Road Accident: Performed the ritual of road safety by wearing a helmet along with a ring during engagement.Road Accident
Spread the love

Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा की रस्म… यह सुनने में आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह रस्म सड़क सुरक्षा (Road Accident ) को लेकर अच्छी पहल है। सड़क हादसे में पिता को खो चुका युवक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने में लगा है। करीब हजार लोगों को हेलमेट भी बांट चुके हैं।

रविवार की रात डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम जारवाही निवासी 26 वर्षीय बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम करियाटोला निवासी 24 वर्षीय ज्योति साहू के साथ हुई। सगाई रस्म के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे पहले अंगूठी पहनाई, फिर हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता का संदेश दिया। सगाई समारोह में यह दृश्य देखकर कुछ देर के लिए घराती-बाराती भी चौक गए।

दरअसल, बीरेंद्र के पिता ग्राम पंचायत सचिव थे। करीब चार साल पहले की बात है जब वे काम के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, हेलमेट नहीं पहने थे, अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। सिर पर गंभीर चोट लगी थी, इस कारण से उनकी मौत हो गई। इसके बाद से परिवार के सदस्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

जागरूक कर लोगों को दान कर रहा हेलमेट
बीरेंद्र साहू, नगर डोंगरगांव के समाजसेवक हेलमेट संगवारी धर्मेंद्र साहू के छोटे भाई हैं, जो कि सड़क दुर्घटना में अपने पिता के निधन के बाद से हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही हेलमेट दान भी करते हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि पिताजी का निधन सिर में चोट लगने के कारण हुआ था। उस समय वे हेलमेट नहीं पहने थे। तब से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं और हेलमेट दान करने में लगे हैं। उनके इस कार्य में पूरा परिवार सहयोग करता है। इसमें पत्नी त्रिवेणी, भाई मोहित साहू, बहू सरिता, मां कुमारी साहू भी लोगों को प्रेरित करने में सहयोग कर रही हैं।

हेलमेट संगवारी के नाम से पहचान (Road Accident )
धर्मेंद्र साहू अब तक एक हज़ार से भी अधिक हेलमेट लोगों को दान कर चुके हैं। सड़क सुरक्षा अभियान या जागरूकता कार्यक्रमों में भी लोगों को हेलमेट भेंट कर चुके हैं। वहीं लोगों को हेलमेट का महत्व बताकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। साहू की इस पहल को डोंगरगांव नगर के लोगों ने हेलमेट संगवारी का नाम दिया है। साथ ही इनकी इस पहल की प्रशासन के साथ समाज भी सराहना कर रहे हैं।

हादसे रोकने युवा चला रहे कई अभियान
सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए युवा अलग-अलग माध्यम से अभियान भी चला रहे हैं। कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज में समाजसेवा करते नजर आ रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पाइंट लगाता है, तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है।