नई दिल्ली, 28 मार्च| Personal Loan Full Details : किसी को भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके पास इमरजेंसी फंड और बचत नहीं है, तो आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। ऐसे में लोग पर्सनल लोन लेते हैं। ध्यान रखें कि पर्सनल लोन सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है।
इसलिए कोई दूसरा विकल्प नहीं बचे तब ही पर्सनल लोन की तरफ जाना चाहिए। कई बार लोग अपने शौक पूरे करने या शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं। फिर वे अपने बैंक लोन को चुका नहीं पाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप पर्सनल लोन नहीं चुका पाए तो बैंक क्या-क्या कर सकता है।
लीगल एक्शन
जब ग्राहक बैंक के द्वारा बार-बार चेताने पर भी लोन नहीं भरे, तो बैंक लीगल एक्शन ले सकता है। इस लीगल एक्शन में ग्राहक के खिलाफ सिविल मुकदमा दाखिल किया जा सकता है। ऐसे मामलों में कोर्ट लोन का भुगतान न करने वाले व्यक्ति को लोन को चुकाने का आदेश दे सकता (Personal Loan Full Details) है। कई मामलों में कोर्ट ऐसे लोगों से लोन की रिकवरी के लिए उनकी संपत्ति को जब्त करने और बेचने का भी आदेश दे सकता है।
लोन रिकवरी एजेंट
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार, जब लोन देने वाला बैंक किसी व्यक्ति से कर्ज की राशि वसूलने में असमर्थ होते हैं, तो वे वसूली के लिए डेट कलेक्शन एजेंसियों को नियुक्त कर सकते (Personal Loan Full Details)हैं। डेट कलेक्शन एजेंसी के रिकवरी एजेंट कर्ज न चुकाने वाले व्यक्ति के साथ उत्पीड़न कर सकते हैं, जिससे काफी तनाव और चिंता हो सकती है। कई मामलों में हालत काफी बिगड़ भी जाते हैं।
सिबिल स्कोर हो जाएगा खराब
आप जब किसी बैंक का लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपका सबिल स्कोर बुरी तरह खराब हो जाएगा। इससे फ्यूचर में आपको किसी भी बैंक से लोन मिलने में बहुत परेशानी (Personal Loan Full Details)होगी। कोई बैंक लोन देने को तैयार भी हुआ तो काफी अधिक ब्याज दर वाली डील मिलेगी।