Saraipali: 55 lakhs were stolen from the safe by sending the office boy out for tea and breakfastSaraipali
Spread the love

Saraipali Crime News : आफिस ब्वाय को चाय-नाश्ता लाने के लिए बाहर भेजकर बैंक कर्मी कुमार बोगी तिजोरी में रखे 55 लाख रुपये लेकर भाग गया। मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली (Saraipali) के आइसीआइसीआइ बैंक का है। धर्मेन्द्र प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड शाखा सरायपाली (Saraipali) के रिलेशनशिप मैनेजर धर्मेन्द्र प्रधान ने थाने में शिकायत की है कि 19 नवंबर को लगभग 4 बजे तक कैश के लेन-देन का हिसाब किताब कर तिजोरी (डिफेन्डर) में रख दिया गया था। इसमें क्लोजिंग बैलेंस 1,05,26,131 रुपये था। तिजोरी की एक चाबी उनके पास तथा दूसरी चाबी सहकर्मी रिलेशनशिप मैनेजर धीरेन्द्र प्रधान के पास रहती है।

उन्होंने चाबी बैग में रखकर बैग को अपने टेबल के नीचे रख दिया था तथा धीरेन्द्र ने भी अपनी चाबी अपने कैश केबिन के अंदर रखी थी। लगभग 4 बजे तिजोरी को लाक कर धीरेन्द्र के साथ सेन्ट्रल बैंक स्टेटमेंट देने चला गया। बैंक में आफिस ब्वाय रिकेश कलेत और कुमार बोगी थे। 20 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे पुनः कैश को टैली करते समय पता चला कि तिजोरी में रखे 55 लाख रुपये गायब थे।

जब बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि 19 नवंबर को लगभग 4:30 बजे तिजोरी से कुमार बोगी दो बैग में रुपयों को भरकर फरार हो गया है। जब कुमार बोगी को फोन लगाया गया तो उसका फोन भी बंद मिला। कुमार बोगी ने रुपयों को गबन करने से पहले आफिस ब्वाय रिकेश कलेत को नाश्ता लाने के लिए बाहर भेज दिया था।

रिकेश के नाश्ता लेकर आने के बाद कुमार ने उसे पुनः चाय लेने बाहर भेज दिया। वहीं चाय लाते ही कुमार, चाय और नाश्ता न कर इमरजेंसी काम का बहाना बताकर रुपयों से भरा दोनों बैग लेकर बैंक से भाग गया। 20 नवंबर की सुबह 09:05 बजे उसने बैंक के ग्रुप में व्हाट्सएप्प के माध्यम से मैसेज किया कि वह बैंक कर्मचारी तथा अपने परिवार वालों से भी संपर्क में नहीं रहेगा। बैंक वाले भी कुमार के मोबाइल नंबर से संपर्क किए, लेकिन उसका नंबर बंद पाया गया।