Mass Suicide: The family adopted the path of painful death...! Wife and 2 children died in canal and husband's body found on railway trackMass Suicide
Spread the love

जोधपुर, 28 फरवरी। Mass Suicide : राजस्थान के जोधपुर में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां पति पत्नी दो बच्चों के साथ नहर में कूद गए। इस दौरान महिला और बच्चों की मौत हो गई। वहीं पति नहर से निकलकर बाइक से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के मथानिया इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला। वहीं राजीव गांधी नहर में एक महिला और दो बच्चों के शव मिले। इस संबंध में एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि तिंवरी में रहकर मजदूरी करने वाला कंवरपाल आचार्य सुबह 11 बजे पत्नी और दो बच्चों के साथ बाड़मेर जाने के लिए घर से निकला था।

दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है, जिसकी शिनाख्त कंवरलाल रूप में हुई। इसके बाद राजीव गांधी नहर कैनाल में जाली पर एक महिला और दो बच्चों के शव मिले। गोताखोरों की मदद से शवों को निकाला गया। परिजनों ने बताया कि कंवरलाल पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाड़मेर जाने के लिए घर से निकला था।

एडीसीपी पूर्व नाजिम अली ने बताया कि नहर पर कंवरपाल पत्नी और बच्चों को लेकर बाइक से पहुंचा था। उसके बाद पति-पत्नी के बीच छीनाझपटी हुई। महिला चिल्लाई थी, जिसकी आवाज पास की ढाणी के लोगों ने सुनी थी।

जब ढाणी से लोगों को आते देखा तो चारों पानी में कूद गए। करीब पांच सौ मीटर आगे कंवरपाल नहर से निकला। वह गीले कपड़े में बाइक लेकर वहां से चला गया और कुछ दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद गया।

पुलिस के अनुसार, (Mass Suicide) मृतक कंवरलाल की पत्नी पूनम और दोनो बेटों के शव जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। मृतका का मायका बाड़मेर में है, वहां इस मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे वजह क्या रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *