23 November 2024

Ayushman Card: 70 plus elders will have to get a new Ayushman card made for free treatment up to Rs 5 lakh.
Uncategorised

Ayushman Card : 70 प्लस के बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड

Ayushman Yojna News : सरकारी व इन्पैनल निजी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को क्लब कराकर नया आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना होगा। कार्ड नहीं बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमिट में ही ईलाज की सुविधा मिलेगी। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल पांच लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी। केवाईसी कराने पर बुजुर्गो का अलग आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इन्पैलन निजी अस्पतालों में पांच लाख तक स्वयं का ईलाज करा सकेंगे। राशन कार्ड में दर्ज ब्यौरा अनुसार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 49 हजार 734 लोग हैं। इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद राशनकार्डों में दर्ज है। अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशनकार्ड अनुसार ईलाज की सुविधा मिलती रही है। नई स्कीम चूंकि आधार नंबर बेस स्कीम है इसलिए केवाईसी में राशनकार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से आनलाइन या किसी च्वाइस सेन्टर पर पहुंचकर आनलाइन कार्ड बनवा सकेंगे। दो बिन्दु से समझे, वृद्धजन ऐसे कर सकेंगे केवाईसीघर बैठे सुविधा : 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि https://beneficiry.nha.gov.in वेबसाइट पर जाए। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बाई ओर यूट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरा लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने की बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अधिकृत सेन्टर में : बुजुर्गो के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनाने की सुविधा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र या जिला चिकित्सालय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालय पर भी उपलब्ध है। जिला नोडल के अनुसार च्वाइस सेंटरों पर भी लोग आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। परिवार कोटे से अलग 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य है। 70 प्लस बुजुर्गों की संख्या (Ayushman Card)बलौदाबाजार 8940शहरी बलौदाबाजार 1159ग्रामीण भाटापारा 6774शहरी भाटापारा 2757शहरी लवन 444ग्रामीण कसडोल 10,660शहरी कसडोल 695ग्रामीण पलारी 8471शहरी पलारी 387ग्रामीण सिमगा 8236शहरी सिमगा 632शहरी टुंन्ड्रा 539

Phoolon Ki Kheti: Farmers of this district are enriching the lives of others as well as themselves by cultivating flowers.
Uncategorised

Phoolon Ki Kheti : फूलों की खेती कर खुद के साथ दूसरों की जिंदगी महका रहे इस जिले के किसान

Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पारंपरिक खेती (Phoolon Ki Kheti) से हटकर युवा अब नई तकनीकी से खेती कर रहे हैं। किसानों का रुझान उद्यानिकी फसलों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उद्यानिकी फसल लेकर किसान मालामाल हो रहे हैं। जिले के किसान पपीता, गेंदा फूल, केला की खेती कर रहे हैं। हर वर्ष आठ से 10 लाख रुपये कमा रहे हैं। यहीं नहीं दूसरों को रोजगार देकर उनकी जिंदगी में भी महक बिखेर रहे हैं। फूलों की खेती (Phoolon Ki Kheti) से किसानों की जिंदगी में महक रही है। किसान गुलाब, जरबेरा, रजनीगंधा की खेती कर उन्नति और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। देवादा के किसान रौनक देशलहरा, साक्षी देवांगन, रजत, प्रभा देशलहरा ने अलग-अलग फूलों की वैरायटी लगाई है। फूलों की खेती से लगभग सात से आठ लाख रुपये की आमदनी हो रही है। फ्लावर डेकोरेशन के लिए इन फूलों की मार्केट में बहुत डिमांड है। यहां के फूल स्थानीय स्तर पर भेजने के साथ ही हैदराबाद, अमरावती, नागपुर, भुनेश्वर शहर भेज रहे हैं। उद्यानिकी विभाग से किसानों को मदद एवं तकनीकी मार्गदर्शन निरंतर मिल रहा है। दोगुना मुनाफे से उत्साह (Phoolon Ki Kheti)सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा ने बताया कि शासन की शेडनेट योजना के बहुत फायदे हैं। जिले के लगभग 25 किसान अब तक इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। खेती किसानी के लिए शेड नेट पद्धति बहुत कारगर है। इससे फसल कीड़े व बीमारी से सुरक्षित रहती है। लंबे समय तक फसल के लगे रहने से किसानों को दोगुना मुनाफा हो रहा है। ऐसी फसल जो गर्मी के मौसम में नहीं ले सकते उसके लिए यह पद्धति उपयोगी है। रबी एवं जायद की फसल के लिए बहुत अच्छी है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत संरक्षित खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 710 प्रति वर्ग मीटर पर 355 वर्ग मीटर में अनुदान का प्रविधान है। किसान अधिकतम 4000 वर्गमीटर में शेडनेट लगा सकते हैं। किसानों की बदल रही तकदीरजिले के किसान फल, फूल, सब्जी और मसाला की खेती कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा दो वर्ष में 50 हजार वर्ग मीटर में पाली हाउस का निर्माण किया गया है। 16 हजार वर्ग मीटर में शिमला मिर्च, आर्किट और जरबेरा की खेती की जा रही है। यहीं नहीं किसान फसलों को महाराष्ट्र, एमपी, यूपी सहित अन्य राज्यों में बिक्री के लिए भेज रहे हैं। उद्यानिकी फसलों से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। फूलों की माला एवं डेकोरेशन के लिए गेंदे व डेजी के फूलों की मार्केट में बहुत डिमांड है। यहां के फूल नागपुर भेज रहे हैं। शिमला मिर्च से जबरदस्त मुनाफाकिसान प्रोटेक्टिव फार्मिंग के अंतर्गत शिमला मिर्च की खेती कर जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं। किसानों ने बताया कि एक एकड़ में 12 हजार पौधों का रोपण होता है। एक पौधे से तीन किलो शिमला मिर्च का उत्पादन होता है। बाजार में प्रति किलो शिमला मिर्च की कीमत 300 रुपये है। इसे 200 किग्रा की दर से बेचने पर भी लाखों का मुनाफा होता है। यह नौ माह की खेती है।

Chhattisgarh New DGP: Chhattisgarh will get a new DGP in February, these police officers are in the race
Uncategorised

Chhattisgarh New DGP : फरवरी में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया डीजीपी, ये पुलिस अधिकारी रेस में शामिल

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी (Chhattisgarh New DGP) की तलाश शुरू हो गई है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को पूरा होने वाला है। जुनेजा का कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार ने 5 सीनियर IPS अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। हालांकि उनमें से डीजीपी (Chhattisgarh New DGP) की रेस में 3 अधिकारियों के नाम सबसे आगे हैं। पवन देव, अरुण देव या फिर हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ पुलिस के नए मुखिया हो सकते हैं। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय ने करीब 22 दिन पहले गृह विभाग को एक गोपनीय प्रस्ताव सौंपा था। इस प्रस्ताव में तीन अलग-अलग बैच के पांच अफसरों के नाम थे। राज्य सरकार इनमें से किसी को भी छत्तीसगढ़ पुलिस का मुखिया बना सकती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव में जिन अफसरों का नाम थे, उसमें 1992 बैच के अधिकारी पवन देव और अरुण देव गौतम, 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता और शिव राम प्रसाद कल्लूरी और 1995 बैच के प्रदीप गुप्ता शामिल हैं। गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इन पांच अधिकारियों के नाम वाले प्रस्ताव को सीएम विष्णुदेव साय के पास भेजा जाएगा। सीएम साय की स्वीकृति मिलने के बाद इस प्रस्ताव को यूपीएससी भेजा जाएगा। यूपीएससी में प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां से लेटर राज्य सरकार को आएगा। राज्य सरकार उसमें से किसी को डीजीपी अपॉइंट करेगी।

Samvidhan Divas: On completion of 75th year of Constitution Day, commemoration will continue throughout the year, quiz competition will be held in schools and colleges.
Uncategorised

Samvidhan Divas : संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर साल भर चलेगा स्मरणोत्सव, स्कूल-कॉलेजों में होगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Chhattisgarh News : भारतीय संविधान (Samvidhan Divas) के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 से साल भर स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वर्ष भर चलने वाले इस स्मरणोत्सव को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ के टैगलाइन के तहत संचालित किया जाएगा। स्मरणोत्सव का यह आयोजन चार स्तंभों संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव विषय पर केन्द्रित होगी। संविधान दिवस (Samvidhan Divas) 26 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रीगण, विधायकगण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना वाचन किया जाएगा। संविधान दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति गांवों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ आयोजित किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा संविधान के ऊपर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माण में राज्य के विशिष्ट लोगों की भूमिका को केन्द्रित किया जाएगा तथा संविधान से संबंधित कला-प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी। संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यकम हेतु संस्कृति विभाग नोडल विभाग होगा एवं की गई सभी कार्यवाहियों की जानकारी एवं छायाचित्र को भारत सरकार की वेबसाइट में अपलोड होगा। संविधान दिवस (Samvidhan Divas) के अवसर पर पंचायतों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। ये यात्राएं अनुसूचित जाति, जनजाति की आबादी के बहुलता वाले गांवों में आयेाजित की जाएगी। यात्रा के दौरान, जहां भी बाबा साहेब की प्रतिमाएं होंगी, उन पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का भी आयोजन होगा, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 51ए के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को पढ़ा और समझाया जाएगा। साथ ही इस मौके पर जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। संविधान सभा के सदस्यों से जुड़े गांवों में, जिसमें संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष जोर देते हुए विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में संविधान के प्रावधान, संविधान निर्माण की प्रकिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत तथा नवीनतम संशोधन आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों तथा अन्य संवैधानिक मुद्दों पर वाद-विवाद सेमिनार, जिसमें सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, समय के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान को लचीला बनाने तथा नवीनतम तथा प्रमुख संशोधनों पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु आयोजित करेंगे। स्कूली बच्चों को https://www.mygov.in पर MyGov प्रतियोगिताओं और MyBharat.gov.in पर युवा सहभागिता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

CBI Raid: Two officers of Postal Department caught taking bribe, CBI caught on complaint of Postal Superintendent
Uncategorised

CBI Raid : डाक विभाग के दो अधिकारी रुपये रिश्वत लेते धराए, सीबीआइ ने डाक अधीक्षक की शिकायत पर पकड़ा

Chhattisgarh News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने बलौदाबाजार में डाक विभाग के दो अधिकारियों को 37 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (CBI Raid) किया। मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआइपी) विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआइ ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर कि, जो 19 नवंबर 2024 को देवासुंदरा डाकघर के शाखा डाक अधीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि 22 अक्टूबर 2024 को देवासुंदरा डाकघर का निरीक्षण करते समय मेल ओवरसियर राजेश पटेल और एसडीआइपी विनीता मानिकपुरी ने शिकायतकर्ता की कुछ त्रुटियां पाई थी। इन त्रुटियों को दबाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि को किस्तों में देने की अनुमति दी गई। पहली किश्त 40,000 रुपये तय की गई। इसमें 37 हजार रुपये शनिवार को मेल ओवरसियर को देने थे। योजना के अनुसार शिकायतकर्ता पैसे लेकर मेल ओवरसियर राजेश पटेल के पास गया। जहां सीबीआइ (CBI Raid) ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। सीबीआइ की टीम द्वारा रिश्वत की राशि मौके पर ही बरामद कर ली गई। इसके बाद एसडीआइपी विनीता मानिकपुरी को भी मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआइ की टीम आरोपितों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ले रही है, मौके पर जांच जारी है।

Perth Test Records: Australia on its knees due to Yashasvi Jaiswal-KL Rahul's counter attack in Perth, records made
Uncategorised

Perth Test Records : पर्थ में यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल के काउंटर अटैक से घुटनों पर ऑस्ट्रेल‍िया, तड़ातड़ बने रिकॉर्ड्स

IND vs AUS Perth Test Day 2 Records : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के ओपन‍िंंग टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट (Perth Test Records) के ताजा हालात के बारे में कहा जाए कि यह भारत की झोली में है… और बुमराह एंड कंपनी इस मुकाबले में बंपर बढ़त बना चुकी है तो बात ब‍िल्कुल भी अत‍िशयोक्त‍ि नहीं होगी. कुल म‍िलाकर पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम कमांड‍िंग पोजीशन में है. मैच के दूसरे द‍िन स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. टीम इंड‍िया की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. इस मैच में दूसरे द‍िन भी भारत के ख‍िलाड़‍ियों ने अपने प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड अपने नाम क‍िए. बुमराह की गेंदबाजी, यशस्वी जायसवाल और केएल की बल्लेबाजी से कई कीर्त‍िमान (Perth Test Records) बने.  यशस्वी जायसवाल (90 नाबाद) शतक के करीब हैं, वहीं केएल राहुल (62 नाबाद) भी जमे हुए हैं.  इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुई. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे 4 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम भी अपनी पहली पारी में 104 रनों पर स‍िमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्ष‍ित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की BGT टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ था.  20 साल बाद बना ये अनोखा इत‍िहास यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इत‍िहास अपने नाम क‍िया. राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में पहले व‍िकेट के लिए र‍िकॉर्ड 172 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी की. इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरश‍िप स‍िडनी टेस्ट में की थी. कुल मिलाकर 20 साल बाद ऐसा ऑस्ट्रेल‍ियाई सरजमीं पर हुआ. यानी 20 साल बाद भारत के ओपनर्स ने कोई शतकीय साझेदारी की.  यशस्वी जायसवाल ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 34 छक्के लगाए हैं. यशस्वी ने कीवी दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ दिया. ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे. बेन स्टोक्स, वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट तो यशस्वी से इस मामले में काफी पीछे हैं. टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के33 ब्रैंडन मैक्कुलम (2014)33 यशस्वी जायसवाल (2024) *26 बेन स्टोक्स (2022)22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)22 वीरेंद्र सहवाग (2008) बुमराह ने की कप‍िल देव की पारीवहीं मैच के दूसरे द‍िन भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह के टेस्ट करियर का ये 11वां पांच विकेट हॉल रहा, जिसमें 7 तो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में आए हैं. वो SENA देशों में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी SENA देशों में 7 मौकों पर पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे. बुमराह ऐसे पांचवें भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. बुमराह से पहले वीनू मांकड़, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले ही ऐसा कर सके थे. दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 50+ का स्कोर बनायासुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85) मेलबर्न 1981सुनील गावस्कर (166*) और क्रिस श्रीकांत (51) एडिलेड 1985सुनील गावस्कर (172) और क्रिस श्रीकांत (116) सिडनी 1986यशस्वी जायसवाल (68*) और केएल राहुल (50*) पर्थ 2024

Big Boss Contestant: 5.6 million followers on Instagram and got only 146 votes... Memes sank the boat... had announced victory on X
Uncategorised

Big Boss Contestant : इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर और वोट मिले महज 146…मीम्स डूबी लुटिया…X पर किया था जीत का ढिंढोरा

