Spread the love

आंध्रप्रदेश, 23 अप्रैल। Student Beaten Lady Teacher : मोबाइल को लेकर लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है कि लोग इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। बच्चों में भी मोबाइल का एडिक्शन इतना ज्यादा होता है कि वे ज्यादा देर तक मोबाइल से अलग नहीं रह पाते।

मोबाइल के लिए दीवानगी का एक ऐसा शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान (Student Beaten Lady Teacher)है। एक छात्रा ने मोबाइल छीने जाने से नाराज होकर शिक्षिका की चप्पल से पिटाई की है|

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना सोमवार को कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रघु इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई। विजयनगरम कॉलेज में छात्रा ने शिक्षिका को उसका फोन छीनने पर उसे गाली दी और चप्पल से मारा। छात्रा की हरकतों के कारण दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई|

शिक्षिका पर चप्पल से हमला

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षिका और छात्रा के बीच स्थिति तब और बिगड़ गई जब छात्रा ने अपना चप्पल उतारा और शिक्षिका को धमकाते हुए कहा, “क्या आप मेरा फोन वापस (Student Beaten Lady Teacher)देंगी या मैं आपको चप्पल से मारूँ?” जब शिक्षिका ने डिवाइस वापस करने से इनकार कर दिया, तो गुस्साई छात्रा ने चप्पल से उन पर हमला किया। छात्रा की हरकतों के कारण दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

फोन की कीमत 12,000 रुपये- छात्रा

जल्द ही एक महिला और एक पुरुष ने बीच-बचाव किया और छात्र और शिक्षक को अलग करने की कोशिश की, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता (Student Beaten Lady Teacher)है। छात्रा दावा कर रही है कि उसके फोन की कीमत 12,000 रुपये है और उसने शिक्षक को गालियां देनी शुरू कर दीं।