CG CM Cabinet: 11 out of 12 ministers of Sai Cabinet are 'crorepati'...! Most of them are farmers...the youngest and richest ministers...? see hereCG CM Cabinet
Spread the love

रायपुर, 22 दिसंबर। CM Cabinet : छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में होगा। कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े शपथ लेंगे। जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है।

सीएम समेत 3 MLA सरगुजा संभाग से आए

विष्‍णुदेव कैबिनेट में सरगुजा संभाग का दबदबा रहेगा। मुख्‍यमंत्री स्‍वयं इसी संभाग से चुनाव जीतकर आए हैं। मंत्री बनाए जा रहे राम विचार नेताम, श्‍याम बिहार जायसवाल और लक्ष्‍मी राजवाड़े भी सरगुजा संभाग से हैं। बिलासपुर संभाग से दो मंत्री बनाए गए हैं। लखनलाल देवांगन और ओपी चौधरी शामिल हैं। रायपुर संभाग से भी दो मंंत्री शामिल किए गए हैं इनमें बृजमोहन अग्रवाल और टंक राम वर्मा शामिल हैं। दुर्ग और बस्‍तर संभाग से एक-एक मंत्री (Vishnu Deo Sai Cabinet) बनाए गए हैं।

कौन कहां से है विधायक

रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे हैं।
रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं।

रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी पहली बार के विधायक हैं। कलेक्टर रह चुके हैं, रिटायर्ड आईएएस हैं। अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी। वहीं बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा पहली बार के विधायक हैं।

मनेन्द्रगढ़ से विधायक श्यामबिहारी जायसवाल दूसरी बार के विधायक हैं। भटगांव से विधायक लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार की विधायक हैं, जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल 4 बार के विधायक रमन सरकार में मंत्री रहे हैं। कोरबा से विधायक लखन देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं, लखन देवांगन कोरबा के महापौर भी रह चुके हैं। नारायणपुर से विधायक केदार कश्यप चौथी बार के विधायक हैं, रमन सरकार में मंत्री रहे हैं। रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6 बार के विधायक हैं। रमन सरकार में मंत्री रहे हैं। राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, जिन्हें कल मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

पहली बार वाले 5 विधायक होंगे कैबिनेट में शामिल

विष्‍णु कैबिनेट में शामिल होने वाले 9 नए मंत्रियों (CM Cabinet) में 3 पहली बार के विधायक हैं। इनमें ओपी चौधरी, लक्ष्‍मी राजवाड़े और टंक राम वर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में पहली बार वाले विधायकों की संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है। दोनों डिप्‍टी सीएम भी पहली बार के विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *