Spread the love

गोरखपुर, 16 मई| Transgender Assault India : उत्तर प्रदेश गोरखपुर के झंगहा इलाके में मंगलवार सुबह एक किन्नर पर हमले के बाद तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली चौराहे पर मंगलवार सुबह सीमा नाम की किन्नर पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गंभीर हालत देखते हुए दूसरे अस्तपाल में किया गया रेफर

इसके बाद उसे ब्रह्मपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला सोमवार रात को तिलक समारोह के दौरान हुए विवाद से जुड़ा (Transgender Assault India)है जहां कुछ युवकों ने किन्नरों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

किन्रर समाज के लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की

हालांकि, स्थानीय लोगों ने रात में स्थिति को शांत कर दिया था लेकिन मंगलवार को सीमा नामक किन्नर पर हमला किया गया। अपने साथी पर हुए हमले की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग नई बाजार पुलिस चौकी पर एकत्र हो गए और त्वरित कार्रवाई की मांग करने (Transgender Assault India)लगे।

दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जंगल रसूलपुर गांव के रहने वाले दीपक राजभर और आकाश साहनी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।