Support Price : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ी अपडेट…! अब 3100 रुपये की जगह 3217 रुपये में होगी खरीदी…यहां सुनिए CM ने क्या कहा…?

Spread the love

रायपुर, 15 अक्टूबर। Support Price : छत्तीसगढ़ में धान को लेकर फिर से सियासत तेज हो गई है। किसान संगठनों ने धान खरीदी को लेकर नई मांग की है। किसानों की मांग का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। प्रदेश की राजनीति में किसान एक प्रमुख मुद्दा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों को साधने की कोशिश में रहती हैं। यही कारण है कि अब धान खरीदी के समय एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। राज्य में धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये है किसान संगठन चाहते हैं कि इस बार धान की खरीदी 3217 रुपये में की जाए। किसान संगठनों की इस मांग का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

क्यों मांग कर रहे हैं किसान संगठन

दरअसल, छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने एक एकड़ में 21 क्विटंल और 3100 रुपये में धान खरीदी का वादा किया था। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों की धान 3100 रुपये में खरीदी गई थी। उस समय केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2203 रुपये तय किया था। लेकिन छत्तीसगढ़ के किसानों की धान 3100 में खरीदी गई। किसानों को 897 रुपये ज्यादा मिले थे।

इस बार केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये की वृद्धि की है। ऐसे में किसान संगठन चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में 3100 के समर्थन मूल्य में 117 रुपये और जोड़ा जाए। इस तरह से धान 3217 रुपये के समर्थन मूल्य में खरीदे। इसके लिए प्रदेश के किसान, सरकार की नई धान खरीदी नीति का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस की मांग 1 नवंबर से हो धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में इस सीजन में धान की खरीदी कब से होगी इसे लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि धान की खरीदी इस बार भी 1 नवंबर से होनी चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में इस बार अच्छी बारिश हुई है ऐसे में धान की खरीदी निर्धारित समय पर होनी चाहिए।

पिछले साल का टूटेगा रिकॉर्ड : CM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धान खरीदी (Support Price) को लेकर कहा था- “धान खरीदी के लिए हमने कमेटी बनाई है, कमेटी की रिपोर्ट का आना बाकी है। हम समय पर सबका धान खरीद लेंगे, इस साल बारिश भी अच्छी हुई है, हमें लगता है कि पिछले साल की धान खरीदी का रिकॉर्ड इस साल टूट जाएगा।”