झुंझुनूं, 16 मई| Woman Teacher Suicide : राजस्थान के झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। राजकीय सेठ रघुनाथ पोद्दार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका अर्चना जांगिड़ ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई है।
ट्रेन की चपेट में आने से उछलकर दूर जा गिरी, मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक बंद होने के चलते एक बस फाटक पर रुकी हुई थी। उसी बस में बैठी अर्चना जांगिड़ अचानक नीचे उतरीं और तेजी से रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ीं। वहां पहुंचकर उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के सामने से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा (Woman Teacher Suicide)दी। यह सब इतना अचानक हुआ कि पास में खड़ा एक युवक उन्हें बचाने के लिए दौड़ा भी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से अर्चना उछलकर दूर जा गिरीं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। बाद में मृतका के परिजनों को सूचित किया गया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज-
मिलनसार और जिम्मेदार शिक्षिका थी अर्चना
मृतका अर्चना जांगिड़ झुंझुनूं जिले के साह मार्केट स्थित जांगिड़ गेस्ट हाउस की निवासी थी। उन्होंने 5 जनवरी 2013 को अजाड़ी कलां के बालिका विद्यालय में शिक्षिका के रूप में अपना कार्यभार संभाला था। इसके बाद 11 जनवरी 2021 को उनका स्थानांतरण राजकीय सेठ रघुनाथ पोद्दार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जहां वे गणित विषय पढ़ाती थी।
विद्यालय स्टाफ और स्थानीय लोगों के अनुसार, अर्चना जांगिड़ एक मिलनसार, कर्मठ और जिम्मेदार शिक्षिका (Woman Teacher Suicide)थी। उनके इस कदम से पूरा शिक्षण समुदाय, छात्र और उनके परिवारजन स्तब्ध हैं।
परिवार में मचा कोहराम
अर्चना अपने पीछे पति संदीप जांगिड़, 4 साल के बेटे गर्वित और 12 साल के बेटे विदित को छोड़ गई हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।