Ayushman Card : 70 प्लस के बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड
Ayushman Yojna News : सरकारी व इन्पैनल निजी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को क्लब कराकर नया आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना होगा। कार्ड नहीं बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमिट में ही ईलाज की सुविधा मिलेगी। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल पांच लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी। केवाईसी कराने पर बुजुर्गो का अलग आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इन्पैलन निजी अस्पतालों में पांच लाख तक स्वयं का ईलाज करा सकेंगे। राशन कार्ड में दर्ज ब्यौरा अनुसार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 49 हजार 734 लोग हैं। इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद राशनकार्डों में दर्ज है। अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशनकार्ड अनुसार ईलाज की सुविधा मिलती रही है। नई स्कीम चूंकि आधार नंबर बेस स्कीम है इसलिए केवाईसी में राशनकार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से आनलाइन या किसी च्वाइस सेन्टर पर पहुंचकर आनलाइन कार्ड बनवा सकेंगे। दो बिन्दु से समझे, वृद्धजन ऐसे कर सकेंगे केवाईसीघर बैठे सुविधा : 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि https://beneficiry.nha.gov.in वेबसाइट पर जाए। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बाई ओर यूट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरा लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने की बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अधिकृत सेन्टर में : बुजुर्गो के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनाने की सुविधा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र या जिला चिकित्सालय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालय पर भी उपलब्ध है। जिला नोडल के अनुसार च्वाइस सेंटरों पर भी लोग आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। परिवार कोटे से अलग 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य है। 70 प्लस बुजुर्गों की संख्या (Ayushman Card)बलौदाबाजार 8940शहरी बलौदाबाजार 1159ग्रामीण भाटापारा 6774शहरी भाटापारा 2757शहरी लवन 444ग्रामीण कसडोल 10,660शहरी कसडोल 695ग्रामीण पलारी 8471शहरी पलारी 387ग्रामीण सिमगा 8236शहरी सिमगा 632शहरी टुंन्ड्रा 539









