रायपुर, 26 जुलाई। Heavy Rain : मध्य प्रदेश के अधितकतर जिलों में हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें लगाई गई हैं। कटनी, दमोह, सतना, ओरछा, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया और मंडला समेत ग्वालियर चंबल में भारी बारिश जारी है।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाली डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। कटनी में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। अब मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बड़वानी, बैतूल, सतना, श्योपुर, खंडवा, होशंगाबाद, धार, रीवा, कटनी समेत 20 जिलों रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ट्रेन को दिखाना पड़ा रास्ता
कटनी-जबलपुर रेलखंड पर स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में बारिश के चलते जल भराव होने से पटरिया पानी में डूब गईं हैं। जिससे रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। रेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए प्वाइंट्स मेन और रेलकर्मियों को मौके पर तैनात किया है। प्वाइंस मेन पानी से भरे रेल ट्रैक के बीच चलकर ट्रेन को रास्ता दिखाते नजर आ रहे हैं।
स्लीमनाबाद और बंदी स्टेशन के बीच ट्रैक पर जलभराव का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्वाइंस मेन ट्रेन को रास्ता दिखा रहे हैं। अब ये वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है।
अगले 2 दिनों तक तेज बारिश
प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 27 और 28 जुलाई को ज्यादातर जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसका असर 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। वहीं, तेज बारिश की वजह से नदी, डैम और तालाबों में भी पानी बढ़ने लगा है। पूरे प्रदेश में फिलहाल रेनफॉल एक्टिविटी जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश के 5 बड़े शहरों में मानसून के हाल की बात करें (Heavy Rain) तो भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं, जबलपुर और उज्जैन में कम बारिश हुई है।