Blast in Pagers: Serial blasts in Lebanon...! Explosions in pagers kept in pockets...more than 1000 injured...see the video hereBlast in Pagers
Spread the love

नई दिल्ली, 17 सितंबर। Blast in Pagers : लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यहां पेजर्स धमाके में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हो गए। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है।

लेबनान ने जानकारी दी कि आज दोपहर हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, इस ब्लास्ट में मरने वालों की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। बताया जा रहा है कि वे कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे, और एक साथ वे ब्लास्ट कर गए।

एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट

यह सीरियल ब्लास्ट दक्षिणी लेबनान और राजधानी बेरूत सहित कई जगहों पर हुआ है, जिसे हिजबुल्ला के इतिहास में सबसे बड़ी खुफिया चूक के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार 3.45 बजे हुआ। कहा जा रहा है कि एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं। एक घंटे तक इलाके में अफरातफरी का  माहौल पैदा हो गया।

हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट पर क्या कहा?

हिज्बुल्लाह की तरफ से इस ब्लास्ट पर बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल के शामिल होने की आशंका जताई है। साथ ही एक लड़की समेत तीन के मारे जाने की पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 100-150 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है, जिसमें दावा है कि ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। ग्लोबल मीडिया एसोसिएटेड प्रेस के सूत्रों की मानें तो ब्लास्ट संभावित रूप से पेजर्स के लीथियम बैटरी की वजह से हुआ है, जो ज्यादा हीट की वजह से फटा होगा।

अस्पतालों से आ रही भयावह तस्वीरें

सोशल मीडिया और लेबनानी और इजराइली मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में घायल लोग जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। जमीन पर खून के निशान हैं और वे कई बेहोश पड़े हैं। कहा जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद अस्पतालों में भीड़ लग गई है। स्थानीय अस्पतालों से सामने आ रही तस्वीरों में बेकाबू हालात देखे जा सकते हैं, जहां कुछ लोगों के सिर में चोटें हैं, उनके पैर और हाथ में चोटें आई हैं।

ब्लास्ट किसने किया? फिलहाल जानकारी नहीं

लेबनान में हुए पेजर्स ब्लास्ट (Blast in Pagers) की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी तो नहीं ली है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इजरायल ने हैकिंग के जरिए इस ब्लास्ट को अंजाम दिया हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर इजरायल ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि हाल के महीनों में इजरायल पर कई आरोप लगे हैं। ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत हो या फिर लेबनान में हिज्बालुल्लाह कमांडर पर अटैक की बात हो, इजरायल इन आरोपों के केंद्र में है।