रही।

Uncategorised

OSHO-SHEELA MA Biography : गुरु से इश्क के चर्चे…अमेरिका में बसाया पूरा शहर, कौन हैं मां शीला…? जिसकी बॉयोग्राफी में दिखेंगी आलिया भट्ट…

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। OSHO-SHEELA MA Biography : दुनिया के सबसे पॉपुलर दर्शनशास्त्रियों में गिने गए प्रोफेसर रजनीश ओशो की असिस्टेंट रहीं ‘मां आनंद शीला’ इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने ही गुरु के प्रेम में कई साल तक मगन रहीं शीला इन दिनों भारत में धड़ाधड़ इंटरव्यू दे रही हैं। अब शीला ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट उनका किरदार स्क्रीन पर प्ले करने वाली हैं। अपने गुरु से प्यार, अमेरिका में बसाया नया शहर और अंत में 3 साल जेल में भी काटे। इस स्टोरी में हम जानते हैं कि कौन हैं मां शीला जिसकी कहानी अब फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। कौन हैं मां आनंद शीला? मां आनंद शीला उर्फ ​​शीला अंबालाल पटेल या शीला बर्नस्टील आज भी लोगों की यादों में हैं, क्योंकि उनका रजनीश, जिन्हें ओशो के नाम से जाना जाता है के साथ विवादित रिश्ता रहा है। वह रजनीश आंदोलन की प्रवक्ता थीं जो ओशो से प्रेरित (OSHO-SHEELA MA Biography)था। भारतीय-स्विस महिला ने ओशो की सचिव के रूप में काम किया और अमेरिका के ओरेगन के वास्को काउंटी में रजनीशपुरम आश्रम का प्रबंधन किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता शकुन बत्रा, जो कपूर एंड संस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं शीला के जीवन पर एक बॉलीवुड बायोपिक बना रहे हैं। मां शीला के किरदार के लिए शीला ने प्रियंका चोपड़ा जोनास की जगह आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका के लिए चुना है। हालांकि, फंडिंग की कमी के कारण फिल्म को रोक दिया गया। कथित तौर पर फिल्म कभी भी योजना चरण से आगे नहीं बढ़ पाई। नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है डॉक्यूमेंट्री    नई पीढ़ी को मीट मा आनंद शीला के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि 2018 में नेटफ्लिक्स ने वाइल्ड वाइल्ड कंट्री नामक एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ नहीं की, जो ओशो के जीवन पर आधारित थी। डॉक्यूमेंट्री की वजह से मा आनंद शीला का नाम चर्चा में आया। वाइल्ड वाइल्ड कंट्री की लोकप्रियता के बाद, ओवर-द-टॉप प्लेटफ़ॉर्म ने आनंद शीला पर एक और डॉक्यूमेंट्री सर्चिंग फ़ॉर शीला की शुरुआत (OSHO-SHEELA MA Biography)की। शीला के जीवन ने डॉक्यूमेंट्री का आधार बनाया। इसके अलावा, इस डॉक्यूमेंट्री को शकुन बत्रा ने लिखा और निर्देशित किया था। ओशो के साथ शीला का रिश्ता कई रिपोर्टों के अनुसार शीला की पहली मुलाकात ओशो से तब हुई जब उनके पिता उन्हें एक भारतीय आश्रम में ले गए। हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ ह्यूमैनिटी कार्यक्रम में दिए गए एक साक्षात्कार में, मां आनंद शीला ने ओशो के साथ अपने संबंधों पर चर्चा की और दोनों के बीच गहरे आपसी प्रेम को स्वीकार किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता सेक्सुअल नहीं था, जबकि उन्होंने कविताओं को साझा करने और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्में देखने के बारे में अंतरंग कहानियां बताईं। मां आनंद शीला को 20 साल की सजा सुनाई गई ओशो की केयरटेकर और कथित गर्लफ्रेंड को जहर देने की आरोपी मां आनंद शीला ने विवादों के बीच ओशो आश्रम छोड़ दिया। खुद ओशो ने उन पर लगे आरोपों का समर्थन किया था। इसके बावजूद शीला ने ओशो के प्रति अपना प्यार और कृतज्ञता बरकरार (OSHO-SHEELA MA Biography)रखी। 1984 में ओरेगन के डेल्स में सामूहिक खाद्य पॉइजनिंग की घटना ने दस स्थानीय रेस्तरां में भोजन कर रहे 751 लोगों को प्रभावित किया। जांच से पता चला कि यह भगवान श्री रजनीश के अनुयायियों द्वारा जानबूझकर किया गया जैव आतंकवाद था। जिसका नेतृत्व मां आनंद शीला कर रही थीं, जिसका उद्देश्य स्थानीय चुनाव को प्रभावित करना था। इस घटना को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा जैव आतंकवादी हमला माना जाता है। दोषी पाए जाने और संघीय जेल में 20 साल की सजा दिए जाने के बाद शीला को उनके बेहतरीन व्यवहार के कारण तीन साल बाद रिहा कर दिया गया। शीला की तीन शादियां शीला के जीवन में कई महत्वपूर्ण रिश्ते थे। उनकी पहली शादी अमेरिका में मार्क हैरिस सिल्वरमैन से हुई थी जिसके बाद वे 1972 में भारत लौट आईं। 1980 में सिल्वरमैन की मृत्यु के बाद, उन्होंने ओशो के एक अन्य अनुयायी जॉन शेलफर से शादी की। शेलफर की मृत्यु के बाद वे उर्स बर्नस्टिल के साथ रिश्ते में थीं, जिनकी 1992 में एड्स से मृत्यु हो गई। 1979 में शीला ने अपनी दत्तक बेटी अनुजा के सम्मान में अपने व्यवसाय का नाम अनुजा इम्पेक्स रखा। अब शीला की जिंदगी पर फिल्म बन रही है जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

Uncategorised

GF-BF Viral Video : महिला के बॉयफ्रेंड पर डोरे डालना लड़की को पड़ा भारी…शॉपिंग मॉल में शख्स को देखते ही हो गई थी फिदा…देखें Video…

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। GF-BF Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस बार मामला एक शॉपिंग मॉल का है, जहां एक लड़की को एक शख्स पर फिदा होना इतना भारी पड़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉल में थी, लेकिन वहां मौजूद एक दूसरी लड़की ने उसके बॉयफ्रेंड पर डोरे डालने शुरू कर दिए। नतीजा? दोनों लड़कियों के बीच जमकर हाथापाई हुई, और यह ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला के बॉयफ्रेंड पर लड़की ने फेरा हाथ  वायरल वीडियो किसी शॉपिंग मॉल का है, जहां एक कपल मस्ती भरे मूड में घूम रहा था। महिला अपने बॉयफ्रेंड के बांहों में बांहें डाल मॉल की सीढ़ियों से नीचे उतर ही रही थी कि एक लड़की को उसका मेल पार्टनर पसंद आ जाता है और वह उस पर डोरे डालने की कोशिश करने लगती (GF-BF Viral Video)है। स्वचलित सीढ़ियों का फायदा उठाकर लड़की ने महिला के बॉयफ्रेंड को बड़ी ही कामुक तरीके से छूने की कोशिश करती है। इतने में महिला उस लड़की के इरादों को भाप जाती है और वह तुरंत उस पर झपट पड़ती है। महिला उस लड़की के बाल पकड़कर खींचने लगती है और उसे सीढ़ियों से नीचे उतारकर उसे मारने लगती है। खुद पर महिला को हमला करते देख लड़की भी उससे लड़ने लगती है। मॉल में मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं और अपने फोन निकालकर इस ड्रामे को रिकॉर्ड करने में जुट जाते हैं। लोगों ने वायरल वीडियो पर कुछ ऐसे लिए मजे वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताते हुए लिखा, “प्यार में जलन तो बनती है, लेकिन मॉल में इतना ड्रामा!” वहीं, कुछ ने इस घटना को गलत ठहराते हुए कहा, “पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकत शर्मनाक है।” कई लोगों ने इस वीडियो को प्रैंक वीडियो बताया। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @YonnyBravo_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया (GF-BF Viral Video)है। जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।

Uncategorised

Fight Between Womens : महिलाओं में छिड़ी ‘महाभारत’…भरे बाजार खूब गुत्थमगुत्थी…एक-दूसरे के बाल खींचकर खूब हुई पिटाई…देखें VIDEO…

बागपत, 07 अप्रैल। Fight Between Womens : यूपी के बागपत जिले में चाट को लेकर हुई साल 2021 की लड़ाई सभी जरूर याद होगी। जब चाट को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गई थी, लोगों ने इसे बैटल ऑफ बागपत का नाम दे दिया। ऐसे ही एक मारपीट की वीडियो फिर सामने आई है, जो इस बार महिलाओं के बीच होती दिख रही है। लोगों ने इसे ‘महाभारत’ का नाम दे दिया है। वीडियो में दो महिलाएं को बीच जबरदस्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| बड़ौत बजार में हुई मारपीट   घटना जिले के बड़ौत बाजार की है, जहां दो महिलाओं के बीच हुई जबरदस्त मारपीट का वीडियो सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि ये मारपीट पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ जो देखते ही देखते सड़क पर बीच बाजार महाभारत में बदल गया। वायरल वीडियो में दिख रहा कि भीड़भाड़ वाले बड़ौत बाजार में अचानक दो महिलाएं आमने-सामने आ (Fight Between Womens)गईं। पहले तो तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ देर तक चला ड्रामा दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बाजार में हंगामा मच गया। मारपीट इतनी जोरदार थी कि बीच-बचाव के लिए दो और महिलाएं आईं, लेकिन वह भी हाथापाई के बीच उलझ गईं। कुछ लोग पास खड़े तमाशा देखते रहे, तो कुछ ने इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाने रहे थे। पुलिस ने दी ये जानकारी         मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाजार पुलिस चौकी इलाके का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिलाओं के बीच की महाभारत थम चुकी थी। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही (Fight Between Womens)है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद कितना बड़ा था, लेकिन जिस तरह से यह मामला सड़क पर खुलेआम हाथापाई में बदला, उसने बाजार में सनसनी फैला दी।

Uncategorised

Student Girl Viral Video : आज से सारी टेंशन खत्म! स्कूल से लौट रही बच्ची ने किताब को गटर में डाला और चहकते हुए निकल पड़ी अपने घर…देखें Video…

नई दिल्ली, 7 अप्रैल। Student Girl Viral Video : सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है। हाल में एक ऐसा ही प्यारा सा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक नन्ही परी अपनी पढ़ाई के बोझ को हल्का करते देखी जा सकती है। बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उसकी मासूमियत पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। नाले में बच्ची ने फेंक दिया किताब वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल से लौट रही एक बच्ची ने अपनी किताब को गटर में फेंक दिया और फिर चहकते हुए घर की ओर चल पड़ी। यह नजारा देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आपकी आंखों को भी सुकून मिलेगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही है। उसके कंधे पर बैग है और हाथ में एक किताब। अचानक वह रुकती है और गटर के पास जाती है और बिना किसी हिचक के अपनी किताब उस नाले में डाल देती (Student Girl Viral Video)है। इसके बाद वह इत्मीनान से मुस्कुराती और चहकते हुए हल्के कदमों से घर की ओर निकल पड़ती है। वीडियो देख ऐसा लग रहा जैसे आज उस बच्ची की सारी टेंशन खत्म हो गई। अब ना पढ़ाई की झंझट होगी और ना ही मार्क्स लाने की झिकझिक। वीडियो पर लोगों ने लुटाया अपना प्यार बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ऐसे ही सारी प्रॉब्लम्स को कूड़े दान में डालने का ऑप्शन होता तो क्या ही बात थी।” दूसरे ने लिखा, “यह बच्ची तो हम सबकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर रही है!” तीसर ने लिखा- ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी, बच्चों पर पढ़ाई का दबाव इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें ये बोझ लगने लगा है। होमवर्क, परीक्षा का तनाव और नंबर की दौड़ ने बच्चों की मासूमियत छीन ली (Student Girl Viral Video)है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर गीता पटेल नाम की यूजर ने अपने हैंडल @geetappoo से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 12 हजार लोगों ने लाइक किया है|

Uncategorised

Joota Churai Ki Rasam : जूता चुराई में हुआ बवाल…साली को 50 हजार की जगह मिले 5 हजार…’भिखारी’ कहे जाने पर हुई मारपीट…बारातियों को बनाया बंधक…देखें Video…

बिजनौर,  7 अप्रैल। Joota Churai Ki Rasam : यूपी के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जूता चुराई कि रस्म पर दूल्हे द्वारा साली को कम रुपया देना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई की रस्म के लिए 50 हजार रुपये की मांग रखी थी। दूल्हे ने भी शादी की रस्म निभाते हुए 5 हजार रुपये अपनी साली को दे दिए। हालांकि दूल्हे द्वारा कम रुपए देने पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी बता दिया। इसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन के परिवार में विवाद शुरू हो गया। दूल्हे ने लड़की पक्ष पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। देहरादून से आई थी बारात बता दें कि थाना नजीबाबाद के गढ़मलपुर गांव के रहने वाले खुर्शीद के घर कल देहरादून के गांव चकरावत से बारात आई थी। शादी के दौरान रस्मों के तहत जूता चुराई की रस्म भी आई। इसमें रुपयों को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में पहले कहासुनी (Joota Churai Ki Rasam)हुई, फिर दूल्हा पक्ष के साथ लड़की पक्ष ने मारपीट कर दी। पीड़ित दूल्हे साबिर का कहना है कि जूता चुराई की रस्म के दौरान साली ने जूता वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। दूल्हे ने पहले साली को 500 रुपया दिया, इसपर बात नहीं बनी तो फिर 5 हजार रुपये दिए। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया। जूता चुराई के रुपये को लेकर हुआ विवाद इसी बात को लेकर बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों पक्षों की बातचीत अचानक लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गई। दूल्हे साबिर ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे और परिजनों को कमरे में बंधक बनाकर कर मारपीट की। वहीं दूसरी और दुल्हन के भाई का कहना है कि साली द्वारा रुपये मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में जो सोने की चीज दी है, जो वजन में काफी हल्की है। पहनने के साथ ही टूट (Joota Churai Ki Rasam)जाएगी। इस पर दुल्हन के भाई ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से? जिस पर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें रुपयों से प्यार है। पुलिस ने कराया समझौता आरोप है कि इतनी कहासुनी के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को धमकी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लड़की पक्ष ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। इसके बाद दोनों पक्ष थाना नजीबाबाद (Joota Churai Ki Rasam)पहुंचे और पुलिस के सामने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। वहीं घटना को जानने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया है।

Shree Shivam Show Room: Theft exposed by wearing burqa in Shree Shivam, Raipur... Only 17 lakhs recovered out of the stolen 30 lakhs... See the main accused here...?
Uncategorised

Shree Shivam Show Room : रायपुर के श्री शिवम में बुर्का पहनकर चोरी का पर्दाफाश…चोरी के 30 लाख में से महज 17 लाख बरामद…यहां देखें मुख्य आरोपी…?

