18 March 2025

Uncategorised

Death Sentence To Couple : प्रेमी और प्रेमिका को सजा-ए-मौत…फैसला सुनते ही रो पड़े दोनों…जानें मामला…

मैनपुरी, 18 मार्च। Death Sentence To Couple : यूपी के मैनपुरी के करहल इलाके में पिछले साल छह मई को एक शख्स नरेंद्र की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच में तीन लोगों के नाम सामने आए थे जिसमें कोर्ट में सुनवाई के दौरान दो लोगों को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। दोनों दोषी का प्रेम संबंध है और दोनों प्रेमी प्रेमिका हैं। बता दें कि करहल थाने में बीते साल 6 मई 2024 को नरेंद्र की हत्या हुई थी जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस में दोषी मानते हुए महिला मनु सहित अभय उर्फ भूरा को अपर जिला जज कोर्ट ने मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। कोर्ट का फैसला आते ही दोनों दोषी फफक- फफक कर रोने लगे। इसकी जानकारी एडीजीसी राकेश गुप्ता ने दी है। क्या था मामला करहल थाना क्षेत्र के गांव राउरी चमनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार के गांव नानमई निवासी मनु देवी से प्रेम संबंध थे। प्रेम संबंध के कारण दोनों के बीच रुपए का लेनदेन भी चलता रहता (Death Sentence To Couple)था। पांच मई 2024 को मनु देवी ने बर्थडे पार्टी का बहाना करके नरेंद्र को अपने यहां बुलाया और इस बीच महिला का दूसरा प्रेमी अभय उर्फ भूरा भी वहां पहुंच गया। तभी मनु और नरेंद्र कुमार के बीच पैसे को लेकर विवाद होने लगा। जब बात बढ़ने लगी तो अभय और मनु ने मिलकर नरेंद्र की हत्या कर दी और उसके शव को गांव के पास के तालाब किनारे फेंक दिया। कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा शव बरामद होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया। मामले की सुनवाई एडीजे4 के न्यायालय में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता रोहित शुक्ला ने वादी, विवेचन सहित अन्य गांव के लोगों ने गवाही (Death Sentence To Couple)दी। आरोपित पक्ष की ओर से भी बचाव के साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए। आज यानी मंगलवार को न्यायाधीश जहेन्द्र पाल ने नरेंद्र हत्याकांड की दोषी मनु देवी और उसके प्रेमी भूरा को फांसी की सजा सुनाई है।

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: Big action against 5 officers in journalist Mukesh Chandrakar murder case...! 2 retired EE, 1 current EE, 1 SDO and 1 sub-engineer arrested
Uncategorised

Mukesh Chandrakar : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…! 72 गवाह और ठेकेदार और 3 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर…यहां देखें VIDEO

बीजापुर, 18 मार्च। Mukesh Chandrakar : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की अदालत में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में ठेकेदार समेत चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। मामले की गवाह सूची में 72 गवाह शामिल किए गए। 1 जनवरी 2025 को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। इस मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके दो भाई और ठेकेदार का मुंशी सहित चारों आरोपी जेल में हैं। इस केस की जांच के लिए आईपीएस ऑफिसर मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। अब एसआईटी की टीम ने चार्जशीट पेश की है। 1241 पन्नों का आरोप पत्र बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर ने बताया कि 1241 पन्नों के आरोप पत्र में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके का नाम शामिल है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या), 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना), 61 (आपराधिक साजिश), 250 (अपराधी को सजा से बचाने के लिए उपहार लेना आदि) के तहत आरोप लगाए गए हैं। मयंक गुर्जर ने बताया कि जांच के दौरान डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों की सावधानीपूर्वक जांच की गई और उन्हें केस डायरी में शामिल किया गया। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि चारों आरोपियों को अदालत से कड़ी से कड़ी सजा मिले। 1 जनवरी 2025 को हुए थे लापता 33 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर इस साल 1 जनवरी को लापता हो गए थे। दो दिन बाद उनका शव बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मिला। सुरेश इस मामले में मुख्य आरोपी है. बाद में उसे, उसके भाइयों रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक सुरेश चंद्राकर, पत्रकार मुकेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर में उनके सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर प्रकाशित करने के बाद नाराज थे। मुकेश स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम का यूट्यूब चैनल भी चलाते थे। हत्याकांड से जुड़ी बड़ी बातें 72 घंटों के भीतर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रकरण में फारेंसिक टीम द्वारा साईटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई विवेचना पूर्ण। प्रकरण के गवाह सूची में 72 गवाहों को किया गया शामिल। प्रकरण में फिजिकल और डिजीटल साक्ष्य जुटाए गए। प्रकरण में एडवांस फॉरेंसिक जांच और DNA टेस्ट किया गया। क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। प्रकरण में SIT द्वारा 18/03/2025 को केस डायरी सहित 1241 का चार्ज शीट के साथ (Mukesh Chandrakar) माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी

Seema Haider: Seema Haider becomes mother for the 5th time...! Suggestions are being sought for daughter's name...VIDEO
Uncategorised

Seema Haider : सीमा हैदर 5वीं बार बनीं मां…! बेटी के नाम के लिए मांगे जा रहे सुझाव…VIDEO

नई दिल्ली, 18 मार्च। Seema Haider : पाकिस्तान से प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी है। सीमा हैदर मंगलवार सुबह 4 बजे मां बनीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। यह उनकी पांचवीं संतान है और सचिन मीना के साथ उनकी पहली संतान। बेटी के जन्म के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। नॉर्मल डिलीवरी मां-बेटी दोनों स्वस्थ सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया। इस खबर की पुष्टि खुद सीमा के वकील ए. पी. सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सीमा और उनकी नवजात बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। वकील के अनुसार, यह पूरे देश, सनातन समाज और मीना समुदाय के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। बेटी के नाम के लिए मांगे जा रहे सुझाव बेटी के जन्म के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि उसका नाम क्या रखा जाएगा? इस पर सीमा और सचिन ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन वकील ए. पी. सिंह ने बताया कि लोगों से नाम के सुझाव मांगे जा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के अनुसार नाम सुझाने की अपील की गई है। जिस नाम को सबसे ज्यादा समर्थन मिलेगा, उसे ही फाइनल किया जाएगा। गोद भराई की रस्म और बधाइयों की बौछार कुछ दिन पहले ही सीमा की गोद भराई की रस्म धूमधाम से मनाई गई थी। इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए परिवार, दोस्त और आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। अब बेटी के जन्म के बाद एक बार फिर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सीमा और सचिन ने अब तक अपनी बेटी के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संकेत दिए हैं कि यह नाम हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से जुड़ा हो सकता है। आने वाले दिनों में सोशल मीडिया और लोगों के सुझावों के आधार पर बच्ची का नाम फाइनल किया जाएगा। सीमा के वकील ने इस मौके को धन लक्ष्मी के आगमन (Seema Haider) की संज्ञा दी और कहा कि बेटी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, जो घर में समृद्धि लाती है। सचिन और सीमा के परिवार वाले भी इस पल को आशीर्वाद मान रहे हैं।

Uncategorised

There Is No Theft Here : यहां नहीं होती चोरी…! BMW की बोनट पर लड़की छोड़ गई सोने के गहने…किसी ने छुआ तक नहीं…देखें Video…

नई दिल्ली, 18 मार्च। There Is No Theft Here : चोरी की घटनाएं इतनी आम है कि आए दिन देश-दुनिया में हर रोज चोरी के लाखों रिपोर्ट दर्ज होते हैं। अधिकतर लोगों का मन इतना मैला हो चुका है कि लोग महंगे समान देखते ही उसे चुराने के बारे में सोचने लगते हैं। ऐसे लोगों की नजरों के सामने अगर सोना-चांदी के जेवर दिख जाए फिर तो उन्हें चुराने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन ऐसा हर देश में संभव नहीं है, कुछ देशों में चोरी को लेकर इतने सख्त कानून हैं कि इंसान चोरी करने का ख्याल अपने मन में ला भी नहीं सकता। ऐसे देशों में खाड़ी के देश सबसे अव्वल हैं। इन देशों में चोरी को लेकर बेहद ही सख्त कानून हैं। इन खाड़ी देशों में से ही एक देश है UAE, जहां चोरी करने पर आरोपी को कड़ी सजा दी जाती है, इसलिए खाड़ी के कुछ देश दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाते (There Is No Theft Here) हैं और उनमें UAE का नाम भी शुमार है। आखिर दुबई कितना सुरक्षित है? UAE देश कितना सुरक्षित हैं, इसकी जांच करने के लिए एक लड़की ने एक प्रयोग किया। जहां उसने UAE के सबसे बड़े शहर दुबई में अपने सोने के जेवर एक BMW गाड़ी पर बाहर ही छोड़ दिए। सिर्फ यह देखने के लिए कि दुबई में इन गहनों को कोई चुराता है भी या नहीं। लड़की तब हैरान रह जाती (There Is No Theft Here)है, जब वह देखती है कि आधे घंटे तक उसके सोने के गहने-जेवरात वैसे ही BMW गाड़ी पर खुले में पड़े रहे और उन्हें किसी ने छुआ तक नहीं। दुबई में जो कुछ भी लड़की ने देखा वह देख हैरान रह गई  वीडियो में एक लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “आइए देखते हैं कि आखिर दुबई कितना सुरक्षित है?” इसके बाद वह अपने गले में पड़े सोने के नेकलेस के साथ-साथ अपनी सोने की अंगूठी भी रख देती है और लड़की वहां से बगल के एक ज्वैलरी शॉप में चली जाती है। अब लड़की यहां से BMW गाड़ी पर रखे सोने के जेवर को लेकर लोगों के नजरिए को ध्यान से देखती है। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद लड़की बोलती (There Is No Theft Here)है कि, “आधे घंटे से इन सोने के गहनों को किसी ने छुआ तक नहीं। लोग वहां से सोने के गहनों को ऐसे नजरंदाज करके वहां से निकल रहे हैं, जैसे उन्हें इस चीज से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।”

Uncategorised

Dulha-Dulhan Viral Video : दुल्हा स्टेज पर था फुल एटीट्यूड में…! तभी दुल्हन के साथ किया कुछ ऐसा उसे देख आप भी होंगे हैरान…देखें Video…

नई दिल्ली, 18 मार्च। Dulha-Dulhan Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसे कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह तमाम तरह के वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं वीडियो में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल वीडियो को देखा ही होगा। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा?        अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा और दुल्हन एक दूल्हे को वरमाला पहना रहे हैं। दुल्हन बहुत अच्छे से दूल्हे को माला पहनाती (Dulha-Dulhan Viral Video)है लेकिन दूल्हा एक एटीट्यूड के साथ दुल्हन को माला पहनाता है। इसके बाद वो सोफे पर बैठ जाता है और एक पैर को दूसरे पैर पर चढ़ा देता है। कुछ देर बाद उसी एटीट्यूड के साथ उठता है। दुल्हन जब उसके पैर छूती है तो आशीर्वाद देने की जगह हाथ बांध लेता है। इसके बाद फिर से वो उसी एटीट्यूड के साथ सोफे पर बैठ जाता है। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ItsAashu_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई तो फुल एटीट्यूड दिखा रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Dulha-Dulhan Viral Video)है। वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘कार बोलकर बाइक दे दिया होगा शायद।’

Uncategorised

Court Sentenced 20 Students To Death : अदालत ने 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा…अपने ही एक साथी के संग किया था गंभीर अपराध…

ढाका, 18 मार्च। Court Sentenced 20 Students To Death : बांग्लादेश के उच्च न्यायालय ने रविवार को गंभीर अपराध के एक मामले में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के 20 छात्रों को मौत की सजा सुनाई है। छात्रों की ओर से निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। मगर हाईकोर्ट ने इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के 20 छात्रों को मृत्युदंड देने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। निचली अदालत आरोपी छात्रों को यह सजा 2019 में कथित राजनीतिक संबद्धता के कारण दूसरे वर्ष के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सुनाई थी। अदालत के अधिकारियों ने बताया कि न्यायमूर्ति ए.के.एम.असदुज्जमां और न्यायमूर्ति सैयद इनायत हुसैन की पीठ ने मृत्युदंड की सजा (Court Sentenced 20 Students To Death)की अनिवार्य पुष्टि और निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दोषियों की अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए एक साथ फैसला सुनाया। अधिकारियों के मुताबिक सभी दोषी बांग्लादेश इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीयूईटी) के छात्र थे तथा अब भंग की जा चुकी बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) से जुड़े थे। बीसीएल अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की छात्र शाखा थी। इस मामले में थे आरोपी आरोपियों ने सात अक्टूबर 2019 को बीयूईटी के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र अबरार फहद की सरकार की आलोचना करने वाली एक फेसबुक पोस्ट के कारण हत्या कर दी थी। अधिकारियों के मुताबिक अगली सुबह फहद की क्षत-विक्षत लाश उसके विश्वविद्यालय छात्रावास कक्ष में मिली। बाद में जांच में पता चला कि उसे 25 साथी छात्रों ने क्रिकेट बैट और अन्य कुंद वस्तुओं से लगभग छह घंटे तक पीटा था। फहाद की हत्या के बाद बीयूईटी और बीसीएल दोनों ने इन आरोपी छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया (Court Sentenced 20 Students To Death)था। ढाका की एक अदालत ने आठ दिसंबर 2021 को 20 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। उस समय अवामी लीग सत्ता में थी। 5 छात्रों को आजीवन कारावास अटॉर्नी जनरल एम.असदुज्जमान ने बताया कि 20 छात्रों की मौत की सजा बरकरार रखने के अलावा, ‘‘अदालत ने अन्य पांच दोषियों की आजीवन कारावास की सजा भी बरकरार रखी।’’ उन्होंने बताया कि ये भी बीयूईटी के छात्र थे। फहद के पिता ने उच्च न्यायालय के फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उच्च न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं। लेकिन इसपर शीघ्र अमल किया जाना चाहिए।’’

PM Modi Letter to Sunita Williams: PM Modi wrote a letter to Sunita Williams addressing her as 'daughter'...see what he wrote in the letter
Uncategorised

PM Modi Letter to Sunita Williams : PM Modi Letter to Sunita Williams : सुनीता विलियम्स को ‘बेटी’ संबोधित कर PM मोदी ने लिखा पत्र…यहां देखिये Letter

नई दिल्ली, 18 मार्च। PM Modi Letter to Sunita Williams : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है। उन्होंने आज सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए उड़ान भरी। उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार सुबह 3.27 बजे लैंड करेगा। पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनीता विलियम्स को लिखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी शेयर की है। प्रख्यात अंतरिक्षयात्री के जरिए चिट्ठी पहुंचाई पीएम मोदी ने एक मार्च को यह चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया। प्रधानमंत्री ने यह खत प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैमिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजा था। सुनीता विलियम्स के नाम इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा है कि मैं भारत के लोगों की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो से हुई। उनसे बातचीत के दौरान आपका जिक्र हुआ और हमने इस पर चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर गर्व है। इस बातचीत के बाद मैं खुद को आपको यह पत्र लिखने से रोक नहीं पाया। जब अमेरिकी दौरों के दौरान मेरी राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकातें हुईं तो मैंने आपका कुशलक्षेम उनसे पूछा था। दुनिया कर रही है सुरक्षित वापसी का इंतजार केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र ने इस चिट्ठी को शेयर करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है। अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजे गए पीएम मोदी के इस खत में 1.4 अरब भारतीयों का गर्व झलकता है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक कार्यक्रममें मैसिमिनो से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उनका और भारतीयों का यह पत्र सुनीता विलियम्स तक पहुंचे। पीएम मोदी ने इस खत में सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत की बेटी बताया जबकि सुनीता ने इस पर पीएम मोदी और भारत का आभार जताया।

CG Chamber: What question did the life member of Chhattisgarh Chamber ask the election officer...? Listen to the video here
Uncategorised

CG Chamber : छत्तीसगढ़ चेंबर का आजीवन सदस्य चुनाव अधिकारी से किया क्या सवाल…? यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 18 मार्च। CG Chamber : चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आजीवन सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने चेम्बर के मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली को ज्ञापन देकर मतदाता सूची के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि चेम्बर चुनाव में संशोधन लागू नहीं किया गया है, इसलिए पुरानी मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान संविधान को सक्षम सरकारी विभाग/न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है और पुराना संविधान लागू कर दिया गया है। लिहाजा अब चैम्बर के चुनाव पुराने संविधान के आधार पर ही सम्पन्न होंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी सदस्यों को पत्राचार या अन्य आधिकारिक माध्यम से नहीं दी गई, जिससे सदस्यों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा पिछले संविधान के अनुसार मतदाता सूची को फिर से संशोधित और प्रकाशित करना आवश्यक था, लेकिन संशोधित मतदाता सूची अब तक जारी नहीं की गई है। संशोधित मतदाता सूची के बिना निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, खुद इस चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में भाग लेना चाहता हूं, इसलिए मेरे लिए यह आवश्यक है कि चुनाव से पहले एक स्पष्ट और अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित की जाए। अगर मतदाता सूची प्रकाशित नहीं होती है, तो इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध (CG Chamber) में स्पष्ट दिशा-निर्देश एवं निर्णय प्रदान करें, ताकि सभी सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में समुचित जानकारी मिल सके।

Uncategorised

Mysterious Death Foreign Woman : होटल में उज्बेकिस्तान की महिला की रहस्यमयी मौत…कई लोगों का था आना-जाना…बड़े रैकेट में थी शामिल…?

लखनऊ, 18 मार्च। Mysterious Death Foreign Woman : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके के एक होटल के कमरे में विदेशी महिला की रहस्यमयी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, उज्बेकिस्तान की महिला का शव एक होटल के कमरे से बरामद हुआ और अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत हत्या, आत्महत्या या किसी और कारण से हुई है। सतनाम के साथ दिल्ली से लखनऊ आई पुलिस के अनुसार, उज़्बेकिस्तान की नागरिक 43 वर्षीय एगंबरडीवा ज़ेबो 2 मार्च को दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ लखनऊ आई थी और विजयंतखंड स्थित एक होटल में ठहरी थी। 5 मार्च को सतनाम अचानक गायब हो गया और इसके बाद महिला अकेले ही होटल में रह रही (Mysterious Death Foreign Woman) थी। होटल स्टाफ ने 9 मार्च को कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिली। संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था शव इसके बाद, होटल कर्मचारियों ने मास्टर की से दरवाजा खोला। इस दौरान महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। होटल की ओर से तुरंत ही आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल की गई और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 5 मार्च से होटल में अकेली थी महिला प्रारंभिक जांच से यह सामने आया कि महिला के साथ सतनाम नामक व्यक्ति 2 मार्च को होटल में रुका था। इसके बाद 5 मार्च को सतनाम वापस लौट गया और महिला अकेले ही होटल में रह रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (Mysterious Death Foreign Woman)है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Chief Minister Vishnudev Sai handed over the roadmap for the development of Bastar to the Prime Minister
Uncategorised

Chief Minister विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप

रायपुर, 18 मार्च। Chief Minister : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री साय ने बस्तर विकास का मास्टर प्लान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। छत्तीसगढ़ में नई औद्योगिक नीति से बढ़ा निवेश मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंची है, जिससे जनता का विश्वास सरकार की योजनाओं में और मजबूत हुआ है। सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मुलाकात में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। मुख्यमंत्री ने बैठक में बस्तर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि बस्तर के महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लघु वनोपज, जैविक कृषि, हथकरघा, बांस उद्योग और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित कर महिलाओं को न केवल आजीविका के साधन मिल रहे हैं, बल्कि वे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही हैं। इसके अलावा, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के माध्यम से बस्तर की महिलाओं को उत्पादन और विपणन से जोड़ने की पहल की जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें। बड़े विकास कार्यों का होगा शुभारंभ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।