Fatal Road Accident: Speeding car collides with dumper… Two SIs along with a constable died on the spot… LIVE VIDEOFatal Road Accident
Spread the love

खरगोन, 02 सितंबर। Fatal Road Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन से भीषण सड़क हादसे की खबर समाने आई है। जहां जिला मुख्यालय पर आयोजित शिव डोला समारोह से लौट रहे दो उप निरीक्षक और एक आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के खरगोन से आ रहे एसआई रमेश भास्करे एसआई विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत अपने अन्य साथियों के साथ सिद्धनाथ के शिव डोले में शामिल होकर रात को खरगोन से वापस सनावद जा रहे थे। ग्राम बडूद के पहले उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सभी पुलिसकर्मी सवार थे। दुर्घटना के बाद वाहन में सवार एसआई रमेश भास्करे विमल तिवारी और आरक्षक मनोज कुमावत की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

वहीं कार में सवार आरक्षक रघुवीर रावत और नगर सैनिक कोमल दंगोड़े भी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को सनावद के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल इंदौर रेफर किया गया है। उन्हें इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमल तिवारी इंदौर, रमेश चंद्र भास्करे बुरहानपुर क्षेत्र के और मनोज कुमावत सिमरोल के निवासी थे। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

You missed