CRIME NEWS : A shocking case...! Blood-soaked leg found on the road...people in panic VIDEOCRIME NEWS
Spread the love

भोपाल, 1 सितंबर। CRIME NEWS : मध्य[प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेकंड स्टॉप स्थित अंजली काम्प्लेक्स कालोनी में एक महिला का कटा हुआ पैर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार खेलते हुए बच्चों को खून से लथपथ ये इंसानी पैर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीटी नगर थाना पुलिस ने जांच की तो पैर महिला का दिखाई पड़ा। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैर कैसे यहां पहुंचा और शरीर का बाकि हिस्सा कहां है फिलहाल पुलिस के लिए ये जांच का विषय है।

हालांकि कटे पैर मिलने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने खुलासा किया। राम जी नाम के शख्स का पैर है, जिनकी ट्रेन एक्सीडेंट में पैर काटा गया था। इंदौर के एम वाय अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उसी दौरान परिजनों ने कटा हुआ पैर नाली में फेंक दिया था। जबकि रामजी का इलाज अभी हमीदिया अस्पताल में जारी है।  

You missed