21 December 2024

Uncategorised

Blast In Parcel : अगर आप भी करते हैं Online Shopping तो आपके लिए काम की खबर…पार्सल में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप…डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल…जानिए क्या था अन्दर…

अहमदाबाद, 21 दिसम्बर| Blast In Parcel : गुजरात के साबरमती में पार्सल में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। पार्सल डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल हो गए। पुलिस अधिकारी नीरज कुमार बरगुर्जर ने बताया कि साबरमती में गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति बलदेव के आवास पर आया और एक पार्सल सौंपा जो फट गया। आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच आंतरिक विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, एफएसएल मौके पर मौजूद (Blast In Parcel)है।

Uncategorised

Girls Suicide : दो लड़कियों ने बारी-बारी से की खुदखुशी…हाथों में गुदवाया एक-दूजे का नाम…यहां देखें VIDEO

बांदा, 21 दिसंबर। Girls Suicide : बांदा में एक नाबालिग और एक बालिग युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों युवतियों के हाथ में एक दूसरे के नाम का टैटू बना हुआ है। एक युवती के हाथ में बहुत सारे कटने के निशान भी हैं। दोनों पड़ोसी हैं। पहली युवती ने सुबह करीब 6 बजे फांसी लगाई है। वहीं दूसरी ने 11 बजे के करीब फांसी लगाई है। दोनों युवतियों की मौत के बाद परिवार के लोग एक दूसरे को मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की खबर सुनते ही पुष्पा पहुंची गायत्री के घर ये घटना बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जारी की है। ग्रामीणों के अनुसार पहली युवती ने सुबह अपने कमरे में फांसी लगाई थी। उसकी मौत की खबर सुनते ही दूसरी युवती उसके घर पहुंची। वहां शव के पास खड़ी रही। करीब 4 घंटे बाद उसने भी अपने घर जाकर फांसी लगा ली। ग्रामीणों का कहना दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। दोनों गांव में हमेशा साथ दिखती थीं। लेकिन दोनों ने साथ फांसी क्यों लगाई, इस बात की जानकारी नहीं है। एक की उम्र 19 साल थी। वो हमेशा लड़के के लुक में रहती थी। वहीं दूसरी नार्मल लड़कियों के लुक में रहती थी। दोनों ही पढ़ाई कर रही थीं। इस घटना के बाद से परिवारों में लड़ाई-झगड़ा होने लगा। दोनों परिवार एक दूसरे को लड़की की मौत का जिम्मेदार बताने लगे। गांव के लोग दोनों का अफेयर होने की बात कह रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी इस मामले में सीओ राजवीर सिंह ने बताया की सुबह सूचना मिली थी कि एक लड़की ने फांसी लगाई है। कुछ ही देर बाद बगल की रहने वाली एक और लड़की ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फॉरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों युवतियों के घर की आर्थिक हालत सही नहीं है। गांव के लोग तरह-तरह की बातें बता रहे हैं। सभी एंगल से मामले की जांच की जाएगी।

Uncategorised

Big House Fire : सिलेंडर फटने से परिवार को चीखने तक का नहीं मिला मौका…नींद में ही पति-पत्नी और दो बच्चों ने किया अग्निस्नान…यहां देखें बैक टू बैक दर्दनाक मंजर का VIDEO

देवास, 21 दिसंबर। Big House Fire : देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीचे डेयरी में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है। पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स रखे थे, जिससे आग बेकाबू हुई। घटना नयापुरा क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। करीब तीन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के रेस्क्यू में जुट गई, लेकिन ऊपर जाने का रास्ता सकरा होने से टीम रेस्क्यू नहीं कर पाई। परिवार के चार लोगों की मौत हादसे में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री कारपेंट, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम जांच करेगी। एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया, नयापुरा में एक डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर की दुकान की नीचे थी और उनका परिवार ऊपर रहता था। आग लगने के दौरान दिनेश कारपेंटर और उनका परिवार घर में मौजूद था। अभी पुलिस की टीम मौके पर है। फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि कुछ इंफ्लेमेबल मटेरिल फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर करके रखा गया था, इसकी जांच जारी है। रेस्क्यू में आई दिक्कत नगर निगम दमकल विभाग के अभिनव चंदेल ने बताया कि सुबह 4:48 बजे नयापुरा क्षेत्र में आर्यन मिल्क कॉर्नर पर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। मौके पर हमारी तीन फायर बिग्रेड पहुंची। रेस्क्यू कर एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चों का शव निकाला। सिंगल रास्ता होने से इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रास्ते पर मलबा पड़ा होने से आग बुझाने और रेस्क्यू कार्य में दिक्कत हुई। मिल्क कॉर्नर में ब्लास्ट हुआ एलपीजी सिलेंडर वहां मिला है। मौके पर अन्य एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे। पहली मंजिल पर भी डेरी प्रोडक्ट भी रखे हुए थे। डेयरी 7 साल से है संचालित दिनेश कारपेंटर मूल रूप से देवास जिले के बजेपुर गांव विजयागंज मंडी रोड के रहने वाले थे। वह नयापुरा में पिछले डेढ़ साल से पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए से रह रहे थे। करीब 7 साल से दूध डेयरी संचालित कर रहे थे। बेटी इशिका चौथी और चिराग पहली कक्षा में थे।

Uncategorised

Molestation With Women : दो मिनट में पड़े 25 थप्पड़…उतर गया सारा नशा…बस में महिला के साथ गंदी हरकत करना शराबी को पड़ा महंगा…

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर| Molestation With Women : पब्लिक प्लेस पर आपको तरह-तरह के लोग मिल जाएंगे। कई अच्छे भी और कई बुरे लोग भी। कुछ ऐसे भी होते हैं जो नशे में होते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर अपनी हवस को शांत करने की कोशिश करते हैं। अब इस आदमी को ही देख लीजिए जिसके मंसूबे तो कुछ ऐसे ही थे लेकिन क्या करें, बेचारा ऐन वक्त पर पकड़ा गया और उसे अपनी गंदी हरकत का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। घटना महाराष्ट्र के पुणे की है। जहां एक शराबी ने भरी बस के अंदर नशे की हालत में एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला को इस बात का जैसे ही आभास (Molestation With Women)हुआ, वह पलटकर उस शख्स पर तुरंत थप्पड़ें बरसाने लगी। महिला ने 2 मिनट में करीब 25 थप्पड़ उस शख्स को जड़ दिए। फिर बस वाले को बस थाने की ओर मोड़ने को कहा। दनादन थप्पड़ पड़ते ही शराबी को उतर गया नशा वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में माराठी भाषा बोलते हुए शख्स पर थप्पड़ बरसाए जा रही है। एक के बाद एक महिला ने देखते ही देखते अगले दो मिनट तक उस शराबी को 25 थप्पड़ मारे। इस दौरान वह महिला शराबी को नशे की हालत में बस में चढ़ने को लेकर भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में उस शराबी को महिला से पिटते और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता (Molestation With Women)है। वीडियो में शराबी को “दीदी माफ कर दो… दीदी माफ कर दो…” कहते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद वह महिला उस बस कंडक्टर को बस पुलिस थाने की ओर ले चलने को बोलती है और साथ में कंडक्टर को बस में ऐसे शराबियों को चढ़ने देने के लिए भी खूब सुनाती है। जब शराबी पुलिस थाने की बात सुनता है तो वह डर जाता है और महिला के सामने उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगता है। वीडियो देख खुश हो गए यूजर्स फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां लोग नशे में धुत व्यक्ति की पिटाई का परम आनंद लेते हुए (Molestation With Women)दिखे। वहीं, उस शराबी की पिटाई करने पर महिला की जमकर तारीफ भी करते नजर आए। वीडियो पर लोग कमेंट कर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला के इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज ऐसा ही होना चाहिए। वहीं, कई अन्य लोगों ने महिला को असली मर्दानी बताया।

Uncategorised

Anda Chor Head Master  : अंडा चोरी के आरोप में सस्पेंड हो गए हेडमास्टर…20 दिन बची हुई थी नौकरी…! शिक्षा विभाग ने बैठाई जांच…

हाजीपुर, 21 दिसम्बर| Anda Chor Head Master : हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रिंसिपल सुरेश सहनी को अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वह बच्चों के मिड डे मील के आए अंडे को घर ले जा रहे थे। अंडा को बैग में रखकर लेने का वीडियो वायरल हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को नोटिस भेजकर लिखित में जवाब मांगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि वीडियो के आधार पर यह पाया गया कि अंडा चोरी किया गया है जिसको देखते हुए तत्काल हेडमास्टर को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही (Anda Chor Head Master)है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड मास्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं देने पर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही गई थी। क्या 20 दिन ही बच्ची थी नौकरी जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल की नौकरी मात्र 15-20 दिन ही बची हुई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह एक अलग विषय है कि उनका 15 दिन या 15 वर्ष बचा हुआ (Anda Chor Head Master)है। यह अलग विषय है। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अंडा चोरी का वायरल हुआ था वीडियो बता दें कि अंडा चोरी करते हुए हेड मास्टर का वीडियो वायरल हो गया था। इसकी वजह से शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि आरोपी प्रिंसिंपल खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा (Anda Chor Head Master)है। वह यह अंडा घर ले जाने वाले थे। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। 18 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात सुरेश साहनी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।

Uncategorised

Attack On Students : स्कूल में चाकू लेकर घुसा छात्र… बच्चों को देखते ही कर दिया हमला…7 साल की बच्ची की मौत…चार घायल…

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर| Attack On Students : क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में एक स्कूल के अंदर हुई चाकूबाजी में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। शुक्रवार को एक किशोर ने स्कूल में चाकू से हमला किया, जिसमें सात वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमला सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर प्रेको क्षेत्र के एक स्कूल में हुआ, हमलावर की पहचान 19 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। सरकारी ‘एचआरटी टेलीविजन’ ने बताया कि हमलावर स्कूल दाखिल होकर सीधे पहली कक्षा में घुस गया और बच्चों पर हमला कर (Attack On Students) दिया। हमलावर भी घायल क्रोएशिया के गृह मंत्री डेवोर बोजिनोविच ने कहा कि तीन बच्चे, एक शिक्षक घायल हो गए हैं, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई जबकि हमलावर भी घायल हो गया। बोजिनोविच ने कहा, ‘‘19 वर्षीय हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र है और पास के इलाके में ही रहता है। उसने खुद पर हमला कर जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया।’’ बोजिनोविच ने कहा कि हमलावर को पूर्व में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और उसने पहले भी जान देने की कोशिश की (Attack On Students) थी। क्रोएशिया की मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में छात्र स्कूल भवन से बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं। जगरेब में शोक दिवस जगरेब में शनिवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच ने कहा, ‘‘हम सभी को झकझोर देने वाली इस भयानक और अकल्पनीय त्रासदी पर दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’ राष्ट्रपति ने एकजुटता बनाए रखने के साथ यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि स्कूल बच्चों के लिए सुरक्षित (Attack On Students) हों। प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने कहा कि वह इस हमले से ‘‘स्तब्ध’’ हैं और अधिकारी अभी यह पता लगा रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था।

Uncategorised

Fire In Home : दर्दनाक हादसा…घर में लगी भीषण आग…एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…

देवास, 21 दिसम्बर| Fire In Home :  देवास के नयापुरा इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग में झुलसकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मकान के निचले फ्लोर पर दूध डेयरी की दुकान थी और आग उसी में लगी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल तक पहुंच (Fire In Home)गई। दूसरी मंजिल पर ही आग की चपेट में आने से पति-पत्नि और दो बच्चों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक दिनेश कारपेंटर का काम करता था। इस अग्निकांड में दिनेश, उसकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात (Fire In Home)है। पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

