IAS Tina Dabi: When the female Sarpanch gave a welcome speech in 'English' from behind the veil... this IAS clapped wholeheartedly... watch the video hereIAS Tina Dabi
Spread the love

नई दिल्ली, 16 सितंबर। IAS Tina Dabi : आईएएस टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव से वापस आई हैं और इस बार उन्हें बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है। टीना डाबी पब्लिक डीलिंग पर फोकस करती हैं। वह अपने जिले की जनता से मिलती-जुलती रहती हैं।

आईएएस टीना डाबी अब पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उनके आस-पास मौजूद लोग उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में आईएएस टीना डाबी किसी इवेंट में शरीक हुई थीं। वहां बाड़मेर में स्थित जालीपा गांव की सरपंच ने अंग्रेजी में गजब भाषण दिया। इसे सुनकर आईएएस टीना डाबी काफी खुश हुईं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

महिला सरपंच ने लूट ली महफिल

आईएएस टीना डाबी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसमें आईएएस टीना डाबी एक महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देते हुए देखकर हैरान नजर आ रही हैं। बाड़मेर के जालीपा की महिला सरपंच का नाम सोनू कंवर बताया जा रहा है। उन्होंने राजपूती पोशाक पहनी हुई है और घूंघट भी ओढ़ा हुआ है। महिला सरपंच सोनू कंवर एक सभा को संबोधित करने के लिए मंच के पास पहुंचीं और अंग्रेजी भाषा में फ्लुएंट भाषण देने लगीं।

इंग्लिश में किया टीना डाबी का वेलकम

मंच पर पहुंचने के बाद जालीपा की महिला सरपंचम सोनू कंवर ने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, उनकी भाषा पर पकड़ और प्रवाह को देखकर आईएएस टीना डाबी समेत हर कोई हैरान रह गया। महिला ने अपना भाषण शुरू करते समय आईएएस टीना डाबी का वेलकम भी अंग्रेजी में किया। उन्होंने कहा- मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। इतना सुनते ही आईएएस टीना डाबी मुस्कुराने लगीं।

महिला सरपंच ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। खुद टीना डाबी ने भी महिला सरपंच की तारीफ करने के लिए ताली बजाई।