BIG RECOVER: Big news...! A lot of hair including silver bracelets, coins, anklets and chains kept coming out of the bag...see VIDEOBIG RECOVER
Spread the love

आगर मालवा, 8 नवंबर। BIG RECOVER : मध्य प्रदेश में आचार संहिता के चलते ही जगह-जगह नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। इस बीच आगर मालवा जिले में चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने दो यात्रियों के पास से अलग-अलग चांदी, सोना और कैश जब्त कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, शहर के आगर-उज्जैन मार्ग स्थित गुंदीकला चेक पोस्ट पर आज एसएसटी टीम ने उज्जैन से आगर की तरफ आ रही एक बस चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस में सवार सुसनेर निवासी युधिष्ठिर जैन से 11 किलो चांदी, जिसमें पायल, चेन, कड़ा और चांदी के सिक्के और 96 हजार रुपए कैश मिला।

वहीं बस में दूसरी सीट पर बैठे इंदौर के रहने वाले राहुल जैन के पास से भी 5 किलो चांदी बरामद की गई। युधिष्ठिर जैन के पास माल और कैश से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जबकि राहुल जैन ने व्हाट्सएप के जरिए एक बिल मंगवाकर अधिकारियों को दिखाया। बिल 2019 का था और उसमें लिखी माल की मात्रा से अलग पाई गई।

सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि सोना, चांदी और कैश को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य बस से झालावाड़ निवासी व्यक्ति के पास से चांदी के सिक्के बरामद किए गए थे। बिल पेश करने पर उसे सिक्के दे दिया है। सीएसपी ने लोगों से अपील की है कि व्यापारी और आमजन बिल के साथ ही माल (BIG RECOVER) और कैश का परिवहन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *