Spread the love

मध्यप्रदेश, 14 सितंबर। PM Modi MP Visit :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट से बटन दबाकर शिलान्यास किया।  इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म विवाद को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है।  पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और देश के विकास समेत भारत में सफल जी 20 सम्मेलन का भी जिक्र किया।

जी20 के सफल आयोजन को लेकर PM मोदी ने लोगों से पूछा

‘जी20 की सफलता का श्रेय किसको जाता है? ये किसने कर दिखाया? ये मोदी ने नहीं ये आप सबने किया है।  ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है।  इस पर मेहमानों ने भी कहा कि, ऐसा आयोजन पहले कहीं नहीं देखा। ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विकास के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है।  हमें गरीबों के सपनों को पूरा करना होगा।

मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना जरूरी है. हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई है. सालों से मध्य प्रदेश पर राज्य करने वालों ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। आज लोग फैक्ट्री लगाना चाहते हैं।  नया भारत तेजी से बदल रहा है। गांव-गांव के बच्चों की जुबान पर G20 का जिक्र है। ‘

I.N.D.I.A को बताया घमंडिया गठबंधन

एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है।  आज का भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं।  I.N.D.I.A गठबंधन को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं।  इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भी भ्रम है।  पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन की बैठकों को लेकर कहा कि, मुंबई की मीटिंग में इसके नेताओं ने इसकी रणनीति बनाई कि, घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है उन्होंने अपना हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है।

भारत की संस्कृति पर हमला करने का लगाया आरोप

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इनकी नीति है भारतीयों की आस्था पर हमला करो।  ये घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि, भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।

‘जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान के कार्य किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं।  ये सनातन की ताकत थी कि , झांसी की रानी अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाई कि, मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।

‘जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना. I.N.D.I.A गठबंधन के घमंडिया लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं, जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक किया। ‘

सनातन को I.N.D.I.A गठबंधन तहस नहस करना चाहता है :  पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने भारत की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजन को इससे जोड़ा। आज उसी सनातन को I.N.D.I.A गठबंधन तहस नहस करना चाहता है।  ये सनातन की ताकत थी कि, फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि, अगला जन्म भारत माता की गोद में देना  सनातन संस्कृति संत रविदास की पहचान है।  जो मां सबरी की पहचान है।  ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड खंड करना चाहते हैं।

पीएम ने कहा , देश के कोने कोने में हर सनातनी को इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि-कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।

पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स  प्रोजेक्ट से युवाओं को लाभ 

पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस योजना से युवाओं को फायदा होगा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और इसमें करीब 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं।

मध्य प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कांग्रेस शासित राज्य के अपने दौरे में रेल क्षेत्र की करीब 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे।  मोदी केंद्र की स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में बनाए जाने वाले 50 बिस्तरों वाले हर ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *