Spread the love

नई दिल्ली, 24 मार्च| Groom-Bride Viral Video : सोशल मीडिया की गलियों में आपको कब क्या नजर आ जाए, आप कुछ कह नहीं सकते हैं। हर दिन लोग कुछ न कुछ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते ही रहते हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों को पसंद आते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।

आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर सभी वायरल कंटेंट आपकी फीड पर भी आते ही होंगे। कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिसे देखकर लोग मजे लेने लगते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी की शादी का है। वीडियो की शुरूआत में नजर आता है कि दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा है। इसके बाद दूसरे फ्रेम में नजर आता है कि दुल्हन एक मटके को हाथ में लिए खड़ी (Groom-Bride Viral Video)है और दूल्हा अपने हाथों से उसके ऊपर रखे दीये को बुझने से बचा रहा है।

पूरे वीडियो में बस यही है लेकिन वीडियो वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि दूल्हा दुल्हन की तुलना में थोड़ा सांवला है और सिर पर बाल कम है। इसी कारण लोग मजे भी ले रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भारत में इसलिए तुम्हें सरकारी नौकरी की तैयारी करनी (Groom-Bride Viral Video)चाहिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतिहास गवाह है अच्छे फल कीड़े खाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की को भी एजुकेशन देना होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि वो एलिमनी केस से प्रेरित न हो।