Online Payment Breaking: UPI auto payment limit increased from Rs 15 thousand to Rs 1 lakh...know its benefitsOnline Payment Breaking
Spread the love

डेस्क, 17 दिसंबर। Online Payment Breaking : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट के नियमों में बदलाव किया है, जिससे यूपीआई यूजर्स 1 लाख रुपये तक ऑटो पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि पहले तक यह लिमिट 15 हजार रुपये तक हुआ करती थी, जिसमें करीब 6 गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है।

क्या होगा फायदा?

यूपीआई ऑटो पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कई तरह के ऑनलाइन पमेंट जैसे क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट, बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड के लिए किया जाता है। साथ ही इसमें ईएमआई पेमेंट, मोबाइल बिल, एंटरटेनमेंट और ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बिजली बिल, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस शामिल है। इससे पहले तक 15 हजार या उससे ज्यादा रुपये के लेनदेन के लिए ओटीपी की जरूरत होती थी, लेकिन अब बिना ओटीपी एक लाख रुपये तक ऑटो पेमेंट किया जा सकेगा।

मिल सकती है अतिरिक्त छूट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से एजूकेशन इंस्टीट्यूट और अस्पताल में यूपीआई पेमेंट लिमिट को बढ़ाने की तरफ इशारा किया गया है। इसे एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसे में इलाज और पढ़ाई के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करने में आसानी हो जाएगी।

यूपीआई यूजर्स की संख्या में इजाफा

बता दें कि भारत में यूपीआई पेमेंट (Online Payment Breaking) करने के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है, जो साबित करता है कि भारत में यूपीआई पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एनपीसीआई के आंकड़ों की बात की जाएं, तो भारत में पिछले माह नवंबर में 11.23 अरब से ज्यादा का यूपीआई लेनदेन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *