Vignesh Inspiring Story: Jomato's delivery boy became a big officer... read undoubtedly inspirationalVignesh Inspiring Story
Spread the love

डेस्क, 25 जुलाई। Vignesh Inspiring Story : किसी लक्ष्य के प्रति अगर लगन और निष्ठा हो तो कोई भी मजबूरी उसे प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। सफलता मिलने के बाद किया गया संघर्ष भी सुख देने लगता है। आगर आप भी इसी तरह का प्रयास कर रहे हैं तो तमिलनाडु के विग्नेश की कहानी आपके लिए प्रेरणादायी हो सकती है। 

जोमैटो ने अपने ट्विटर पर अपने डिलिवरी एजेंट की कहानी शेयर की है। विग्नेश ने घर का खर्च और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए जोमैटो के लिए डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करने का फैसला किया था। लेकिन अब उन्होंने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है। जोमैटो ने ट्विटर पर लिखा, विग्नेश के लिए आप एक लाइक जरूर कीजिए क्योंकि उन्होंने डिलिवरी पार्टनर के तौर पर काम करते हुए भी तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन का परीक्षा पास कर ली।

जोमैटो ने विग्नेश की परिवार के साथ तस्वीर भी ट्वीट की। कुछ ही समय में इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ गए और लोगों ने जमकर शेयर किया। एक यूजर ने लिखा, बड़ी सफलता। दूसरे यूजर ने लिखा, इसी तरह का समर्पण मैं अपने जीवन में भी चाहता हूं। तीसरे यूजर ने लिखा, सच्ची मेहनत करने वाले युवक की सफलता। 

हाल ही में एक और शख्स की मेहनत और लगन की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इंस्टाग्राम पर एक यूजर शरण हेगड़े ने लिखा था कि CAT की परीक्षा में 98 फीसदी अंक पाने के बावजूद उन्हें आईआईएम बेंगलुरु में एडमिशन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने यूएस एमबीए प्रोग्राम की तैयारी की और अमेरिका की नामी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया। उन्होंने कहा कि जिस आईआईएम में उन्हें ऐडमिशन (Vignesh Inspiring Story) नहीं मिला उसी में गेस्ट स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया।