Shakti Pradarshan: Now 'Nath' has left 'Haath'...! Congress also kept distance from 'Kamal Nath'...Photo 'absent' from the show of strength...See VIDEOShakti Pradarshan
Spread the love

भोपाल, 19 फरवरी। Shakti Pradarshan : राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन हुआ है। कांग्रेस केंद्र सरकार और ईडी (ED), आईटी (Income Tax) समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ खिलाफ हल्लाबोल किया। भोपाल में सुबह 11:30 बजे आयकर भवन पर प्रदर्शन पर बैठे है। कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते ब्लॉक करने को लेकर हमलावर दिखाई दिया।

इस दौरान कांग्रेस भी कमलनाथ से दूरी बनाती नजर आई। दरअसल, कांग्रेस के प्रदर्शन से कमल नाथ की तस्वीर गायब थी, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ‘नाथ’ ने अब ‘हाथ’ का साथ छोड़ दिया है। अब बस औपचारिक घोषणा बाकी है। कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच बैनर से उनकी तस्वीर हटाए जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। आयकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं की फोटो वाले बैनर लगाए गए हैं। बैनर में मध्यप्रदेश से जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे की ही तस्वीरें लगाई गई हैं।

210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांग का दिया हवाला

ज्ञात हो कि, आयकर विभाग ने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे, जिसकी शिकायत पार्टी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में की थी। शिकायत के कुछ घंटों बाद ही ITAT ने पार्टी के बैंक खातों को बहाल कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की समस्या खत्म नहीं हुई है।

आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख खाते ‘फ्रीज’ कर दिए थे, हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगले सप्ताह सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी। कांग्रेस ने कहा कि अगर यह रोक नहीं हटती तो उसकी राजनीतिक गतिविधियां (Shakti Pradarshan) प्रभावित हो सकती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *