इंडोनेशिया, 28 अगस्त। School Management : इंडोनेशिया के एक स्कूल में 14 छात्राओं को सिर्फ इसलिए गंजा करने का मामला सामने आया है क्योंकि उन्होंने हिजाब सही से नहीं पहन रखा था। हिजाब गलत ढंग से पहनने की सजा के तौर पर स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें गंजा करने का आदेश दे दिया। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि इन छात्राओं ने हेडस्कार्फ सही से नहीं बांध रखा था।
मुस्लिम एवं गैर-मुस्लिम को हिजाब पहनने का दबाव
इंडोनेशिया को यूं तो बहुत कट्टर नियमों वाले देश के तौर पर नहीं जाना जाता, लेकिन उसके कुछ इलाकों में महिलाओं के लिए कड़े ड्रेस लागू हैं। हालांकि 2021 में देश में स्कूलों में अनिवार्य ड्रेस कोड पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में मुस्लिम एवं गैर-मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह घटना पूर्वी जावा के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में हुई है। इसके तहत 23 अगस्त को एक क्लास टीचर ने 14 मुस्लिम छात्राओं को गंजा करने का फैसला सुना दिया। अब तक टीचर की पहचान उजागर नहीं की गई है। वहीं स्कूल के हेडमास्टर हारटो ने कहा कि आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और स्कूल की ओर से छात्राओं के परिजनों से माफी मांगी गई है।
मानवाधिकार समूहों ने की तीखी निंदा
उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्राओं के लिए हिजाब पहनने का कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित जरूर किया जाता है कि वे सिर ढंक कर रखें और अच्छे से स्कार्फ बांधें। इसके बाद भी सजा पाने वाली छात्राओं ने हिजाब सही से नहीं पहना और उनका पूरा चेहरा दिख रहा था। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि उन लड़कियों को मानसिक सपोर्ट दिया जाएगा, जिनके साथ यह घटना हुई है। मानवाधिकार समूहों ने (School Management) अध्यापक की इस हरकत की तीखी निंदा करते हुए कड़े ऐक्शन की मांग की है।