PANCHAYATI SAMMELAN: CM Bhupesh Baghel made big announcements in the Panchayati Raj Conference...know the detailsPANCHAYATI SAMMELAN
Spread the love

कांकेर, 6 सितंबर। PANCHAYATI SAMMELAN : जिले के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को कई सौगातें दी। सीएम बघेल ने स्थानीय भाषाओं में शिक्षकों की नियुक्ति, चारामा विकासखंड टंहकापार में महानदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, आदिवासी पुस्तकालय की स्थापना, कृषि महाविद्यालय पखांजूर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम पर किए जाने समेत कई घोषणाएं की।

सीएम बघेल ने की ये घोषणाएं –

  1. राज्य पावर कम्पनियों में एक अप्रैल 2004 और इसके उपरांत नियुक्त लगभग 10 हजार कर्मियों के लिए नवीन अंशदायी
    पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा।
  2. पुलिस उप निरीक्षकों के पदों पर पदोन्नति अब 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की घोषणा।
  3. कृषि महाविद्यालय पखांजूर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नाम पर किए जाने की घोषणा।
  4. हल्बी, गोंडी, सरगुजिहा, भतरा, बंग्ला जैसे स्थानीय बोलियों में पढ़ाई के साथ-साथ अब इन भाषाओं में शिक्षकों की
    नियुक्ति करने की घोषणा।
  5. चारामा विकासखण्ड टंहकापार में महानदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण।
  6. कांकेर नरहरपुर मार्ग का चौड़ीकरण।
  7. आदिवासी पुस्तकालय की स्थापना।
  8. अंतागढ़ से घोड़ागांव, अंजारी मार्ग पर पुल निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *