9 April 2025

Uncategorised

Dont Delay Getting FD : FD कराने में अब देर बिल्कुल न करें…बाद में पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं आएगा…जानें क्यों…?

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Dont Delay Getting FD : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर दी है। रेपो रेट घटकर 6% पर पहुंच गया है। आरबीआई के इस फैसले से सभी तरह के लोन सस्ते होंगे। सबसे अधिक फायदा होम और कार लोन लेने वाले को होगा। हालांकि, दूसरी ओर एफडी कराने वाले को झटका लग सकता है क्योंकि बैंक लेान सस्ता करेंगे तो डिपॉजिट पर ब्याज घटाएंगे। कई बैंकों ने हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज घटाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि HDFC, YES, बंधन जैसे कई प्रमुख बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटा दिया है। आने वाले दिनों में दूसरे बैंक भी ब्याज घटाएंगे। इससे एफडी पर मिलने वाला रिटर्न कम (Dont Delay Getting FD)होगा। इससे बचने के लिए बिना देरी एफडी करना फायदेमंद रहेगा। 3 साल की एफडी जल्द से जल्द करा लें वर्तमान में देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक के एफडी पर 7.25% से लेकर 8.65% तक ब्याज मिल रहा है। इसलिए एफडी के प्रति छोटे निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंक तेजी से ब्याज दरों में कटौती करेंगे। इससे बचने के लिए हाई इंटरेस्ट रेट पर एफडी को लॉक इन करने का सबसे बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि जब भी एफडी दरें गिरनी शुरू होंगी तो इसका सबसे पहला असर छोटी से मध्यम अवधि की ब्याज दरों पर (Dont Delay Getting FD)पड़ेगा। इसलिए, अगर आपके पास छोटी से मध्यम अवधि (3 साल तक) के लिए निवेश करने के लिए धनराशि है तो आप अभी एफडी करा लें। शॉर्ट-टर्म Vs लॉन्ग-टर्म FD अगर आप शॉर्ट-टू-मीडियम-टर्म FD में निवेश करना चाहते हैं, तो जल्दी से जल्दी कदम उठाएं, क्योंकि उच्च ब्याज दरों पर बुकिंग करने का समय सीमित हो सकता है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए, मौजूदा FD दरों का लाभ उठाने के लिए थोड़ी लंबी समय-सीमा हो सकती है। कहां पर मिल सकता है ज्यादा ब्याज अगर आप रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर रुख कर सकते हैं। बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे अधिक FD पर ब्याज की पेशकश कर रहे (Dont Delay Getting FD)हैं। सरकार की ओर से रिस्क को कम करने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा प्रदान की गई है जो 5 लाख रुपये तक के एफडी को सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए किसी एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 लाख रुपये से अधिक पैसा एफडी न करें।

Uncategorised

Cost Women Dearly Say Excuse Me : “Excuse me” बोलने पर हुआ विवाद, फिर महिलाओं को पकड़कर पीटा…जानें क्या है पूरा मामला…देखें Video…

ठाणे, 09 अप्रैल। Cost Women Dearly Say Excuse Me : शहर के डोंबिवली इलाके में दो महिलाओं को “Excuse me” बोलना महंगा पड़ गया।  को लेकर डोंबिवली इलाके में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने रास्ते में खड़े कुछ लोगों को “Excuse me” बोल दिया। इसपर उन्होंने कहा कि “मराठी में बोलो”। जब महिलाओं ने मराठी में बोलने से मना किया तो उन युवकों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिलहाल इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। मराठी में बोलने को कहा दरअसल, गणेश श्रद्धा बिल्डिंग में रहने वाली पीड़ित महिला ने घटना के बारे में पूरी जानकारी (Cost Women Dearly Say Excuse Me)दी। पीड़ित पुनम गुप्ता नाम की महिला ने बताया कि उसने रास्ते में खड़े कुछ लोगों से अंग्रेजी में “Excuse me” कहा। इस पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने नाराजगी जताई और उनसे कहा कि “मराठी में बोलो”। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने पुनम गुप्ता, उनके पति और दो महिला दोस्तों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने दर्ज किया केस वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। घटना की शिकायत मिलने के बाद विष्णूनगर पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अनिल पवार, बाबासाहेब ढबाले और रितेश ढबाले के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई (Cost Women Dearly Say Excuse Me)है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया जा रहा है।

Uncategorised

Repo Rate Cut : टैरिफ टेंशन के बीच RBI का बड़ा फैसला…! घटेगी कार और घर की EMI…यहां देखें और क्या है शामिल

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Repo Rate Cut : भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे आ गए हैं और केंद्रीय बैंक ने टैरिफ टेंशन के बीच बड़ी राहत दी है। RBI एमपीसी की 54वीं बैठक और नए फाइनेंशियल ईयर FY26 की पहली बैठक के नतीजों का ऐलान करने के दौरान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने ग्लोबल इकोनॉमिक टेंशन और ट्रेड वॉर पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस चुनौतियों भरे माहौल में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया है औऱ इसके बाद Repo Rate 6 फीसदी पर आ गया है। साल 2025 में ये लगातार दूसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने बड़ी राहत दी है। इससे पहले फरवरी में हुई बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया गया था, जिसके बाद ये कम होकर 6.25 फीसदी पर आ गया था। बता दें कि ये कटौती पांच साल के लंबे अंतराल के बाद की गई थी। चुनौतियों के साथ FY26 की शुरुआत RBI MPC के बैठक में रेपो रेट कट पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए, गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि नए कारोबारी साल 2026 की शुरुआत चुनौतियों के साथ हुई है, लेकिन पिछले कारोबारी साल के पहली छमाही में सुस्ती के बाद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार ग्रोथ कर रही है। उन्होंने टैरिफ को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि High Tariff से  नेट एक्सपोर्ट गतिविधियों पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौकी के बारे में बताते हुए कहा कि MSF रेट 6.5% से घटकर 6.25% पर आ गया है। SDF रेट 6% से घटाकर 5.75% हो गया है। उन्होंने पॉलिसी रुख को Neutral से Accomodative किया है। पहले से जताए जा रहे थे अनुमान  टैरिफ वॉर और बाजार में गिरावट के प्रेशर के बीच रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है। Repo Rate ताजा कटौती के बाद कम होकर अब 6 फीसदी पर आ गया है। बता दें कि कई रिपोर्ट्स में इस तरह का अनुमान जाहिर किया जा रहा था कि नीतिगत दरें घटाई जा सकती हैं। बैंक ऑफ अमेरिका (BOFA) ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय बैंक लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करते हुए बड़ी राहत दे सकता है। इसमें Repo Rate में 0.25 फीसदी की कटौती का अनुमान जताया गया था। 5 साल बाद तोहफे पर तोहफा  बता दें कि इससे पहले फरवरी में हुई MPC Meeting में रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच साल के लंबे अंतराल के बाद रेपो रेट में कटौती की थी और इसे 25 बेसिस पॉइंट घटा दिया था। इसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 फीसदी हो गया था। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2020 में रेपो रेट घटाया था। हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी 2023 में की गई थी। रेपो रेट कम होने पर घटती है Loan EMI यहां बता दें कि Repo Rate का सीधा कनेक्शन बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों से होता है. इसके कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है और इसमें इजाफा होने से ये बढ़ जाती है. दरअसल, रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है। रेपो रेट का उपयोग मौद्रिक अधिकारियों द्वारा इंफ्लेशन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Uncategorised

Girl Bathroom Viral Video : Reel की ऐसी सनक कि कैमरा ऑन कर टॉयलेट में घुस गई महिला…फिर जो किया वह Video में खुद देख लें…

नई दिल्ली, 09 अप्रल। Girl Bathroom Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने के कई तरीके हैं। जैसे कोई वायरल होने के लिए अश्लीलता का सहारा लेता है तो कोई अपने टैलेंट का। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी अजीबोगरीब कारनामे की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ऐसे लोगों की तदाद सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलती है। हाल में एक ऐसी ही लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जो अपनी ऊटपटांग हरकत की वजह से इस वक्त सोशल मीडिया पर फेमस हो गई है। बाथरूम में घुसकर रील बना रही थी लड़की वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की बाथरूम में घुसकर बॉलीवुड के गाने पर एक्टिंग करते हुए ऐसा रील बनाती है। जिसे देख लोगों ने अपना सिर पीट लिया। दरअसल, लड़की अपने बाथरूम के सामने एक कैमरा रखती है और अंदर घुस जाती है। बाथरूम के अंदर जाकर वह टॉयलेट सीट के पास खड़ी हो जाती है और पूरी ताकत के साथ ‘दिल ने ये कहा है दिल से’ गाने पर एक्टिंग करने लगती हैं। उसे देख ऐसा लग रहा है जैसे वह इसी गाने पर एक्टिंग करते हुए अपना दम तोड़ देगी। इतनी अजीबोगरीब जगह पर लड़की का इस तरह से गाने पर डांस करते हुए एक्टिंग करना लोगों को हैरत में डाल रहा है। वीडियो देख लोगों ने खूब उड़ाया मजाक  वायरल हो रहे इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई लोगों ने लड़की का खूब मजाक उड़ाया तो कई अन्य लोगों ने कहा कि कोई और जगह नहीं मिली थी तुम्हें वीडियो बनाने के लिए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुशी नाम की यूजर ने अपने अकाउंट (@khushivideos1m) से शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। खुशी के अकाउंट पर आप इस तरह के अजीबोगरीब कई और पोस्ट भी देख सकते हैं। जहां वे अलग-अलग गानों पर एक्टिंग करते हुए अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। View this post on Instagram A post shared by it’s khushi (@khushivideos1m)

Uncategorised

GOAT Viral Video : घास के लिए बिजली के तार पर चढ़ी बकरी…Video देख चकराया लोगों का दिमाग…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। GOAT Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बकरी बिजली के तारों पर चढ़कर घास खाते हुए नजर आ रही है। यह अनोखा नजारा जिसने भी देखा वह दंग रह गया। वीडियो को देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए। हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया। बिजली के तारों पर खड़ी दिखी बकरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी बिजली के खंभों से लटक रहे तारों पर खड़ी है और घास खाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग हैरानी जता रहे हैं तो कई लोग इसे AI जेनरेटेड वीडियो बता रहे हैं। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बकरी को “गोट ऑफ द ईयर” का खिताब दिया तो वहीं, दूसरे ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में लिखा- “जमीन पर घास खत्म हो (GOAT Viral Video)गई, तो बकरी ने आसमान का रास्ता चुन लिया।” कई लोगों ने इस नजारे को देख इसे “डेयरडेविल बकरी” भी कहा। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। अपनी चढ़ाई की क्षमता के लिए जानी जाती हैं बकरियां हालांकि, बकरियां अपनी चढ़ाई की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। चाहे वह पहाड़ हों या पेड़ लेकिन बिजली के तारों पर बैलेंस बनाकर चलना और घास चरना एक असाधारण दावा लगता है। बिजली के तारों पर करंट का खतरा रहता है, और किसी भी जानवर का इस तरह संतुलन बनाकर उस पर चलना और घास चरना बेहद ही मुश्किल है। बता दें कि बकरियां प्राकृतिक रूप से कुशल चढ़ाई करने वाले जानवरों में से एक हैं। मोरक्को में बकरियों को अरगन के पेड़ों पर चढ़ते देखा गया है, जहां वे फल खाने के लिए 30 फीट तक ऊपर चढ़ जाती हैं। इसी तरह, पहाड़ी बकरियां (माउंटेन गोट्स) खड़ी चट्टानों पर आसानी से चढ़ सकती (GOAT Viral Video)हैं। लेकिन बिजली के तारों पर चलना एक अलग तरह की चुनौती है, क्योंकि इसमें संतुलन के साथ-साथ बिजली के खतरे से बचना भी जरूरी है। अगर यह वीडियो सच है, तो यह बकरी असाधारण बकरी है।

Uncategorised

Student Viral Video : गुरुजी कुछ ज्यादा ही फेंक रहे थे तो बच्चे ने तुरंत खोल दी पोल…Video देख आ जाएगी हंसी…

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Student Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां आपको 24 घंटे और सातों दिन, कुछ न कुछ कंटेंट देखने को मिल ही जाता है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाएंगे, वहां आपको कुछ न कुछ देखने को मिल जाएगा और स्क्रोल करते-करते कुछ ऐसा भी दिख सकता है जो आपने पहले नहीं देखा था या फिर उसे देख आपको हंसी आ जाएगी। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे न जाने कितने ही पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, तो आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा?            अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर एक शख्स खड़ा है। उसके सामने दूसरा आदमी है जो उसका इंटरव्यू ले रहा है। वहीं पास में एक बच्चा खड़ा है जो विकलांग है। अब इंटरव्यू देने वाला शख्स उस बच्चे की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि वो खुद उस बच्चे को अपने कंधे पर बैठाकर उसके घर तक पहुंचाता (Student Viral Video)है। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि इंटरव्यू लेने वाला शख्स माइक बच्चे के सामने ले जाता है और बच्चा उसकी पोल खोल देता है। वो बोलता है कि ये झूठ बोल रहे हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rudhrayadav001 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘प्रिंसिपल सर भूल गए कि बच्चा लंगड़ा है गूंगा नहीं, बेचारे गुरुजी की बेइज्जती कर दी न।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 72 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Student Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गुरु जी गुरु ही रहो, ज्यादा हनुमान जी मत बनो।

Uncategorised

Success on Naxal Front : नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता से कांग्रेसी खुश…! कांग्रेस के इस नेता ने की मुक्तकंठ प्रशंसा…गृहमंत्री विजय शर्मा को घुमाया फोन और दी बधाई…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 09 अप्रैल। Success on Naxal Front : आपके किसी काम की विपक्ष से तारीफ हो जाए तो समझ लीजिए आप सही रास्ते पर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। जहां हर दिन या तो नक्सलियों की लाशें बरामद हो रही हैं या फिर उन्हें सरेंडर करने के लिए विवश किया जा रहा है। अब तो सशक्त विपक्षी कांग्रेस ने भी इसकी मुक्तकंठ प्रशंसा की है। दरअसल, कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को फोन करके बधाई दी है। जिसे गृहमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस नेता यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि नक्सलवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा खुश छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। केंद्र के समन्वय के चल रहे नक्सल ऑपरेशन्स में साय सरकार को एक के बाद एक सफलता मिल रही है। इस बीच अब कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को लगातार मिल रही सफलता के लिए बधाई दी है। दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा कह रहे हैं कि नक्सल पर राजनीति नहीं होना चाहिए। वीडियो पोस्ट करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय सुरेंद्र जी का नक्सल विषय पर स्पष्टता हेतु हृदय से आभार। उनकी सहमति से यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता आपको बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश में नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बार-बार नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका पुनर्वास करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं। उनमें से 110 से अधिक को बस्तर संभाग में समाप्त किया गया है। जिसमें बीजापुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं साल 2025 में अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 105 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। 2024 में कुल 290 नक्सली मारे गए, 1,090 गिरफ्तार किए गए और 881 ने सरेंडर किया था। फोर्स ने अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया है।

Gurmeet Ram Rahim: Ram Rahim got furlough for the 13th time... allowed to go out of jail 3 times a year... see the jumbo list of when he got relief
Uncategorised

Gurmeet Ram Rahim : राम रहीम को 13वीं बार मिली फरलो…साल में 3-3 बार जेल से बाहर जाने की अनुमति…कब-कब मिली राहत यहां देखें जंबो List

रोहतक, 09 अप्रैल। Gurmeet Ram Rahim : हरियाणा के रोहतक में सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम पर सूबे की सरकार एक बार फिर मेहरबान होती दिखी है। रेप के दोषी राम रहीम को हरियाणा सरकार ने दी फिर 21 दिन की फरलो दे दी है। बुधवार यानी आज सुबह-सुबह पुलिस सिक्योरिटी के बीच राम रहीम सिरसा डेरा की तरफ गया। राम रहीम को लेने खुद हनी प्रीत पहुंचीं। इस बार राम रहीम सिरसा डेरा में रहेगा। बता दें कि यह तेरहवीं बार है, जब राम रहीम को सरकार ने राहत दी है। वो दिल्ली चुनाव से पहले 30 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। चुनाव में रहीम को मिली राहत तारीख दिन मौका 30 सितंबर 2024   20 दिन   हरियाणा विधानसभा चुनाव 13 अगस्त  2024 21 दिन हरियाणा विधानसभा चुनाव 20 जनवरी 2024 50 दिन लोकसभा चुनाव 21 नवंबर 2023 21 दिन राजस्थान विधानसभा चुनाव 20 जुलाई 2023  30 दिन  हरियाणा पंचायत चुनाव 21 जनवरी 2023 40 दिन हरियाणा पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर 2022  40 दिन आदमपुर, हरियाणा उपचुनाव 17 जून 2022 30 दिन हरियाणा एमसी चुनाव 7 फरवरी 2022 21 दिन पंजाब विधानसभा चुनाव पैरोल के बाद उठे ये सवाल जिस तरह से गुरमीत राम रहीम को पैरोल या फरलो मिलती आ रही हैं, उससे एक सवाल ये भी उठता है कि डेरा का राजनीति में कितना असर है और डेरा अनुयायी हरियाणा के वोटर्स को कैसे प्रभावित कर सकते हैं? इसे सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं। हरियाणा के 6 जिलों में सबसे ज्यादा अनुयायी सबसे पहले तो ये समझिए कि डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा के 6 जिलों में काफी अनुयायी हैं, इनमें फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, करनाल और हिसार शामिल हैं. हरियाणा के कम से कम 26 विधानसभा क्षेत्रों में डेरा के अनुयायी हैं। फतेहाबाद में डेरा के अनुयायियों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां टोहाना, रतिया और फतेहाबाद समेत तीनों निर्वाचन क्षेत्रों को डेरा अनुयायी काफी प्रभावित करते हैं। डेरा की 38 में से अकेले हरियाणा में 21 शाखाएं डेरा के सूत्रों के अनुसार उनके अनुयायियों की संख्या 1.25 करोड़ है। डेरा की 38 शाखाओं में से 21 अकेले हरियाणा में स्थित हैं। धार्मिक संप्रदाय होने के बावजूद डेरा के राजनीतिक हित हैं और उन्होंने एक पॉलिटिकल ब्रांच यानी राजनीतिक शाखा स्थापित की है, जो गुरमीत राम रहीम के निर्देशन में काम करती है। यह संप्रदाय पहले शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस में शामिल रहा है।

Update Aadhaar Card: Useful news for the general public…! New Aadhaar App is coming…users privacy will increase…work will be done through QR scan…and what else is special…see details here
Uncategorised

Update Aadhaar Card : आम जनता के लिए काम की खबर…! आ रहा है नया आधार App…बढ़ेगी यूजर्स को गोपनीयता…QR स्कैन से होगा काम…और क्या है खास…यहां देखे डिटेल्स VIDEO

नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Update Aadhaar Card : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार का नया ऐप को टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है। नए ऐप की मदद से यूजर्स के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। ऐप यूजर्स को फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत के बिना डिजिटल तरीके से आधार वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा। क्या है आधार के नए ऐप में खास आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा।आधार के नए ऐप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा. प्राइवेसी में इजाफा होगा।अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।होटल, दुकान या यात्रा के दौरान फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।आधार के नए ऐप से फर्ज़ीवाड़ा और एडिटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी. नए आधार ऐप डिजिटल इंडिया को सशक्त करने में बड़ा कदम है। इसके मदद से डिजिटल पहचान की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित बनेगी। इससे लोगों की पहचान केवल कुछ क्लिकों में ही प्रमाणित हो सकती है, और यह समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाता है। सरकार का मानना है कि नया आधार ऐप भारत में एक सुरक्षित, पेपरलेस और परेशानी-मुक्त पहचान सत्यापन प्रणाली की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग है। जैसे-जैसे अधिक उपयोगकर्ता इस ऐप को अपनाते हैं, आधार जानकारी साझा करने की पूरी प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। डिजिटल आधार ऐप उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिनके लिए फिजिकल दस्तावेजों का प्रबंधन कठिन होता है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट (Update Aadhaar Card) कर ऐप को पेश किया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे यूजर्स को गोपनीयता बढ़ेगी। आधार डेटा दुरुपयोग या लीक नहीं होगा।