Naxalism will be eradicated from the country by March 2026... Naxalites should give up their weapons, we will take care of their development... Home Minister Amit Shah said in PCMarch 2026
Spread the love

रायपुर, 24 अगस्त। March 2026 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। शनिवार को रायपुर में उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि नक्सल हमलों में कमी आई है। विकास को लेकर लोगों में विश्वास है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और काफी हद तक महाराष्ट्र नक्सल समस्या से मुक्त हो चुके हैं। नक्सल हमलों में 54 प्रतिशत की कमी आई है। गृह मंत्री ने कहा, ‘वामपंथी उग्रवाद को खत्म करेंगे। मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।’

नक्सलवाद की समस्या पर की बैठक

गृह मंत्री ने शनिवार को रायपुर में नक्सलवाद की समस्या पर बैठक की। इसमें विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मेरा छत्तीसगढ़ का प्रवास पुरानी नक्सलवाद की समस्या और नक्सलवादी क्षेत्र में, नक्सल प्रभावित जिलों में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वय और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स की प्रगति और प्रगति के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के हितों को लेकर था।’

अमित शाह ने कहा, ‘आज की मीटिंग में छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए सभी राज्यों के डीजी और चीफ सेक्रेटरी भी बुलाए गए थे। क्योंकि जब हम छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को एड्रेस करते हैं तब पड़ोसी राज्यों का भी इकोसिस्टम मजबूत होना जरूरी है।अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद पर मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए।’

‘चार दशक में मारे गए 17 हजार लोग’

गृह मंत्री ने कहा कि बैठक में हम इस बात पर सहमत हुए कि वामपंथी उग्रवाद इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पिछले चार दशक में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब-करीब 17000 लोगों की जान चली गई।

उन्होंने कहा, ‘जब से देश में पीएम मोदी की सरकार बनी है, इस समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया। आज भारत सरकार बस्तर से बीजापुर, दंतेवाड़ा से लेकर धमतरी तक पूरे क्षेत्र के विकास और वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध है।’

नक्सल समस्या से मुक्त हुए ये राज्य

अमित शाह ने कहा, ‘2022 में एक साल ऐसा आया जब चार दशक (March 2026) में पहली बार मृत्यु की संख्या 100 से नीचे गई। 2014 से 2024 तक सबसे कम वामपंथी उग्रवाद की घटनाएं दर्ज की गईं। टॉप-14 नक्सली लीडर्स को न्यूट्रलाइज किया गया है। इसके अलावा वामपंथी उग्रवाद की जगह हमने लोगों में विकास का विश्वास पैदा किया है। कई राज्य 2019 से 2024 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तमगे से मुक्त हुए हैं।’

You missed