Gas Cylinder Blast: 5 lives lost due to fire in Jalandhar...! Terrible accident due to gas cylinder leak...5 people including 2 children burnt aliveGas Cylinder Blast
Spread the love

जालंधर, 9 अक्टूबर। Gas Cylinder Blast : जालंधर के अवतार नगर में रविवार देर रात भयानक हादसा हो गया। बताया जाता है कि घर का गैस सिलेंडर लीक होने से उसने आग पकड़ ली। इससे पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया। इस भयानक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए। एक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पड़ोसियों को बहुत देर बाद चला पता

अवतार नगर निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि गली नंबर 12 में रहने वाले यशपाल सिंह घई की रसोई में पड़े सिलेंडर से गैस लीक हो गई, जिसके बाद मकान में आग लग गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग के बीच में से परिवार के सदस्यों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। 

हादसे में यशपाल घई, उनका बेटा इंद्रपाल, बहू  रुचि, मासूम बच्चे दीया और मंशा जिनकी उम्र 12 से 15 साल थी, समेत परिवार के 5 सदस्यों की आग में जिंदा जल गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग सहम से गए हैं। 

पड़ोसी बोले, सिलेंडर फटने की आवाज नहीं आई

एक पड़ोसी ने बताया कि उन्हें किसी तरह के सिलेंडर फटने की आवाज नहीं आई। जब वह खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो उन्होंने धुआं निकलते देखा। वहीं मृतक के भाई राज घई ने कहा कि कुछ महीने पहले डबल डोर फ्रिज खरीदा था। उसका कंप्रेशर फटने के कारण यह हादसा हुआ है।

फॉरेंसिक टीम भी पहुंची

आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दमकल कर्मियों ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो गैस की बदबू आ रही थी। आग को बुझाने के दौरान गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला था। हादसे के बाद सांसद सुशील रिंकू, एसपी सिटी-2 आदित्य और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी-2 आदित्य ने बताया कि अभी आग लगने के पुख्ता कारण पता नहीं चल सके हैं। हादसे की जांच जारी है। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। फॉरेंसिक टीम (Gas Cylinder Blast) भी मौके पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *