9 April 2025

MLA's Nephew Murder: Big news from Khagaria...! JDU MLA's nephew murdered by miscreants...panic in the area
Uncategorised

MLA’s Nephew Murder : खगड़िया से बड़ी खबर…! जदयू विधायक के भांजे की बदमाशों ने की हत्या…इलाके में मचा हड़कंप

गया, 09 अप्रैल। MLA’s Nephew Murder : बड़ी खबर खगड़िया से सामने आई है, जहां बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक का नाम कौशल सिंह बताया गया है। वहीं हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। देर शाम हुई इस घटना के बाद आनन फानन में कौशल को शहर   नेक्टर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गिद्धौर के पास मारी गोली मामले में मिली जानकारी की अनुसार कौशल को उनके ही भतीजे ने गोली मारी है। घटना गिद्धौर के पास हुआ। कौशल सिंह के बेटे ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान उनका भतीजा तीन लोगों के साथ बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। बेटे ने हत्या का कारण जलन को बताया है।

Jitan Ram Manjhi: Big news...! Union Minister Jitan Ram Manjhi's granddaughter murdered...accused husband absconding
Uncategorised

Jitan Ram Manjhi : बड़ी खबर…! केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या…आरोपी पति फरार

गया, 09 अप्रैल। Jitan Ram Manjhi : बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है। अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की घटना जानकारी के अनुसार, घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी। वहीं आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। बताया जा रहा है कि हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। 14 साल पहले अंतरजातीय शादी बता दें कि दोनों कि 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सुषमा कमरे में गिरी हुई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलेती ही फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है।

A shocking incident from HC school...! Principal shocked by surprise checking of students' bags...condoms, punches and knives found...watch the video here
Uncategorised

HC स्कूल से एक हैरान करने वाली घटना…! छात्रों के बैग की सरप्राइज चेकिंग से प्रिंसिपल शॉक्ड…कंडोम, पंच और चाकू मिले…यहां देखें VIDEO

नासिक, 09 अप्रैल। HC : महाराष्ट्र के नासिक जिले से महज 40 किलोमीटर दूर घोटी इलाके के जनता विद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों के स्कूल बैग की अचानक जांच की तो बैग से ऐसी चीजें मिलीं कि हर कोई चौंक गया। प्रिंसिपल को बच्चों के बैग से चाकू, फाइटर्स, कुछ तरह की ड्रग्स और कंडोम जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इस घटना ने स्कूल प्रशासन, शिक्षा विभाग और अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह स्कूल मराठा विद्या प्रसारक समाज द्वारा संचालित किया जाता है, जो एक प्रसिद्ध संस्था मानी जाती है। बच्चों के स्कूल बैग में मिले चाकू और कंडोम घटना के बाद प्रिंसिपल ने सभी बच्चों के माता-पिता को स्कूल बुलाया और उन्हें उनके बच्चों की हरकतों की जानकारी दी। साथ ही प्रिंसिपल ने माता-पिता को सख्त निर्देश दिए कि वो अपने बच्चों की स्कूल के बाद की गतिविधियों पर नजर रखें। इतना ही नहीं, कुछ स्टूडेंट्स के लंबे बाल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल देखकर प्रिंसिपल ने स्कूल में ही नाई को बुलाया और उन छात्रों के बाल कटवा दिए। इस घटना के बाद इलाके में शिक्षा से जुड़े लोगों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग बच्चों की बिगड़ती आदतों और स्कूल में बढ़ती अनुशासनहीनता को लेकर चिंता जता रहे हैं। इन कक्षा के बच्चों के बैग से मिली चीजें स्कूल ने बताया कि सभी सामान 8 से 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों के बैग से मिला है, तलाशी के दौरान कुछ छात्रों के बैग में किताबों और पेन-पेन्सिल के बजाय कंडोम के पैकेट्स, धारधार चाकू, मारपीट के दौरान इस्तमाल होने वाली चीजें, साइकिल की चेन और नशीले पदार्थ मिले हैं। जिन छात्रों के बैग से ये सामान मिला है उनके अभिभावकों से स्कूल प्रशासन ने संपर्क कर पूरे घटना की जानकारी दी है। आगे स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को कहा गया है, अब वो भी अपने बच्चों के बैग की चेकिंग करते रहें ताकि बच्चों को गलत राह पर जाने से बचाया जा सके। वहीं, इस घटना के बाद अब स्कूल प्रशासन ने तय किया है कि, अब स्कूल में हर दो दिन में सभी विद्यार्थियों के बैग की तलाशी ली जाएगी।

Love is Blind: Talking to mother-in-law on phone for 20 hours every day...daughter's wedding was fixed on 16th April...before that 'Jamai Raja' ran away with mother-in-law...took these things with her
Uncategorised

Love is Blind : सास से हर दिन 20 घंटे फोन पर बात करना…16 अप्रैल को तय थी बेटी की शादी…उसके पहले ‘सासू मां के साथ भाग गई ‘जमाई राजा’…साथ ले गई ये चीजें

अलीगढ़, 09 अप्रैल। Love is Blind : ‘प्यार अंधा होता है’ इसका जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ जिले में देखने को मिला। जहां एक मां ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। वह अपनी ही बेटी के होने वाले पति से प्यार कर बैठी और जब बेटी की शादी की तारीख नजदीक आई, तो मां अपने होने वाले दामाद के साथ घर से भाग गई। दोनों के लव-कनेक्शन का जरिया बना एक स्मार्टफोन, जो उसने दामाद को गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे। 16 अप्रैल को तय थी बेटी की शादी बता दें कि अलीगढ़ जिले के मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव की रहने वाली एक शादीशुदा औरत अपने ही दामाद संग फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक जितेंद्र की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। सभी रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण पत्र बांटा जा चुका था। लेकिन 9 दिन पहले ही जितेंद्र की पत्नी अपने दामाद संग फरार हो गई। बेटी ने बताया की मां घर से यह कहकर निकली थी कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रही है, लेकिन कुछ ही देर बाद मां ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पापा लगातार फोन लगाते रहे। लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जिसके बाद लड़की के होने वाले ससुराल में भी पिता ने फोन लगाया। उस दौरान पता चला कि लड़का भी गायब है। हालांकि, शुरुआत में सभी को लगा कि वह किसी रिश्तेदार के घर गई है और बाद में आ जाएगी। लेकिन जब काफी देर हो चुकी थी। तब लोगों ने खोजबीन शुरू की। उधर दूसरी तरफ से पता चला कि जिसके साथ बेटी की शादी तय थी। वह उसी के साथ फरार हो गई। हर रोज 20-20 घंटे होती थी बात इस मामले की जांच पड़ताल में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक महंगा स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। उसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बातचीत होती थी। बेटी के पिता जितेंद्र ने बताया कि “मैं बेंगलुरु में जॉब करता हूं। 2 से 3 महीने में घर आता हूं। पिछली बार जब मेरा घर आना हुआ था। तब मैंने देखा कि मेरी बेटी से ज्यादा मेरी पत्नी होने वाले दामाद से बात कर रही है। हालांकि, शुरुआत में मैंने इसे नजरअंदाज किया। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों के बीच हर रोज 20 से 22 घंटे बातचीत होती है। मेरा दामाद अपनी मंगेतर यानी पत्नी से कभी-कभार बात करता था। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि फरार मां ने ही अपनी बेटी का रिश्ता तय करवाया था।” मां के फरार होने पर क्या बोली बेटी अपने होने वाले पति के साथ मां के फरार हो जाने के बाद बेटी गहरी चिंता में डूबी हुई है। बेटी शिवानी ने बताया कि “मां ने मेरी शादी बर्बाद कर दी। मेरा होने वाला पति कभी भी मुझसे बात नहीं करता था। जब भी मैं उससे पूछती थी कि आप बात क्यों नहीं करते। तो वह हमेशा बिजी रहने का बहाना बनाने लगता था। लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि वह मेरी मम्मी से दिन-रात बातचीत करता है। मम्मी ने सब कुछ उसी के कहने पर किया और मेरा सामान भी लेकर गायब हो गई। अब वह मरे या जिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस मुझे मेरा सामान लौटा दे।” कैश और गहने भी ले गए अपने साथ यह घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनोहरपुर गांव की है, जहां जितेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी पत्नी और उनकी बेटी का होने वाला दूल्हा शादी से पहले ही घर से फरार हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये दोनों एक साथ भागे हैं और घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए हैं। कलयुगी मां ने प्यार के खातिर अपनी ही बेटी को धोखा दे दिया है। बता दें कि बेटी की शादी से करीब 9 दिन पहले मां अपने दामाद के साथ ही रफूचक्कर हो गई। दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत के जरिए नजदीकियां बढ़ी। खबरों के मुताबिक दामाद अपनी दुल्हन से ज्यादा अपनी सास से बात करता था। दोनों के बीच हर रोज 20-20 घंटे की बातचीत होती थी। हालांकि, यह प्रेम कब से शुरू हुआ। इसकी कोई भी जानकारी परिवारवालों को नहीं है। इस घटना के बाद दुल्हन गहरे सदमे में है। फिलहाल दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एफआईआर दर्ज अपनी फरार हुई पत्नी को लेकर पति जितेंद्र ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि “इस मामले में विश्वासघात, संपत्ति की चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई अन्य गंभीर पहलू जुड़े हैं। शिकायत दर्ज होते ही हमने दोनों फरार युवक और युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाले जा रहे हैं।”

Uncategorised

Scuty Girl Viral Video : स्कूटी चलाती लड़की का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…देखने के बाद लोगों ने किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Scuty Girl Viral Video : आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो स्मार्ट फोन भी चलाते हैं और सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से जानते भी हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे। आप भी किसी न किसी प्लटेफॉर्म पर तो एक्टिव रहते ही होंगे। वहां आपने देखा होगा कि हर रोज कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है। कभी जुगाड़, कभी स्टंट, कभी डांस तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा?         अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी चलाते हुए कहीं जा रही है। उस स्कूटी का लेफ्ट इंडिकेटर ऑन दिखाई देता है। अब उस वीडियो को बनाने वालों में से एक कहता है, ‘हमें नहीं पता कि दीदी कहां मोड़ेगी गाड़ी, अभी हम चलते जा रहे हैं।’ कुछ दूर जाने के बाद लड़की राइट साइड में स्कूटी मोड़ लेती है जबकि इंडिकेटर लेफ्ट वाला ऑन था। इसे देख वो मजाक बनाने लगते (Scuty Girl Viral Video) हैं। वीडियो को वो जब अपनी तरफ करता है तो नजर आता है कि वो भी एक बाइक पर तीन लोग हैं और किसी ने हेलमेट नहीं पहना है। यहां देखें वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by PRANKSTER SACHIN (@laughwithsachin) आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर laughwithsachin नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई वो तुझे लेफ्ट जाने बोल रही थी। दूसरे यूजर ने लिखा- खुद 3 लोग हो टू-व्हीलर पर, एक ने भी हेलमेट नहीं लगाया है और दूसरों को जज कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- उसने आखिर समय पर फैसला लिया हो क्या (Scuty Girl Viral Video)पता। एक अन्य यूजर ने लिखा- दीदी का सिस्टम है। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

Uncategorised

Hospital Not Admit Pregnant Woman : पैसा नहीं तो इलाज नही….अस्पताल ने गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती…महिला की हुई मौत…सीएम ने दिया ये आदेश…

पुणे, 09 अप्रैल। Hospital Not Admit Pregnant Woman : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान नहीं करने के कारण पुणे के एक अस्पताल द्वारा गर्भवती महिला को भर्ती करने से कथित तौर पर इनकार किए जाने की घटना की जांच के लिए पुणे में तैनात धर्मार्थ विभाग के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। इस मुद्दे को एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमित गोरखे ने उठाया था और एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उनके निजी सहायक की पत्नी तनीषा भिसे को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने भर्ती करने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया जहां जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई| सीएम फडणवीस ने समिति गठित करने का दिया आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से इनकार किए जाने के बाद एक महिला की मौत की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच के लिए पुणे में तैनात धर्मार्थ विभाग के संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति के गठन का आदेश दिया है।’’ इसमें कहा गया है कि जांच समिति का नेतृत्व पुणे में तैनात धर्मार्थ विभाग के संयुक्त आयुक्त करेंगे और इसमें उप सचिव यमुना जाधव, धर्मार्थ अस्पताल सहायता प्रकोष्ठ के उप प्रमुख के प्रतिनिधि और प्रकोष्ठ के अधिकारी, मुख्यमंत्री सचिवालय और सर जे.जे.अस्पताल समूह मुंबई के अधीक्षक, विधि एवं न्याय विभाग के उप सचिव/अवर सचिव इस जांच समिति के सदस्य सचिव होंगे।’’ अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा इस बीच, दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ने अपनी आंतरिक जांच रिपोर्ट में कहा है कि 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान न करने पर गर्भवती महिला को भर्ती करने से इनकार करने के आरोप ‘भ्रामक’ हैं और उसके परिजन द्वारा ये आरोप ‘निराशा में’ लगाए गए (Hospital Not Admit Pregnant Woman)हैं। इसमें कहा गया है कि महिला की गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में थी और उसके सात महीने के कम वजन वाले दो भ्रूणों तथा पुरानी बीमारियों के इतिहास के कारण कम से कम दो महीने तक नवजात को गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में उपचार की आवश्यकता थी। इसमें कहा गया है कि उपचार के लिए 10 से 20 लाख रुपये की आवश्यकता थी और परिवार को सलाह दी गई थी कि धन की कमी की स्थिति में वे मरीज को जटिल सर्जरी के लिए सरकारी ससून जनरल अस्पताल में भर्ती करा सकते हैं। अस्पताल ने बनाई चार सदस्यीय समिति इन आरोपों के मद्देनजर, अस्पताल ने चार सदस्यीय समिति द्वारा जांच कराई, जिसमें डॉ.धनंजय केलकर (चिकित्सा निदेशक), डॉ.अनुजा जोशी (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ.समीर जोग (गहन चिकित्सा इकाई के प्रभारी) और डॉ.सचिन व्यवहारे (प्रशासक) शामिल थे। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया कि जब महिला के रिश्तेदारों ने डॉ.केलकर से संपर्क किया तो उन्होंने उनको जितना हो सके उतनी राशि का भुगतान करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने सलाह नहीं मानी। गर्भवती महिला को भर्ती करने से इनकार के मामले में अजित पवार व बावनकुले ने कार्रवाई का वादा किया। अजित पवार ने कही ये बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान न किए जाने पर अस्पताल में भर्ती न किए जाने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत के मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा। पवार ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए(Hospital Not Admit Pregnant Woman) हैं। पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने कहा कि जिला सिविल सर्जन को इस घटना के संबंध में दो दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। यह कथित घटना दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में 28 मार्च को हुई थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमित गोरखे के निजी सहायक की पत्नी तनीषा भिसे की दूसरे अस्पताल में जुड़वां लड़कियों को जन्म देने के बाद मौत हो गई थी। चंद्रशेखर बावनकुले बोले- सीएम और डिप्टी सीएम ने इसे गंभीरता से लिया पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक समिति द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने जिलाधिकारी से बात की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच में तेजी लाई जाए और यह पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से की जाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने इस घटना के संबंध में अपना बयान दर्ज करवा दिया है और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पवार ने कहा, ‘‘सरकार इस घटना से आक्रोशित लोगों की भावनाओं को समझती है और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी (Hospital Not Admit Pregnant Woman)जाएगी। नागरिकों को संयम बरतना चाहिए और सरकार का सहयोग करना चाहिए।’’ मंत्री और भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है

Uncategorised

Ladki Attract Attention Viral Video : मेला घूमने पहुंची लड़की ने हर किसी का खींचा ध्यान…Video देख आप भी चौंक जाएंगे…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Ladki Attract Attention Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिल लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। कई सारे लोग अलग-अलग वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा कभी मजेदार फोटो और स्क्रीनशॉट भी वायरल होते हैं। आपने भी तरह-तरह के वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की मेले में घूमने के लिए गई हुई है और उसे जो भी देख रहा है, उसकी नजर नहीं हट रही (Ladki Attract Attention Viral Video)है। हम यूं भी कह सकते हैं कि उस लड़की को देखने के बाद लोग हैरान हो गए। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उस लड़की की हाईट बहुत ज्यादा और लोगों के हैरान होने का कारण भी वही है। वीडियो भी इसी कारण वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by Ritrisha Adhikary (@ritrisha_adhikary) आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ritrisha_adhikary नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘पब्लिक शॉक्ड’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या ग्रेट खली की बहन (Ladki Attract Attention Viral Video)है। दूसरे यूजर ने लिखा- सरकटी जैसी लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- ग्रेट खली की छोटी बहन।

Uncategorised

Train Viral Video : ट्रेन के अंदर जो दिखा उसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान…Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Train Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ही देते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो आते होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी लड़ाई तो कभी डांस, कभी अतरंगी हरकत तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी है। इसके बाद जो बंदा उस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा (Train Viral Video)था, वो कैमरे के साथ उस ट्रेन के अंदर चढ़ता है। पहले तो कुछ ऐसा नहीं दिखता है जिसे देखकर लगे कि वीडियो वायरल हो मगर इसके बाद वो ट्रेन के दरवाजे के पीछे की तरफ कैमरा करता है और वहां दिखता है कि एक बंदे ने स्कूटी खड़ी कर रखी है। मतलब पैसेंजर कोच के अंदर किसी ने स्कूटी खड़ी कर दी और यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर train_lover_ms नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘टेक्नोलॉजिया’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया (Train Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने सब्जी का ठेला देखा है लोकल में। दूसरे यूजर ने लिखा- ट्रेन नहीं बाप का घर है। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं शायद बिहार आ गया। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है। View this post on Instagram A post shared by Railfan forever ms ❤️ (@train_lover_ms)

Uncategorised

Job In Railway : रेलवे में ट्रेन ड्राइवर के 9000 से अधिक पदों के लिए आवेदन कल से होंगे शुरू…जानें डिटेल्स…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Job In Railway : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर खासतौर पर आपके लिए ही है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9000 से अधिक पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार भारतीय रेल में ड्राइवर बनने का ख्वाब सजाए बैठे हैं वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। याद रहे कि इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए जरिए रेलवे 9900 असिस्टेंट लोको पायलट के पदों को भरेगा। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई है। क्या होनी चाहिए आयु सीमा? इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल मांगी गई है। अधिकतम आयु सीमा में रिजर्वेशन कैटेगरी वालों को छूट दी (Job In Railway)जाएगी। याद रहे कि इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जुलाई 2025 के मद्देनजर की जाएगी। कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में/आईटीआई पास/ग्रेजुएशन/डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। क्या लगेगी फीस?          इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये और एसटी/एससी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन को 250 रुपये देने होंगे। कैसे करना है आवेदन?        सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आरआरबी एएलपी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिकं पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन (Job In Railway)करें। फिर आवेदन फॉर्म खोले और डिटेल भरें। फिर मांगे गए शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें। अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें और सुरक्षित रख लें।

Uncategorised

Animal Cruelty : दिल दहला देने वाली घटना आई सामने…! वहशी इंसान ‘पशु’ के साथ मिटाई अपनी ‘हवस’…आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर आरोपी का निकाला जुलूस…यहां देखें VIDEO

मंदसौर, 09 अप्रैल। Animal Cruelty : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के रिंडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक आदमी ने जानवर के साथ अपनी हवस मिटाई। इस जघन्य घटना के प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। और उन्होंने अफजलपुर थाने को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। आरोपी द्वारकापुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उसे सार्वजनिक रूप से दंडित करने की मांग को लेकर आवाज उठाई। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने आरोपी की भरे बाजार में जुलूस निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। और आरोपपी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।