Uncategorised

Pressure to Convert : बालोद जिले से दुखद खबर…! पत्नी बना रही थी मतांतरण का दबाव…पति ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या

बालोद, 21 दिसंबर। Pressure to Convert : बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा मतांतरण का दबाव बनाए जाने से परेशान युवक के आत्महत्या कर ली। उसने अपने कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं होने, पत्नी, सास-ससुर और अन्य पर मतांतरण का दबाव बनाने की बात लिखी है। उसने बीते आठ दिसंबर को भी पुलिस में इस आशय की शिकायत की थी। मायके वालों पर लगाया आरोप आत्महत्या करने वाला 35 वर्षीय गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। उसके पिता का आरोप है कि बहू ने मायके पक्ष के कुछ लोगों के दबाव में ईसाई धर्म को अपना लिया। बहू और उनके मायके वाले अक्सर उनके बेटे से विवाद करते थे। घर की दीवारों पर लिखे शुभ-लाभ या भगवान के नामों पर पोताई कर उसे मिटा दिया था। इससे उनका बेटा अक्सर परेशान रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पखवाड़े भर में मतांतरण का दबाव नहीं सह पाने से राज्य में आत्महत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सात दिसंबर को धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह में युवक ने इसी तरह के आरोप लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बहू ने 16 माह की 7 बार छोड़ा घर पुलिस ने 35 वर्षीय गजेंद्र के कमरे को सील कर दिया है और घटना की जांच में जुट गई है। इससे पूर्व मृतक युवक ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए लिखा है कि मैं गजेंद्र देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन जो कि अर्जुंदा के वार्ड-11 में निवासरत हूं, मेरी पत्नी राकेश्वरी देवांगन जो कि आए दिन मुझसे वाद विवाद करती है। परिवार वालों का कहना है कि 16 माह में बहु सात बार घर छोड़ कर जा चुकी है। इस दौरान बच्चे खाना खाने अपनी दादी के पास आते थे। मूल धर्म को नहीं छोड़ना चाहता था बेटा, बहू बनाती थी दबाव मृतक के पिता चंद्रशेखर देवांगन जो कि हालर मिल का संचालन करते हैं। बच्चों को छोड़कर बार-बार मायके चली जाती है, और वह ईसाई धर्म को अपना चुकी है, जिसको लेकर मुझे आपत्ति है, जिसकी सूचना दे रहा हूं, जिसपर उचित कार्रवाई की जाए। वहीं युवक गजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले कमरे की दीवार में प्रकाश देवांगन पिता कन्हैय्या देवांगन द्वारा उससे पैसे लेने और पैसे वापस नहीं करने व पत्नी, सास-ससुर और साले के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 2012 में हुई थी शादी रोते बिलखते पिता ने बताया कि 2012 में उसके बेटे की शादी हुई थी। बीते 16 माह से उसका बेटा, बहु और दो बच्चों (एक नौ और एक आठ साल) के साथ हमसे अलग हालर मिल से लगे वाले मकान में रह रहे थे। क्योंकि उनका आये दिन झगड़ा होता था, बहु ने ईसाई धर्म को मानना शुरू कर दिया था। बेटा उसके खिलाफ था, बहू आये दिन मेरे बेटे को मूल धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपनाने कहती थी। बहू चारामा निवासी गोपी देवांगन और माहुद निवासी नरसिंह देवांगन के संपर्क में लगातार थी। इन्ही दोनों के कहने पर ईसाई धर्म अपनाई है।

Uncategorised

Earthquake in Nepal : बिग बैंकिंग…! शनिवार सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस… यहां देखें?

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। Earthquake in Nepal : नेपाल में शनिवार की सुबह 4.8 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप भारतीय समयानुसार 3:59 बजे आया। इसका केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसमें अब तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था।