वर्सोवा, 23 नवंबर। Big Boss Contestant : बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार के रूप में वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह तब से चर्चा में बने हुए हैं जब उन्होंने इस सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था और अपनी संपत्ति सिर्फ 41 लाख रुपए घोषित की थी। खुद को मुबंई का भाई जान बताने वाले एजाज खान को चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा। अब चुनाव नतीजे आने के बाद लोग उन पर मीम्स बना रहे हैं। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट के अनुसार, एजाज खान को सिर्फ 155 वोट मिले जो नोटा से भी बहुत कम है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। यहां बीजेपी नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती दिख रही है। यहां की वर्सोवा सीट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार हारून खान 61958 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं भाजपा की  भारती लवेकर 58474 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन एक उम्मीदवार के चलते ये सीट चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस सीट से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट, एक्टर और खुद को मुबंई का भाई जाना बताने वाले एजाज खान चुनावी मैदान में थे। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह मुश्किल से वोटों के मामले में तीन अंकों तक पहुंच पाए हैं। नोटा को मिले ज्यादा वोट इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एजाज खान 18 राउंड की काउंटिंग के बाद भी केवल 146 वोट हासिल कर पाए हैं। ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है। नोटा को भी अब तक 1216 वोट  मिल चुके हैं। इस सीट पर 20 नवंबर को  51.2% मतदान हुआ था। आपको बता दें कि बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। एजाज खान पर बने मीम्स शनिवार की सुबह वर्सोवा सीट के रुझान आने के बाद से ही एजाज खान को अपने निर्वाचन क्षेत्र में मिले वोटों की संख्या के लिए एक्स पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर ऐसे मतदाताओं की संख्या 1,298 है, जिन्होंने किसी वास्तविक उम्मीदवार को चुनने के बजाय नोटा दबाया। एक्स पर जीत का ढिंढोरा नामांकन के बाद एजाज खान (Big Boss Contestant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का विश्वास जताया था। उन्होंने लिखा, “जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है। बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए। आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है। इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी।”

Sports Complex Bilaspur: CM Vishnudev inaugurated the sports complex built at a cost of Rs 14 crore 60 lakh.
Sports

Sports Complex Bilaspur : 14 करोड़ 60 लाख की लागत से निर्मित है स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का सीएम विष्णुदेव ने किया लोकार्पण

Bilaspur News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिलासपुर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex Bilaspur) का लोकार्पण किया। 14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में इसका निर्माण किया गया है। इस दौरान cm साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ टेबल टेनिस, स्क्वैश और बैडमिंटन में हाथ आजमाए। मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा खेलों की सुविधा मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Sports Complex Bilaspur) में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की।बिलासपुर में तीन मंजिला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का प्रावधान है। इसके प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज हॉल, योगा की सुविधा है। यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिलासपुर के मेट्रो सिटी की संकल्पना को साकार करने के लिए बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जहां नागरिकों को खेल भावना के साथ फिटनेस और मनोरंजन के लिए सर्वसुविधायुक्त क्लब की स्थापना की गई है।

Head Constable Arrested: Head Constable arrested red handed for taking bribe by Entry Corruption Bureau
Uncategorised

Head Constable Arrested : प्रधान आरक्षक को एंट्री करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग के स्मृति नगर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिंन्हा को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Head Constable Arrested) किया है। एंट्री करप्शन ब्यूरो ने आरक्षक के पास से रिश्वत में लिए गए दस हजार रुपए जब्त कर लिए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (Head Constable Arrested) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इसी के तहत ये कार्रवाई शुरू की गई है। ACB ने जनता से भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज कराने की अपील की है जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक के खिलाफ दुर्ग के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले एक बी फार्मा के छात्र ने शिकायत की थी। छात्र ने बताया था कि कुछ दिन पहले एक विवाद को लेकर उसके खिलाफ शिकायत की गई थी। इस प्रकरण को खत्म करने के एवज में छात्र से आरक्षक बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसके बाद छात्र ने पूरे मामले की शिकायत ACB से की थी।

Dhan Kharidi In CG: CM warns of filing FIR against those spreading confusion in paddy purchase
Uncategorised

Dhan Kharidi In CG : धान खरीदी में भ्रम फैलाने वालों पर एफआइआर करने की सीएम ने दी चेतावनी

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा दी गई मोदी की गारंटी के अनुरूप इस वर्ष भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान के मान से ही धान खरीदी (Dhan Kharidi In CG) की जा रही है। किसानों को इस मामले को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Dhan Kharidi In CG) कर रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माईक्रोएटीएम से 2000 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा भी दी गई है। इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराये पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मिट्रिक धान खरीदी अनुमानित है।