Maharashtra : क्या शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के 'नीतीश कुमार' या फडणवीस की तरह जीत के बावजूद जाएंगे 'हार'Maharashtra
Spread the love

Maharashtra Chunav : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra) के नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति धमाकेदार वापसी कर रही है. राज्य में कुल 288 सीटें हैं और महायुति को अब तक 220 सीटों पर बढ़त मिल गई है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर सिमटते देखी जा रही है. महाराष्ट्र में अब सरकार गठन को लेकर नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी 128 सीटों पर आगे है. उसके बाद शिंदे की पार्टी के 53, अजित पवार की पार्टी के 36 उम्मीदवार आगे हैं.

इस बीच, महायुति में नए मुख्यमंत्री की लड़ाई अब और तेज होती जा रही है. बीजेपी और शिंदे सेना के नेताओं के बयानों ने माहौल को गरमा दिया है और नए-पुराने समीकरणों पर भी चर्चाएं होने लगी हैं. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सियासी भविष्य पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है. 

सवाल उठ रहा है कि भले बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन क्या इस बार उसका अपना मुख्यमंत्री बनेगा या महाराष्ट्र (Maharashtra)में फिर बिहार मॉडल दोहराया जाएगा? या कहें कि एकनाथ शिंदे को ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? 

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या एकनाथ शिंदे को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस की तरह पीछे किया जाएगा और किसी नए चेहरे पर महाराष्ट्र में दांव लगाया जाएगा? यह सारे सवाल आज इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव प्रचार में भी एनडीए ने सीएम फेस घोषित नहीं किया और नतीजे के बाद तय करने की बात दोहराई. 

एक फैक्ट यह भी है कि एनडीए ने भले ही इस चुनाव में अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन महायुति जनता के बीच शिंदे कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को लेकर गई और शिंदे ही सबसे बड़े चेहरे बनकर अलायंस में प्रचार करते देखे गए.

फिलहाल, नतीजे के बाद सरकार गठन से जुड़े सवालों के जवाब अभी पेचीदा बने हुए हैं और सस्पेंस से जल्द पर्दा उठने की उम्मीद है. आखिरी फैसला बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड और शिवसेना-एनसीपी हाईकमान की सहमति से लिए जाने की उम्मीद है.

You missed