नई दिल्ली, 26 मई। Chunav Matdan : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रात 11.45 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ- जो सभी चरणों में सबसे कम है। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। पांचवें चरण में मतदान इससे थोड़ा अधिक यानी 62.20 प्रतिशत रहा था। चुनाव आयोग ने कहा कि आंकड़े अनुमानित हैं और इन्हें अभी अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत कुछ बढ़ा हुआ आ सकता है।
छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। 2019 के आम चुनावों में छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी और मतदान 64.4 प्रतिशत हुआ था। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 20 मई को हुए 5वें चरण में मतदान 62.2 फीसदी दर्ज किया गया। चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनाव में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अधिक है।
इस बार लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा 65.68 प्रतिशत रहा। वहीं 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था। 2024 के आम चुनावों के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा आम चुनावों के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदान प्रतिशत चुनाव परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा, जब डाक मतपत्रों की गिनती होगी और उन्हें कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा।