Assembly Election Breaking: There was a stir in Congress...! Kamal Nath removed...Jitu Patwari became the new president...this leader of oppositionAssembly Election Breaking
Spread the love

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। Assembly Election Breaking : विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में हलचल मची है। कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए कमल नाथ को मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कमल नाथ पर हार की गाज गिरी है। वहीं, कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

कांग्रेस ने हालिया विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपनी मध्य प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्थान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि ये कमल नाथ के लिए बड़ा झटका भी है। कमल नाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत को विधायक दल का नियुक्त किया है। वह पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष थे। वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पद पर बनाए रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। हाल ही में हुए इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election Breaking) में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *