23 November 2024

Teacher Suspended: Negligence in work proved costly, teacher lost his job…!
Uncategorised

Teacher Suspended : काम में लापरवाही पड़ी भारी, नौकरी से हाथ धो बैठा शिक्षक…!

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर में पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने के आरोप में माध्यमिक शाला सिलाजू के शिक्षक रामलाल चौरे को निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक रामलाल चौरे द्वारा मतदाता सूची निर्माण के कार्य में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) 1965 के नियम 3(1), 3(2) और 3(3) का उल्लंघन किया गया। इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान रामलाल चौरे का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय, बलरामपुर में नीयत किया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Awas Patta: Homeless people in urban areas will get patta, instructions issued to conduct survey
Uncategorised

Awas Patta : नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों को मिलेगा पट्टा, सर्वे करने के निर्देश जारी

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण और शहरी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्ति को पट्टा (Awas Patta) अधिकार अधिनियम, 2023 एवं इसके अंतर्गत निर्मित नियम, 2023 के तहत स्थायी पट्टा विलेख एवं अस्थायी पट्टा विलेख के प्ररूप विहित किये गये हैं। इस अधिनियम के तहत पट्टे (Awas Patta) के लिए वे व्यक्ति पात्र होंगे जो नगर पालिक निगम क्षेत्र में 600 वर्गफीट पर तथा अन्य निकायों में 800 वर्गफीट शासकीय भूमि पर 20 अगस्त, 2017 के पूर्व से निवासरत हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने राज्य के नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण के लिए निर्धारित समय-सीमा में पात्र व्यक्तियों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शहरी आवासहीनों को स्वयं के पक्का आवास का पट्टा दिया जाना है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर 20 अगस्त 2017 से लगातार काबिज आवासहीन व्यक्तियों को शासकीय भूमि का निःशुल्क पट्टा 30 वर्षों के लिए दिया जाएगा। भूमि पर काबिज के सत्यापन के संदर्भ में निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची विद्युत बिल, टेलीफोन बिल, स्थानीय निकाय का संपत्तिकर या समेकित कर पंजी, जलकर भुगतान दस्तावेज, भवन या दुकान अनुज्ञा, अधिनियम के अधीन प्रदत्त पट्टाधृति पट्टे, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है।

Uncategorised

Raipur South Election Final Result : सुनील सोनी की बंपर जीत…! BJP ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न… यहां देखें Video

रायपुर, 23 नवंबर। Raipur South Election Final Result : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 मतों के साथ रिकार्ड मतों से विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 89220 मत मिले, जबकि कांग्रेस को 43053 मत मिले हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार वोट से चुनाव जीते थे। वहीं इस बार 50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में सुनील सोनी करीब 40 हजार की बढ़त बनाई है। दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की मतगणना में जो बड़ी बात सामने आ रही है कि जिन स्थानों पर कांग्रेस को बढ़ की उम्मीद थी, वहां भी कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है। महापौर एजाज ढेबर के अलावा नगर सभापति प्रमोद दुबे के वार्ड में भी बीजेपी आगे रही। दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले। दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले। तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले। चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले। पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले। छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले। सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले। आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले। दसवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले। 11वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले। 12वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 5340, आकाश शर्मा कांग्रेस 2209 वोट मिले। 13वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 4435, आकाश शर्मा कांग्रेस 2745 वोट मिले। 14वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 63251, आकाश शर्मा कांग्रेस 31920 वोट मिले। 15वां राउंड–सुनील सोनी बीजेपी 69111,आकाश शर्मा कांग्रेस 34063 वोट मिले। 16वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 74782, आकाश शर्मा कांग्रेस 36005 वोट मिले। 19वां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 89059, आकाश शर्मा कांग्रेस 42977 वोट मिले। पोस्टल मतदान बीजेपी – 161, कांग्रेस – 76

ACTION ON RICE MILLERS: Rajsat gives bank guarantee of Rs 4 crore 65 lakh to two rice millers who were negligent in custom milling.
Uncategorised

ACTION ON RICE MILLERS : कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले दो राईस मिलर्स की 4 करोड़ 65 लाख की बैंक गारंटी राजसात

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले जिले के दो राईस मिलर्स की कुल 4 करोड़ 65 लाख 5 हजार रूपये की बैंक गारंटी को राजसात (ACTION ON RICE MILLERS) करने के आदेश दिए है। जिसमें आशीष अग्रवाल (संचालक)फर्म- मेसर्स यश मॉर्डन फुड तिल्दा रोड सिमगा के 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार रूपये एवं तुषार कुमार नायक (संचालक) फर्म-मेसर्स आदित्य राईस इंडस्ट्रीज ग्राम कुशभाठा तहसील सोनाखान के 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार रूपये शमिल है खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आशीष अग्रवाल की फर्म ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा किए जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जांच के दौरान फर्म से 7086 क्टिंटल धान की कमी भी मिली. जब इस संबंध में फर्म से जवाब तलब किया गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद फर्म की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की राशि की वसूली का आदेश जारी किया गया. तुषार नायक की फर्म पर भी कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने का आरोप था. कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया कि दोनों मिलर्स (ACTION ON RICE MILLERS) की ओर से जमा की गई बैंक गारंटी के तहत उक्त राशियों की तत्काल वसूली की जाए. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग राशि का भुगतान तब तक लंबित रखा जाए जब तक वसूली पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि पिछली बार से ज्यादा धान खरीदी का रिकार्ड इस पर छत्तीसगढ़ में दर्ज हो.

Lok Sabha Election 2024: Priyanka Gandhi will contest from this reserved seat…! Shocking revelation in AICC survey
Uncategorised

Wayanad Result : 4 लाख+ की आंधी…! सियासी करियर के पहले चुनाव में प्रियंका ने मारी बाजी…गांधी परिवार की 4थी महिला सदस्य हैं जो पहुंचेंगी संसद

नई दिल्ली, 23 नवंबर। Wayanad Result : वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव के रूझानों में लगातार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते जा रही हैं और फिलहाल वह 4 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। यह प्रियंका गांधी के सियासी करियर का पहला चुनाव था जहां उनका मुकाबला भाकपा के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से था। सबकी निगाहें इस बात पर हैं  कि क्या वह अपने भाई राहुल गांधी जैसी बड़ी जीत को दोहरा पाती हैं। 2019 में राहुल गांधी ने 4,31,770 वोट और 2024 में 3,64,422 वोट से चुनाव जीता था। राहुलगांधी ने इस साल की शुरुआत में वायनाड सीट खाली कर दी थी क्योंकि अमेठी से सांसद बने रहने का फैसला किया था। वह नेहरू-गांधी परिवार की ओर राजनीति में एंट्री करने वाली 10वीं सदस्य हैं।  गांधी परिवार से इतने लोगों ने ली सियासत में एंट्री प्रियंका से पहले गांधी परिवार में से जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, फिरोज गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, मेनका गांधी, वरुण गांधी और राहुल गांधी राजनीति में एंट्री कर चुके हैं। प्रियंका गांधी अब अपनी राजनीति देश के दक्षिणी हिस्से से शुरू करेंगी। वह अपनी दादी और देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी (Wayanad Result) और चाची मेनका गांधी के बाद चौथी महिला सदस्य हैं जो संसद पहुंचेंगी।

Wayanad By Election Results: Priyanka Gandhi hoisted the flag in her debut election, leading by so many lakh votes
Uncategorised

Wayanad By Election Results : डेब्यू चुनाव में लहरा दिया प्रियंका गांधी ने परचम, इतने लाख वोटों से चल रहीं आगे

Wayanad Chunav : देश की दो बेहद अहम लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हो रहे हैं. इन दो सीटों में सबसे ज्यादा केरल की वायनाड (Wayanad By Election Results) सीट है, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा है. यहां उनका सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से है. नव्या हरिदास, कोझिकोड की निगम पार्षद हैं. दरअसल, केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था. वायनाड़ (Wayanad By Election Results) में प्रियंका गांधी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां राहुल गांधी ने वायनाड़ सीट पर 3,64,422 वोट से चुनाव जीता था. प्रियंका फिलहाल इससे आगे निकल गई है. 2019 में राहुल गांधी ने 4,31,770 वोटों से चुनाव जीता था, ऐसे में देखना होगा कि क्या प्रियंका उस रिकॉर्ड को तोड़ पाती हैं या नहीं. वायनाड लोकसभा उपचुनाव प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था, जिसमें वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरीं और इस चुनाव में प्रियंका अपना परचम लहराते हुए 4 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मेकरी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

Good Governance Fellow Scheme: Chief Minister Good Governance Fellow Scheme will be started in Chhattisgarh
Uncategorised

Good Governance Fellow Scheme : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रदेश में ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ (Good Governance Fellow Scheme) शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इसके लिए छात्रों का चयन कैट के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में आईआईएम रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में व्यवहारिक अनुभव भी दिया जाएगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी, साथ ही छात्रों को निर्धारित मासिक स्टायफंड प्रदान करेगी। यह योजना (Good Governance Fellow Scheme) शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रायोगिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करेगी। मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में देश भर से आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों, सुधीजनों का छत्तीसगढ़ के नागरिकों की ओर से हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों ने देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे बेस्ट प्रेक्टिसेस को एक दूसरे से साझा किया है। सबने मिलकर सुशासन के क्षेत्र में परस्पर सहयोग और भागीदारी को बढ़ाने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया है। इन दो दिनों के दौरान आप लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन की स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में काफी कुछ जाना और समझा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम लोगों की राजनैतिक विचारधारा के मूल में ही सुशासन का विचार है। हमारे पुराणों में जिसे रामराज कहा गया है, उसे ही हम सुशासन कहते हैं। सर्वे भवन्तु सुखिनः हमारा मूलमंत्र है। अंत्योदय और एकात्म मानववाद हमारा राजनैतिक दर्शन है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे प्रेरणा पुरूष हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व में हम सुशासन के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अधिक से अधिक से भागीदारी के लिए प्रयासरत हैं। हमारा 44 प्रतिशत भू-भाग घने जंगलों से आच्छादित है, इसलिए भारत के पर्यावरण और जैव विविधता को बचाए रखने की महती जिम्मेदारी भी हम पर है। इन सबके साथ-साथ राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को बचाए रखना भी हमारा प्राथमिक कर्त्तव्य है। हमने राज्य में समृद्ध खनिज संपदा, औद्योगिक विस्तार, कृषि विस्तार के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य को भी महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में चिन्हित किया है। हम राज्य के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुशासन को भी महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी नई उद्योग नीति लांच की है, इसमें पर्यटन के विकास को भी प्रोत्साहित किया गया है। बस्तर जैसे जनजातीय क्षेत्रों में उद्योगों के लिए जमीन की उपलब्धता एक चुनौती होती है। ऐसे में इन क्षेत्रों का प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य वहां के लिए एक बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। रोजगार और आय में बढ़ोतरी के अवसर निर्मित होंगे। लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। राज्य में हम एक बड़े टूरिज्म सर्किट के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री (Good Governance Fellow Scheme) ने कहा कि हमारा विशेष फोकस बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों पर है। हम इन स्थलों पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास करने के साथ-साथ मूलभूत अधोसंरचनात्मक विकास भी कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने हाल ही में बस्तर के कांगेर वेली के गांव धुड़मारास को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए विश्व के चुनिंदा 20 गांवों में शामिल किया है। इससे हम बहुत उत्साहित हैं। हमने वनोंपजों और कृषि उपजों के स्थानीय प्रसंस्करण को भी आर्थिक विकास की अपनी रणनीति में अत्यंत महत्वपूर्ण घटक के रूप में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री (Good Governance Fellow Scheme) ने कहा कि शासन द्वारा बनाई गई योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और सेवाओं की आम आदमी तक पहुंच के लिए जानकारियों और सूचनाओं की आम आदमी तक पहुंच सबसे प्राथमिक जरूरत है। नक्सलवाद पीड़ित क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के साथ-साथ अंदरूनी गांवों में सभी तरह की मूलभूत अधोसंरचनाओं, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा नियद नेल्ला नार योजना संचालित की जा रही है। यह गोंडी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है-आपका अच्छा गांव। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू की गई पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से हमें और भी ज्यादा ताकत मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी योजनाओं ने भी राज्य शासन द्वारा सुशासन की स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को तेज किया है। राज्य सरकार ने 11 महीनों के अल्प समय में अधोसंरचना के विकास में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, इनमें आप जैसे संवेदनशील और छत्तीसगढ़ की जरूरतों को समझने वाले अधिकारियों की भी भागीदारी है। मुझे इस बात की खुशी है कि केन्द्र सरकार द्वारा हमारे प्रस्तावों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाता है और तत्परता के साथ सहयोग किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का परम लक्ष्य है-प्रत्येक नागरिक के जीवन को सुख-सुविधाओं से संतृप्त करना। विगत 11 महीनों में लगभग 31 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं, कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं हमें मिली हैं। हवाई सेवाओं का विस्तार भी हुआ है। सरगुजा में नये एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है, राज्य में एयरपोर्टों की संख्या बढ़कर 04 हो गई है। परसों ही रायपुर से दुबई और सिंगापुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए भारत सरकार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने से हम इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 11

Agri Carnival: Government ministers will participate in Nagpur's national agricultural fair AgroVision.
Uncategorised

Agri Carnival : नागपुर के राष्ट्रीय कृषि मेले एग्रोविजन में हिस्सा लेंगे सरकार के मंत्रीगण

Bhopal News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि एग्रोविजन राष्ट्रीय कृषि मेला नागपुर (Agri Carnival) , कृषि के क्षेत्र में नए ज्ञान, नवाचारों और आधुनिक तकनीक के प्रदर्शन का उदाहरण है। यह मात्र मेला न होकर सुशासन आधारित समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का एक यज्ञ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग्रामीण कृषि आधारित कार्यों में नए आयाम जुड़ रहे हैं। कृषि के साथ मछलीपालन और पशुपालन के साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के इस विजन पर अमल कर रहा है। इस नाते नागपुर में 23 और 24 नवम्बर को राष्ट्रीय कृषि मेले एग्रोविजन में मध्यप्रदेश से विभिन्न मंत्रीगण हिस्सेदारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार 22 नवम्बर को स्वयं एग्रोविजन में भागीदारी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि एग्रोविजन में हिस्सेदारी से मध्यप्रदेश के मंत्रीगण प्रदेश हित में नई जानकारियों और कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों को प्राप्त कर किसान कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जयसवाल और पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल एग्रोविजन में हिस्सेदारी के लिए रवाना हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर प्रदेश के कुछ विभागों के अधिकारी भी एग्रोविजन में शामिल होने के लिए नागपुर दौरे पर रहेंगे।

Perth Test Live Score: Times changed, circumstances changed… Yashasvi-Rahul became the rock in Perth, India defeated Australia.
Uncategorised

Perth Test Live Score : वक्त बदला, हालात बदले…पर्थ में चट्टान बने यशस्वी-राहुल, भारत ने निकाला ऑस्ट्रेल‍िया का दम

Perth Test Day 2 Live Score : भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ (Perth Test Live Score) में जारी है . आज इस मैच का दूसरा द‍िन है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली है. वक्त बदला, हालात बदल गया, और ऑस्ट्रेल‍ियन टीम के जज्बात भी बदल गए हैं… यह हम इसल‍िए कह रहे हैं, क्योंकि पर्थ टेस्ट के पहले दिन (22 नवंबर) जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्क‍िल है. वहीं दूसरे दिन (23 नवंबर) को भारत की दूसरी पारी में ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही प‍िच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी. द‍िन का जब खेल खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे. वहीं केएल राहुल (62 नॉट आउट) भी रंग जमा चुके थे.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. मैच के दूसरे द‍िन आज (23 नवंबर) स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है.   पर्थ में (Perth Test Live Score) ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को 46 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

Maharashtra : क्या शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के 'नीतीश कुमार' या फडणवीस की तरह जीत के बावजूद जाएंगे 'हार'
Uncategorised

Maharashtra : क्या शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के ‘नीतीश कुमार’ या फडणवीस की तरह जीत के बावजूद जाएंगे ‘हार’

Maharashtra Chunav : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra) के नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति धमाकेदार वापसी कर रही है. राज्य में कुल 288 सीटें हैं और महायुति को अब तक 220 सीटों पर बढ़त मिल गई है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर सिमटते देखी जा रही है. महाराष्ट्र में अब सरकार गठन को लेकर नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी 128 सीटों पर आगे है. उसके बाद शिंदे की पार्टी के 53, अजित पवार की पार्टी के 36 उम्मीदवार आगे हैं. इस बीच, महायुति में नए मुख्यमंत्री की लड़ाई अब और तेज होती जा रही है. बीजेपी और शिंदे सेना के नेताओं के बयानों ने माहौल को गरमा दिया है और नए-पुराने समीकरणों पर भी चर्चाएं होने लगी हैं. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सियासी भविष्य पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है.  सवाल उठ रहा है कि भले बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन क्या इस बार उसका अपना मुख्यमंत्री बनेगा या महाराष्ट्र (Maharashtra)में फिर बिहार मॉडल दोहराया जाएगा? या कहें कि एकनाथ शिंदे को ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा?  सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या एकनाथ शिंदे को बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस की तरह पीछे किया जाएगा और किसी नए चेहरे पर महाराष्ट्र में दांव लगाया जाएगा? यह सारे सवाल आज इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव प्रचार में भी एनडीए ने सीएम फेस घोषित नहीं किया और नतीजे के बाद तय करने की बात दोहराई.  एक फैक्ट यह भी है कि एनडीए ने भले ही इस चुनाव में अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन महायुति जनता के बीच शिंदे कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को लेकर गई और शिंदे ही सबसे बड़े चेहरे बनकर अलायंस में प्रचार करते देखे गए. फिलहाल, नतीजे के बाद सरकार गठन से जुड़े सवालों के जवाब अभी पेचीदा बने हुए हैं और सस्पेंस से जल्द पर्दा उठने की उम्मीद है. आखिरी फैसला बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड और शिवसेना-एनसीपी हाईकमान की सहमति से लिए जाने की उम्मीद है.