Vice President Jagdeep Dhankhar's niece Sakshi Malik...! Today I said goodbye to wrestling crying... why...? listen videoVice President
Spread the love

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। Vice President : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष के चुनाव के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। साक्षी मलिक के इस फैसले तहलका मच गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान कुश्ती छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने देशवासियों के समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद दिया। साक्षी ने नए अध्यक्ष के चुनाव पर अपनी नाराजगी जताई है।

रोते हुए बीच में छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए। अगर बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी इस फेडरेशन में रहेगा, तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं… हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मलिक भावुक दिखीं और रोते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़ दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने से पहले सरकार और भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने से पहले साक्षी ने कहा, मैंने देश के लिए जितने भी पुरस्कार जीते हैं आप सब के आशीर्वाद से जीते हैं, मैं आप सभी देशवाशियों की हमेशा आभारी रहुंगी। कुश्ती को अलविदा। बहुत साल लगे ये हिम्मत बनाने के लिए ये लड़ाई लड़ने के लिए। आप सभी को मालूम है कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का राइट हैंड बना है। जो सरकार ने कहा था वो पूरा नहीं किया गया। हमारी मांग थी महिला अध्यक्ष की। जो सरकार ने नहीं मानी।

‘सरकार ने नहीं पूरा किया अपना वादा’

साक्षी ने आगे कहा, अगर महिला अध्यक्ष होती तो महिला खिलाड़ियों का शोषण नहीं होगा। न ही पहले महिलाओं की भागेदारी थी और ना ही अब। आप पूरी लिस्ट उठाकर देख लो। महिलाओं को कोई स्थान नहीं दिया गया है। ये लड़ाई जारी रहेगी, आने वाली पीढ़ियों को भी ये लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

‘हम अभी भी लड़ रहे’

वहीं, पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Vice President) के सहयोगी संजय सिंह को WFI का नया अध्यक्ष चुने जाने पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “उम्मीदें बहुत कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। यह दुखद है कि कुश्ती का भविष्य खतरे में है।” अंधेरा। हम अपना दुख किसे बताएं?… हम अभी भी लड़ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *