23 November 2024

Uncategorised

UP by-Election Results : 11 मुस्लिम उम्मीदवारों में एकमात्र हिंदू प्रत्याशी जीत की ओर…यहां देखें किस पार्टी…?

लखनऊ, 23 नवंबर। UP by-Election Results : यूपी उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी में एकमात्र हिंदू प्रत्याशी ने बड़ी बढ़त बना ली है। यहां बीजेपी के रामवीर ठाकुर 50 हजार से अधिक वोटों से लीड कर रहे हैं। वहीं, सपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान 12 बजे तक सिर्फ 7 हजार वोट ही पा सके। जारी रुझानों के मुताबिक, कुंदरकी से बीजेपी के रामवीर ठाकुर की जीत लगभग तय मानी जा रही है। गौरतलब हो कि कुंदरकी उपचुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच बीजेपी ने अकेले हिंदू उम्मीदवार को मैदान में उतारा। वहीं, सपा ने जिन हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया उनका राजनैतिक अनुभव करीब 40 साल का है। वह पहली बार 2002 में कुंदरकी सीट से चुनाव जीते थे। हालांकि, 2007 में बसपा के हाजी अकबर से हार गए थे। लेकिन 2012 और 2017 में उन्होंने वापसी करते हुए लगातार दो बार कुंदरकी सीट पर जीत दर्ज की। ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती रही है लेकिन इस बार बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है, जो अखिलेश यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। कैसे बीजेपी ने बनाई बढ़त नतीजों को देखकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या कुंदरकी में मुस्लिम वोट के बंटवारे का फायदा बीजेपी को मिला? साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के एग्रेसिव कैम्पेन का भी पार्टी को फायदा हुआ। खुद रामवीर ठाकुर भी मुस्लिम मतदाताओं के बीच पैठ बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे। बीजेपी की मुस्लिम विंग और मुस्लिम नेताओं ने कुंदरकी में डेरा डाल रखा था और जमकर चुनाव प्रचार किया था। वहीं, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ एंटीइनकंबेसी भी देखने को मिली। लोकल नेताओं में गुटबाज़ी की बात भी कही जा रही है। कुंदरकी में हुई थी 57.7% वोटिंग बता दें कि इस बार के यूपी के उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान कुंदरकी में ही हुआ था। यहां 57.7% वोटिंग हुई थी। इस सीट पर 60% से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं। ऐसे में जिस सीट पर सबसे अधिक मुसलमान वोटर हैं, जिस सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ, जिस सीट पर सपा ने मुस्लिम नेता को टिकट दिया और जिस सीट पर बीजेपी साल 1993 से चुनाव नहीं जीत पाई है। उस सीट पर इतना बड़ा उलटफेर होना विपक्ष को चौंका रहा है।

2 Engineers Suspended: Beautification scam on divider, two engineers suspended, departmental inquiry ordered on two
Uncategorised

2 Engineers Suspended : डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण घोटाला, दो इंजीनियर सस्पेंड, दो पर विभागीय जांच के आदेश

Raipur News : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से वीआईपी चौक के बीच डिवाडर पर सौंदर्यीकरण के कथित घोटाले में राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम के दो इंजीनियरों को सस्पेंड (2 Engineers Suspended) कर दिया है। तत्कालीन जोन-10 कमिश्नर के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने को कहा गया है। इनके अलावा दो रिटायर अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। ये दोनों अफसर जब सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था तब ड्यूटी पर थे। पड़ताल में पता चला है कि निगम अफसरों जांच टीम के सामने झूठ बोला। वही झूठ उनके खिलाफ अहम सुबूत बना। अफसरों ने योजना के तहत काम करने से इंकार कर दिया, लेकिन प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज उनकी फाइलों से मिले। रायपुर नगर निगम में करीब ढाई साल पहले डिवाडर सौंदर्यीकरण के नाम पर किया गया घोटाला फूटा था। मेयर इन काउंसिल और नगर निगम की जानकारी के बिना तेलीबांधा चौक से वीआईपी तिराहे के बीच डिवाइडर में करीब दो करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा था। मामला तब फूटा जब सौंदर्यीकरण का काम लगभग आधा हो चुका था। इस काम को लेकर किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। यह एनएच की सड़क है। एनएच ने इस सड़क पर किसी तरह के काम की स्वीकृति नहीं दी थी। निगम के अफसरों ने भी था कहा कि ये प्रोजेक्ट उनका नहीं है। हालांकि वे ये भी नहीं बता पाए कि आखिर काम कौन कर रहा है। इसके बाद नगर निगम ने 2 करोड़ 36 लाख का टेंडर निकाला। टेंडर भी 19.67 लाख के 12 अलग-अलग टुकड़ों में जारी किया गया। एक ही काम के लिए 12 टुकड़ों में टेंडर किए जाने से फर्जीवाड़े की तह खुलती गई। दरअसल 20 लाख से ऊपर के टेंडर ऑनलाइन किए जाते हैं। इसके लिए स्वीकृति की जरूरत पड़ती है। अफसरों ने फर्जीवाड़ा करने के लिए जानबूझकर 20 लाख से कम का टेंडर जारी किया। ताकि एमआईसी और सामान्य सभा से मंजूरी ना लेनी पड़े। मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की है। जांच एजेंसी के अफसरों ने बताया कि नगर निगम के अफसरों से जब डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण काम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद जांच एजेंसी के सदस्यों ने जोन कार्यालय की जांच की। संबंधित अफसरों के पास से उक्त प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज मिले। आधे-अधूरे काम की हूबहू फोटोज फाइलों में मिले। प्रोजेक्ट से संबंधित आदेश-निर्देश मिले। इससे यह स्पष्ट था कि जोन अफसरों को डिवाइडर पर हुए काम की पूरी जानकारी थी। इससे गड़बड़ी पता चलती है। इन पर हुई कार्रवाई (2 Engineers Suspended)नगर निगम के सब इंजीनियर प्रभाकर शुक्ला और सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू को सस्पेंड कर दिया है। तत्कालीन जोन-10 कमिश्नर और वर्तमान में भोपालपट्‌टनम नगर पंचायत के सीईओ दिनेश कोसरिया के खिला‌फ विभागीय आरोप पत्र जारी करने कहा गया है। रिटायर अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा और ईई शिबुलाल पटेल के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी। संचालनालय के अफसरों के अनुसार इस मामले में अब सभी के खिलाफ विभागीय जांच होगी, जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh Weather: 2 people died due to severe cold in Chhattisgarh, cold wave alert in 5 districts
Uncategorised

Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से 2 लोगों की मौत, 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Cold Wave Alert CG : छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने (Chhattisgarh Weather) दस्तक दे दी है। आने वाले चार-पांच दिनों 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच 2 लोगों की मौत हो गई। पहली मौत अंबिकापुर में शुक्रवार और दूसरी मौत बिलासपुर में हुई है। वहीं मैनपाट 6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दुर्ग 30.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather) ने मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते अगले 24 घंटों में बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा समेत 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।वहीं इस महीने के अंत तक रायपुर का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। सरगुजा संभाग के जिलों में पिछले दो-तीन दिन से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां कई जगहों पर शीतलहर चल रही है। प्रदेश के शेष हिस्सों में भी अच्छी-खासी ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने सोमवार से बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में शीत लहर पड़ने की भी संभावनाएं जताई है। राजधानी रायपुर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है यहां रात के साथ-साथ दिन के भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश में ठंड बनी रहने की संभावना जताई है। तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के उत्तरी हिस्से के मैनपाट 6 डिग्री, सामरी और बलरामपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान 6-8 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बिलासपुर में ठंड से अधेड़ की मौत बिलासपुर में ठंड की वजह से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रेलवे स्टेशन के पास खुले आसमान के नीचे सो रहा था। रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगकर गुजारा करता था। रात में रेलवे स्टेशन के सामने फुटपाथ पर सोता था। बताया जा रहा है कि सुबह वह नहीं उठा, तो लोगों को लगा कि तबीयत खराब होने की वजह से वह देर तक सो रहा है। दोपहर में पता चला कि ठंड से अकड़कर उसकी मौत हो गई है। अंबिकापुर में भी एक व्यक्ति की मौत सरगुजा संभाग में शीतलहर की चपेट में है। अंबिकापुर जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वह नशे की हालत में दुकान के सामने सो गया था। हाइपोथर्मिया का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Uncategorised

Raipur Chunav Updete : सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी…सभी में BJP आगे

रायपुर, 23 नवंबर। Raipur Chunav Updete : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 13,828 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 27,911 और कांग्रेस को 14,083 वोट मिले हैं। इससे पहले छठवें राउंड की गिनती में भाजपा ही आगे रही। तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे। भाजपा अगर इस चुनाव को जीत जाती है, तो कांग्रेस के उन चेहरों को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा, जिन्हें उपचुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अपने कांधे पर इस चुनाव को अकेले लड़ रहे थे। कांग्रेस के बाकी नेताओं का साथ वैसा नहीं मिला। आकाश शर्मा को टिकट मिलने से पहले प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल भी दावेदारी कर रहे थे। दोनों ने अपने लिए नामांकन फार्म भी खरीद लिया था। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती हो रही है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद EVM के मतों की गणना हो रही है।

Australia vs India: Captain Bumrah's 'claw' opened in Perth, Australia all out, India got lead by so many runs
Uncategorised

Australia vs India : बुमराह ने कंगारुओं को किया ‘हाफ’, स‍िराज-राणा ने ऑस्ट्रेल‍िया को किया साफ

Australia v India First Test Day 2 Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. आज इस मैच का दूसरा द‍िन है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली है. ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) का आखिरी विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा, जो 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आलआउट हो गई थी। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्‌डी ने 41 रन (59 बॉल) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।

RPR By Elections: First by-election on Raipur South seat… Sunil Soni starts campaign to keep BJP's impenetrable fort intact… Watch video here
Uncategorised

Raipur South Assembly by-Election : सुनील सोनी से बनाई बढ़त…यहां देखें

रायपुर, 23 अक्टूबर। Raipur South Assembly by-Election : रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में डाक मत पत्रों की गिनती के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ बढ़त बना ली है। ईवीएम के पहले दौर की काउंटिंग में सुनील सोनी ने 1400 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से आगे चल रहे हैं। इसके पहले 264 डाक मत पत्रों की गिनती में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बढ़त हासिल की थी।

Uncategorised

Wayanad lok sabha Bypoll : प्रियंका गांधी को इसलिए बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली, 23 नवंबर। Wayanad lok sabha Bypoll : केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतपेटियां खुल गई हैं. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 460 वोटों से आगे चल रही हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी से हैं. केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चहल-पहल बढ़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ सीपीआई के कार्यकर्ताओं में भी मतगणना को लेकर खासा उत्साह है. बता दें कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला है. यहां वाम मोर्चा (CPI) से सत्यन मोकेरी ने चुनाव लड़ा है. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट की बात करें तो कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन कारण उपचुनाव हुआ. उनका 26 अगस्त को निधन हो गया था. वसंतराव बलवंत राव चव्हाण ने बीजेपी के प्रतापराव गोविंदराव चिखलिकार को इस साल संपन्न लोकसभा चुनावों में नांदेड़ से 46,9452 मतों से हराया था. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड सीट कांग्रेस के लिए नाक का सवाल भी है. कांग्रेस के लिए यह सीट काफी सुरक्षित मानी जाती है. यहां के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने इस सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने का फैसला लिया था.

Uncategorised

Election Result 2024 : शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में NDA फिफ्टी के पार…! झारखंड में भी पकड़ी रफ्तार

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। Election Result 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अभी 11 सीटों पर बीजेपी, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रहा है। शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बनाते हुए 57 सीटों पर बढ़त बना ली है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन 31 सीटों पर आगे चल रहा है। महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है। 40 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल एमवीए गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है। रुझानों में महायुति, महा विकास अघाड़ी के मुकाबले काफी आगे नजर आ रही है। क्या कहते हैं झारखंड के शुरुआती रुझान। झारखंड के सीएम और जेएमएम के चीफ हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे हैं। जामताड़ा से बीजेपी की सीता मुर्मू आगे चल रही हैं। दुमका सीट से जेएमएम के बसंत सोरेन आगे चल रहे हैं। धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी आगे। झारखंड की गांडेय सीट से जेएमएम की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं।

Soldiers Martyrdom: A big news is coming from Bastar...! Maoists blew up a vehicle... news of 7 soldiers being martyred
Uncategorised

South Assembly by-Election : मतगणना शुरू…लिंक पर क्लिक करके देखिए विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे

रायपुर, 23 नवंबर। South Assembly by-Election : दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें पोस्टल बैलेट के बाद सुबह 8.30 बजे से ईव्हीएम की गिनती शुरू होगी। सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जहां 19 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था भी की गई है। हर टेबल पर काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे. साथ ही, एक डाटा कम्पाइलेशन और अपलोडिंग सेक्शन भी तैयार किया गया है, जहां मतगणना की जानकारी को संधारित किया जाएगा। मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और उनके मतगणना एजेंट्स को मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन करने की अनुमति होगी, लेकिन वे हॉल से बाहर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर ही इसका निरीक्षण कर सकेंगे। मतगणना हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर से बाहर जाने के लिए निर्देश दे सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा, तम्बाकू और गुटखा लाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, और प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इंकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी, जिसे आमजन https://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकेंगे। बता दें कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 50.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है।