Twitter Video War: Jitu Patwari ji...if there is a disintegrating party...if there is a disintegrating force...then political cataracts form in the eyes...! See who said this and why...? VideoTwitter Video War
Spread the love

भोपाल, 19 फरवरी। Twitter Video War : मध्यप्रदेश में कथित वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर छिड़ गया है। सबसे पहले मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट किया, फिर उसके जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है।

जीतू पटवारी में ट्विटर पर लिखा- दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं! @narendramodi जी, गौर से देख लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले @DrMohanYadav51 सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें! पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!

जीतू पटवारी के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा-जीतू पटवारी @jitupatwari जी, टूटता दल हो,बिखरता बल हो..और चिंता में आज और कल हो..तो आंखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है! लेकिन इस हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम ना करें…
अब ध्यान से समझें और जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं उसको बार बार देखें –

1- वीडियो के बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है
2- वीडियो में पानी नहीं बल्कि पैसे निकालने की बात कर रहे हैं
3- मीडिया रिपोर्ट कहती हैं कि वीडियो एमपी का नहीं
4- स्थानीय पुलिस और लोगों ने वीडियो की प्राथमिक जाँच करके इसे दूसरे राज्य का बताया है।आपको मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…अचरच नहीं है कि बदहाली में मध्यप्रदेश को लाने वाले कांग्रेसियों को खुशहाल मध्यप्रदेश (Twitter Video War) भाता नही है! @INCMP @INCIndia @RahulGandhi @kharge @OfficeOfKNath @digvijaya_28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *