Haldwani Violence: This case is shocking...! The young man went door to door and distributed 'bundles of notes'...see VIDEOHaldwani Violence
Spread the love

हल्द्वानी, 24 फरवरी। Haldwani Violence : उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को भीषण हिंसा हो गई थी, जिसमें मौतें हुईं और कई लोग घायल हुए थे। उपद्रव के बाद कर्फ्यू (curfew) लगा दिया गया था। अब यहां ताजा मामला चौंका रहा है। यहां हैदराबाद का एक युवक बनभूलपुरा पहुंचा और लोगों को नोटों की गड्डियां बांटीं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में युवक नोटों से भरा बैग लेकर घर-घर पैसे देते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में नैनीताल पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। इस वीडियो को salman khan hyc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें सलमान नाम का युवक नोट बांटते हुए नजर आ रहा है। 

सलमान हैदराबाद का रहने वाला है। वह लाखों का कैश लेकर बनभूलपुरा पहुंचा और लोगों को घर-घर जाकर नोटों की गड्डियां बांटीं। नोट बांटे जाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसे शब्द भी कहे गए हैं, जो पुलिस को नागवार लग रहे हैं। 

इस मामले में नैनीताल के एसएसपी (Haldwani Violence) प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ (NGO) के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसके अलावा यह पैसा कहां से आया, किस माध्यम से आया। इन सभी चीजों की जांच की जा रही है। जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *