Spread the love

नागपुर, 24 जनवरी। Blast in Ordnance Factory : महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए।

विस्फोट की खबर के बाद राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किय। पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में है। विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ। कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे।

भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है। घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है।

PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया है कि भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट के कारण इकाई की छत ढह गई है। घटनास्थल से 13 से 14 लोगों को बचाया गया (Blast in Ordnance Factory) है। पुलिस एवं अधिकारियों ने बताया है कि फैक्टरी में राहत और बचाव कार्य जारी है। इस पूरे मामले में जांच जारी है। इस विस्फोट से जुड़ा एक डरावना वीडियो भी सामने आया है।