31 May 2024

Theft in Train: Big Breaking...! 7 rings and 2 Mangalsutras of BJP's ex-district president's daughter-in-law stolen in train
Uncategorised

Theft in Train : बिग ब्रेकिंग…! ट्रेन में BJP के Ex जिलाध्यक्ष की पुत्रवधू की 7 अंगूठियां, 2 मंगलसूत्र चोरी

गोंडा, 31 मई। Theft in Train : पति व बच्चे के साथ दिल्ली से गोंडा आ रही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी की पुत्रवधू का करीब 12 तोला सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। पति दिवाकर तिवारी ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है साथ ही रेलवे सुरक्षा बल थाने में शिकायत की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सूर्यनारायण तिवारी के पुत्र दिवाकर तिवारी अपने पत्नी और बच्चे के साथ गत 29 मई को नई दिल्ली से गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के फर्स्ट एसी केबिन-डी 11 व 12 बर्थ से यात्रा करते हुए गोंडा आ रहे थे। ट्रेन 30 मई की भोर 5:00 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंची। इस बीच उन्होंने देखा कि पत्नी का जेवर से भरा बैग गायब है। उन्होंने बताया कि बैग में 12 तोला सोने के जेवर थे, जिसमें 7 अंगूठियां, दो मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी हो गये। काफी खोजबीन करने के बावजूद बैग पता नहीं चला तो उन्होंने चारबाग जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल से शिकायत की। राजकीय रेलवे पुलिस के चारबाग लखनऊ कोतवाली (Theft in Train) के उपनिरीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। दिवाकर ने 36 घंटे के बाद भी घटना का खुलासा न होने पर अफसोस जताया। उन्होंने रेलवे के सुरक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि जल्द जेवर नहीं मिला तो आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit Poll: Congress spokesperson will not participate in TV debates on exit polls…! He himself told the reason…?
Uncategorised

Exit Poll : कांग्रेस प्रवक्ता एग्जिट पोल वाले TV डिबेट में नहीं होंगे शामिल…! वजह खुद बताई…?

नई दिल्ली, 31 मई। Exit Poll : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 1 जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी। उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।’ खेड़ा ने कहा, ‘किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी।’ लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी। एग्जिट पोल के नतीजे कब आएंगे? लोकसभा चुनाव (Exit Poll) के सातवें चरण की वोटिंग शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा। मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल में बताया जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी कितनी सीट जीत रही है। इन्हीं एग्जिट पोल में देश की राजधानी दिल्ली के भी नतीजे बताए जाएंगे। ऐसे में 1 जून को शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे।

Last Phase Elections: Very sad news...! 5 home guards died due to deadly heat...all had come for election duty
Uncategorised

Last Phase Elections : बड़ी दुखद खबर…! जानलेवा तपिश से 13 चुनावकर्मियों की मौत…सभी आए थे चुनाव ड्यूटी पर…16 अस्पताल में भर्ती

मिर्जापुर, 31 मई। Last Phase Elections : लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कल 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए डयूटी पर तैनात 13 चुनावकर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मियों की मौत के सटीक कारण का पता अभी नहीं चल सका है। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल ने बताया कि मृतकों में 7 होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है। उन्होंने बताया कि जब ये मरीज मेडिकल कॉलेज आए तो उन्हें तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर की शिकायत थी। मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा। बताया जा रहा है कि मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पालटेक्निक मैदान में पहुचे थे। उनके बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां पांच होमगार्ड की मौत हो गई। उत्तर भारत में हीटवेव से कई दर्जन लोगों की मौत दरअसल, उत्तर भारत में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगह तापमान 51 डिग्री से ऊपर जा चुका है। इसके चलते अब तक कई दर्जन लोग जान गवां चुके हैं। मिर्जापुर के तापमान की बात करें तो शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को तापमान और भी बढ़ने का अनुमान है। शनिवार को जिले का तापमान 49 डिग्री को पार कर सकता है। इस बीच शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले भी देशभर में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के बीच कई दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिर्जापुर से पहले तक भीषण गर्मी के कारण 43 लोगों की मौत हो गई। बिहार में 32 लोग गर्मी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, ओडिशा में भी 10 लोगों की जान गर्मी के कारण चली गई है। जिले में कितने लोग मरे बिहार में लू से 32 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से 17 औरंगाबाद में, छह आरा में, तीन-तीन गया और रोहतास में, दो बक्सर में और एक पटना में हुई। ओडिशा के राउरकेला में 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, झारखंड के पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं ओडिशा में भी 10 लोगों ने जान गवां दी और राजस्थान में 5 व उत्तर प्रदेश में भी 1 शख्स की मौत हुई है। इससे पहले बिहार के दरभंगा के रहने वाले 40 साल के एक शख्स की दिल्ली में लू लगने से मौत हो गई थी। उनके शरीर का तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री अधिक 108 डिग्री फारेनहाइट तक बढ़ने के बाद कई अंगों की विफलता (Last Phase Elections) के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Uncategorised

Cabin Crew : भारत का पहला मामला…! पुरुष गुप्तांग की शक्ल में Gold को एयर होस्टेस ने डाला अपने प्राइवेट पार्ट में…आगे जो होता है उसे देखकर चौंक जाएंगे

कन्नूर, 31 मई। Cabin Crew : केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी। कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। सुरक्षा अधिकारी भी हैरान एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी। रिपोर्ट के मुताबिक, खातून ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खुफिया जानकारी की बुनियाद पर डीआरआई कन्नूर की टीम ने एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया। सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था उससे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हैरान हैं। खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था। पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को उस एयरहोस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था। भारत में इस तरह का पहला मामला सूत्रों का दावा है कि भारत में यह पहला मामला है, जब एयरलाइन चालक दल का कोई सदस्य अपने प्राइवेट पार्ट में इस तरह सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

Uncategorised

Instagram DP : पत्नी के फोटो पर कमेंट देख आग बबूला हुआ ‘पतिदेव’…पेचकस से गोदकर कर दी ‘हत्या’…शरीर पर अनगिनत चोट

मेरठ, 31 मई। Instagram DP : इंस्टाग्राम की डीपी पर पत्नी के फोटो पर लोगों के कमेंट देख एंबुलेंस चालक गुस्से में आ गया। उसने डीपी हटाने को कहा तो पत्नी ने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने पेचकस से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पेचकस लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। गले-सीने-पेट पर मिले 30 निशान दस साल पहले दीपा की शादी निजी नर्सिंग होम के एंबुलेंस चालक ललित के साथ हुई थी। बुधवार को दीपा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर डीपी लगाई थी। डीपी पर काफी लोगों ने कमेंट किया था। रात करीब दो बजे लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद ललित ने पत्नी से डीपी हटाने को कहा। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आक्रोशित ललित ने पत्नी की गर्दन पर पेचकस से कई प्रहार कर हत्या कर दी। बताया गया कि, महिला के शरीर के कई हिस्सों में करीब 30 से अधिक चोट के निशान पाए गए है। आरोपी खुद ही पहुंचे थाने हत्‍या के बाद खुद ही थाने पहुंच गया ल‍ल‍ितपुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ललित थाने पहुंच गया था। मृतका के भाई अस्मित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ललित उसकी बहन को पैसों की वजह से आए दिन परेशान करता था। कुछ दिनों पहले पति के उत्पीड़न से परेशान होकर दीपा 20 हजार रुपए लेने के लिए उसके पास आई थी। हाल में दीपा को उसके ससुर ने हिस्सेदारी के चार लाख दिए थे। संपत्ति‍ को लेकर चल रहा था व‍िवाद दीपा ने तीन लाख का मकान खरीदकर बैनामा अपने नाम करा लिया था। बाकी बचे एक लाख भी उसके पास थे, जिसे ललित मांग रहा था। दीपा ने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर भी दंपती में कई दिनों से विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी का कहना है कि पति को हिरासत में लिया गया है। स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।