List of Hospitals: Relief to Chhattisgarh government... Free treatment will be available in these hospitals... See the list hereList of Hospitals
Spread the love

बीजापुर, 15 मई। Naxal Violence : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक ही रात में कांग्रेस कार्यकर्ता, शिक्षादूत और रसोइया सहित 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। ये वारदात पामेड़ और उसुर थाना क्षेत्रों के मारूडबाका, मीनागट्टा और कंचाल गांवों में हुईं, जहां लंबे समय से नक्सली गतिविधियां सक्रिय हैं।

दो रसोइयों की निर्मम हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को मारूडबाका में निशाना बनाया गया। वहीं, मीनागट्टा गांव में शिक्षादूत अशोक मुचाकी और मुचाकी रमेश की हत्या की गई। कंचाल गांव में स्कूल में कार्यरत रसोइया मडकम हड़मा और करतम कोसा को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

दहशत में सरकारी कर्मचारी

शिक्षादूत और रसोइयों की हत्या के बाद शिक्षा और मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े कर्मचारियों में भय का माहौल है। ग्रामीण इलाकों में काम कर रहे शिक्षक और कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

परिजन नक्सली धमकियों से सहमे
नागा भंडारी की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। माना जा रहा है कि नक्सलियों की धमकियों के कारण वे खामोश रहे, जिससे यह घटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

प्रशासन अलर्ट

घटनाओं के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी (Naxal Violence) कर रहे हैं।