रायपुर, 07 अप्रैल। Shree Shivam Show Room : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम शो रूम में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दुकान का कर्मचारी ही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड निकला है। आरोपी ने अपने मामा समेत 4 लोगों के साथ मिलकर शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी बरामद कर लिया है। हालांकि चोरी 30 लाख की हुई थी और पुलिस ने सिर्फ 17 लाख ही जब्त किया है। जानिए घटनाक्रम दरअलस, 31 मार्च की देर रात पंडरी स्थित श्री शिवम में 30 लाख नगदी की चोरी हुई थी। शो रूम के संचालक संजय राठी ने इसकी शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी। पंडरी जहां पर तीन थाने पंडरी थाना, देवेन्द्र नगर थाना और मोवा थाना कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा था। इधर, इस मामले को आईजी अमरेश मिश्रा ने प्रमुख्ता से लिया और जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। घटना को आईजी ने गंभीरता से लिया क्राइम एंड साइबर व सिविल लाइन थाना की संयुक्त पुलिस ने शो रूम के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। साथ ही दुकान के हर-एक कर्मचारी से पूछताछ की। इसी दौरान पता चला कि दुकान का एक कर्मचारी जिसका नाम राजेश टंडन है, उसके पैर में घटना वाले दिन ही चोट लगी है और शो रूम नहीं आ रहा है। पुलिस ने बिना देरी किये संदेही राजेश टंडन को हिरासत में लिया और पूछताछ की। शुरूआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर टूटकर चोरी करने की बात कबूल किया। कैश देखकर कर्मचारी का मन डोला आरोपी राजेश टंडन ने पुलिस को बताया कि वो शो रूम वाले काॅम्प्लेक्स में टाइटन वाॅच की फ्रेंचाइजी काउंटर में काम करता था। उसे पता था कि शो रूम में बड़ी मात्रा में कैश रखा होता है। राजेश को ये भी पता था कि कहां-कहा सीसीटीवी कैमरा लगा है और किस जगह पर नहीं लगा है। कैश को देखकर उसकी नियत डोल गई और उसने अपने मामा व अपने दो साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। बुर्का पहनकर चोरी प्लानिंग के तहत ही 31 मार्च को शो रूम बंद होने से पहले बुर्का पहनकर घुसा और सुरक्षित स्थान पर छिप गया। दुकान बंद होने के बाद कैश काउंटर में पहुंचा। जैसे ही शो रूम बंद हुआ आरोपी कैश काउंटर से 30 लाख नगदी लेकर छत के उपर पहुंच गया और रस्सी की मदद से नीचे उतरने लगा। इसी बीच फिसलकर सीधे नीचे गिर गया और उसका पैर टूट गया। चोरी की घटना के बाद अपने तीन साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने मामले में राजनांदगांव और चिखली धरसींवा निवासी मोहनीश श्रीवास्तव, सुरेश दीवान, प्रेम बघेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन को महाराष्ट्र और मुख्य सजिशकर्ता राजेश को अस्पताल से पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 30 लाख कैश में से सिर्फ 17 लाख ही पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि आरोपियों ने अभी ये नहीं बताया है कि बाकी के रूपयों का क्या किया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार आरोपी 01. राजेश टण्डन पिता राम बिलास टण्डन उम्र 26 साल निवासी ग्राम धोधा हथबंद थाना हथबंद जिला बलौदा बाजार। हाल पता – किराये का मकान आदर्श नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर। 02. परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल पिता चिंताराम बघेल उम्र 32 साल निवासी भीलोनी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। हाल पता -मंदिर हसौद थाना के पीछे नाना सेलहन सिंह का मकान मंदिर हसौद जिला रायपुर। 03. मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव उम्र 33 साल निवासी चिखली प्यारे लाल चौक राजनांदगांव चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव। हाल पता फ्लैट नंबर डी 609 अविनाश आशियाना कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर। 04. सुरेश कुमार दीवान पिता मोहन लाल दीवान उम्र 31 साल निवासी ग्र्राम जामली पोस्ट पाठसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद। हाल पता – किराये का मकान दुर्गा चौक संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

IAS Officer Controversy: More than 100 calls after 1 am...! BJP leader surrounded by allegations of alleged relationship with female IAS
Uncategorised

IAS Officer Controversy : रात एक बजे के बाद 100 से ज्यादा कॉल…! महिला IAS से कथित संबंधों के आरोपों से घिरे भाजपा नेता

मुंबई, 07 अप्रैल। IAS Officer Controversy : एनसीपी नेता एकनाथ खडसे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन के बीच रविवार को जुबानी जंग तेज हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए निशाना साधा। ये मामला तब सामने आया जब एमएलए एकनाथ खडसे ने राज्य के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री पर कटाक्ष किया। उन्होंने महाजन के एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ संबंधों पर सवाल उठाया। ‘गृह मंत्री ने की थी पूछताछ’ खडसे ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल करने से पहले महाजन से एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की थी और सवाल उठाए थे। लगभग चार दशकों तक भाजपा में रहे खडसे ने 2014 में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के सत्ता में आने के एक साल से भी कम समय बाद कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा छोड़ने के बाद वे अविभाजित एनसीपी में शामिल हो गए और एमएलसी बनाए गए। साल 2023 में पार्टी के विभाजन के बाद उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के साथ गठबंधन कर लिया। उन्होंने महाजन पर कई आरोप लगाए हैं। महाजन ने दी सबूत दिखाने की चुनौती वहीं, महाजन ने खडसे के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी। महाजन ने कहा, ‘अगर मैं खडसे के बारे में बोलूंगा तो वह समाज में किसी को अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेगा। मैं जिस मामले की बात कर रहा हूं, वह उसके अपने घर से जुड़ा है। अगर मैं इस मुद्दे का खुलासा करूंगा तो लोग उसकी पिटाई कर देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मेरे खिलाफ कोई सबूत दिखाएं। अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे दूंगा और फिर कभी अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा। वे झूठे दावे क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें झूठ फैलाने में कोई शर्म नहीं है।’