Spread the love

बलरामपुर, 15 मई| Balrampur Road Accident : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अर्टिगा कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई| इस हादसे में आठ अन्य घायल भी हुए हैं| ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. पूरी गाड़ी पिचक गई थी|

मामले में बलरामपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे| तभी बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि में बलरामपुर के चकवा गांव के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी| ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो (Balrampur Road Accident)गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए| घायल लोगों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है|

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए|

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त (Balrampur Road Accident)किया| मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है| उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है|”

मृतकों में 12 वर्षीय आदित्यराज, शिव कुमार (23), फूल बाबू (36), विजय गौतम (40) सहित 5 लोग शामिल हैं| जबकि, घायलों में सीताराम, विकास गौतम, विनय कुमार, किशोर कुमार, गोपाल, विकास, विनोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया (Balrampur Road Accident)है| ये लोग भूलुहिया गांव से बारात में गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ है|