Leaders Left Party: Congress made a list of those who left the party in 5 years...! See who is includedLeaders Left Party
Spread the love

भोपाल, 18 फरवरी। Leaders Left Party : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर चल रही कयासबाजी के बीच कांग्रेस पार्टी की एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें मध्य प्रदेश में 5 साल के भीतर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के नाम का जिक्र है।

कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में शामिल हुए 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेताओं की किस्मत चमकी है। 7 नेताओं के अलावा बाकी 55 नेताओं का करियर बीजेपी में शामिल होकर खत्म हो गया। बीजेपी में सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट जैसे नेता ही चमके जबकि दर्जनों पूर्व विधायकों और जिला अध्यक्षों की राजनीति बीजेपी में जाने के बाद खत्म हो गई।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से पिछले 5 साल में करीब 62 नेता अलग हुए हैं। इन नेताओं में पूर्व मंत्री दर्जनों पूर्व विधायकों और तमाम जिला अध्यक्षों के नाम है यह लिस्ट ऐसे समय में आई है। जब पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ के पाला बदलने की अटकलें हैं।

कमलनाथ को रोकने का अंतिम प्रयास

गौरतलब है कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। पिछले 5 सालों में कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा में जाने वाले नेता वहां बैक बैंचर्स की भूमिका में हैं। इस लिस्ट के जरिए कांग्रेस कमलनाथ को रोकने का अंतिम प्रयास कर रही है।

खबर अनुसार कुछ समय पहले कमलनाथ (Leaders Left Party) अपने दिल्ली स्थित निवास से गाड़ी में बैठकर रवाना हुए हैं‌। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं। माना जा रहा है कि अब कमलनाथ का बीजेपी ज्वॉइन करना महज औपचारिकता बची है। सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर, शाम 5 बजे तक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *