CG VIDHANSABHA LIVE: Live telecast of assembly...watchCG VIDHANSABHA LIVE
Spread the love

रायपुर, 12 फरवरी। CG VIDHANSABHA LIVE : आज बजट सत्र का छठवां दिन है। आज प्रश्नोत्तरी में मंत्री अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया। मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी ने दिया उत्तर। वित्तीय वर्ष 2024-25 आय व्यय पर चर्चा होगी।

आज विधानसभा सत्र का छठवां दिन है। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ लोकायोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा। वहीं ध्यान आकर्षण के अलावा 2024– 25 के आय– व्यय पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा कृषि मंत्री रामविचार नेताम सदन में सवालों का सामना कर रहे है।

आज विधानसभा सत्र का छठवां दिन है। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ लोकायोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा। वहीं ध्यान आकर्षण के अलावा 2024– 25 के आय– व्यय पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा कृषि मंत्री रामविचार नेताम सदन में सवालों का सामना कर रहे है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा। उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2022–23 पटल पर रखा। मंत्री दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का 19 वां वार्षिक प्रतिवेदन एवं हिसाब पत्रक वित्तीय वर्ष 2020-21 पटल पर रखा। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी दुग्ध महासंघ का अंकेक्षण प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2022– 23 पटल पर रखा। जिसके बाद विधायक राजेश मूणत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी तथा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम दिए जाने की ओर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षण किया। विधायक लखेश्वर बघेल नारायनपुर जिले एक आदिवासी किसान द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज को नहीं अदा कर पाने के कारण आत्महत्या किए जाने की ओर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। वित्तीय वर्ष 2024–25 के आय व्यय पर चर्चा होगी। मंत्री ओपी चौधरी व रामविचार नेताम सवालों का जवाब दिया।

मंत्री ओपी चौधरी से शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन की सुविधा का विवरण, पंडरी स्थित आरडीए की जमीन का विक्रय व माल बनने की जानकारी, बालको कोरबा द्वारा फ्लाई एस की निकासी के संबंध में, प्रदेश में अवैध कालोनियों व कब्जा के प्राप्त प्रकरण, अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा की जानकारी, पंजीयन विभाग द्वारा लगाए जाने वाले उपकर, जमीन पंजीयन कार्यालयों में दस्तावेजों के रख रखाव के खर्च, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले कर्ज व उस पर भुगतान किए जाने वाले ब्याज राशि, भूखंडों के पंजीयन से प्राप्त राशि, प्रदूषण हटाने के उपाय, रजिस्ट्री में अनियमितता बरतने वालो पर कार्यवाही की जानकारी पूछी गई है।

मंत्री रामविचार नेताम से धान बोनस के वितरण, प्रयास आवासीय विद्यालयों की संख्या व वहां के विद्यार्थियों के चयन की जानकारी, कृषि विभाग में भंडार क्रय नियमों का उलंघन कर खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त, गौठान समितियों के देय राशि की जानकारी, प्रदेश में खाद बीज की स्थिति पर प्रश्न पूछे गए हैं।